Connect with us

featured

जमुना राम पीजी कॉलेज में प्रतिभाओं का सम्मान, दीक्षांत समारोह में सबसे अधिक गोल्ड मेडल किया हासिल

Published

on

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के सप्तम दीक्षांत समारोह का आयोजन 07 अक्टूबर 2025 को किया गया, जिसमें श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चितबड़ागांव के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक गोल्ड मेडल प्राप्त किए।

महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के करकमलों द्वारा विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर एम.एड. की छात्रा कोमल कुमारी ने गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि टॉप टेन में आशुतोष कुमार, शुभम तिवारी, पूजा सिंह, सुष्मिता कुमारी, कुमारी रेखा शामिल रहीं।

इसी प्रकार बी.एड. वर्ग में नाज़नीन बानो ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं एम.ए. (गृह विज्ञान – आहार एवं पोषण) वर्ग में कुमारी कशक परवीन ने गोल्ड मेडल जीता और पूजा सिंह, सुधा यादव, स्नेहलता सिंह, ज्योति यादव टॉप टेन में रहीं।
गृह विज्ञान (मानव विकास) वर्ग में कुमारी अंशिका यादव को गोल्ड मेडल मिला, जबकि बी.ए. वर्ग से एकता पांडेय, शिवानी गुप्ता, रिया गुप्ता टॉप टेन में शामिल रहीं।

इन सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के सम्मान में महाविद्यालय प्रबंध समिति द्वारा 13 अक्टूबर 2025 को “प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक प्रबंधक प्रो. धर्मात्मा नंद और प्रबंध निदेशक ई. तुषार नंद ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।

सरस्वती वंदना व स्वागत गीत बी.ए. की छात्रा वैष्णवी मिश्रा ने प्रस्तुत किया। इसके बाद महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगणों ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
संस्थापक प्रबंधक, प्रबंध निदेशक एवं प्राचार्य ने छात्रों को मेडल एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अंगद प्रसाद गुप्त ने की, जबकि संचालन श्री बृजेश गुप्ता एवं श्रीमती आरती पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

featured

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में बाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी उत्सव

Published

on

चितबड़ागांव (बलिया)। जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागांव में आज बाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने विज्ञान से जुड़े विविध प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए, जिनमें फोटोसिंथेसिस, किडनी फंक्शन, सोलर सिस्टम और वाटर साइकिल प्रमुख रहे।

मुख्य अतिथि, सोहाव ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व ए.आर.पी श्री अमरीश तिवारी जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से किया।

समापन पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और प्रबंध निदेशक श्री तुषार नंद ने बच्चों की रचनात्मकता और प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर प्रबंध निदेशिका सौम्या जी, सीनियर कोऑर्डिनेटर अरविंद चौबे, प्राइमरी इंचार्ज नीतू मिश्रा और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन आनंद मिश्रा ने किया।

Continue Reading

featured

बलिया में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित

Published

on

फेफना (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। होलीपथ कान्वेंट स्कूल, सिंहपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुभान अंसारी, अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान थाना अध्यक्ष फेफना विश्वदीप सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को 1 जुलाई 2024 से लागू हुए तीन नए कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita – BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita – BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Bharatiya Sakshya Adhiniyam – BSA) — के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन नए कानूनों का उद्देश्य न्याय प्रणाली को अधिक लोकहितकारी, समयबद्ध और पारदर्शी बनाना है। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने परिवारों और समाज में भी इस संबंध में लोगों को जागरूक करें।

Continue Reading

featured

बलिया – छठ पर्व पर सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह की सौगात, घाटों तक जगमग हुआ रास्ता !

Published

on

बलिया। छठ महापर्व के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने क्षेत्रवासियों को रोशनी की सौगात दी। उन्होंने सीयर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में छठ घाटों तक जाने वाले प्रमुख मार्गों और पूजा स्थलों पर हाईमास्ट लाइटें लगवाकर व्यवस्था को नया रूप दिया।

जानकारी के अनुसार ससना बहादुरपुर, मोहम्मदपुर, फरसाटार और चैनपुर गुलौरा ग्राम पंचायतों में छठ घाट स्थल तक पहुंचने वाले मुख्य रास्तों तथा पूजन स्थलों पर हाईमास्ट लाइटें स्थापित की गई हैं। लाइटें लगने के बाद रात्रिकालीन पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को पहले से कहीं अधिक सुविधा मिली है, जिससे लोगों ने राहत और खुशी दोनों का इज़हार किया।

ग्रामवासियों ने इस सराहनीय पहल के लिए ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह का आभार जताते हुए कहा कि “अब घाट तक का रास्ता न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि पहले से कहीं अधिक जगमगाता भी है।”

गौरतलब है कि ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह अपने जनहितकारी और विकासोन्मुख कार्यों के लिए क्षेत्र में व्यापक रूप से चर्चित हैं। हाल ही में उनके नेतृत्व में सीयर ब्लॉक को विकास कार्यों के आधार पर जनपद का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक घोषित किया गया, जो उनके कार्यकुशल नेतृत्व का प्रमाण है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!