बलिया
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक के खिलाफ छात्रों ने किया प्रर्दशन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा लगातार विवादों में बनी हुई है। अभ्यर्थी लगातार आरोप लगा रहे हैं कि भर्ती का पेपर आउट हो गया था, इसलिए इस परीक्षा को दोबारा आयोजित कराया जाए। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर पेपर लीक के कई वीडियो और स्क्रीनशॉट वायरल हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। सरकार की कार्यप्रणाली से आहत होकर छात्र जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी बीच समाजवादी छात्र सभा बलिया के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के खिलाफ़ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। छात्र सभा बलिया के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भ्रष्ट सरकार पेपर लीक कर गरीब छात्रों को भर्ती करने से वंचित करना चाहती हैं। यह कही न कही सरकार की विफलता और उसके भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है। पूरे प्रदेश में समाजवादी छात्र सभा आज एकजुट होकर छात्रों के साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ है एवं उनके आवाज़ को बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वही प्रदेश सचिव आजाद आलम और राघवेंद्र गोलू ने कहा कि यह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है, सरकार को जल्द पेपर निरस्त कर पुनः परीक्षा कराया जाना चाहिए। छात्रों ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन सौपने में छात्र नेता साजीद कमाल, जिला महासचिव अखिलेश यादव, मन्नू कुमार, मुलायम खान, प्रभात मौर्या, पिंटू मौर्या, अजय शुक्ला, दिग्विजय पासवान,अमित उपाध्याय, मुकेश, दीपक गुप्ता व समाजवादी छात्र सभा के सभी साथी मौजूद रहे।
बलिया
बलिया के ददरी मेले से मारपीट का वीडियो वायरल, झूले को लेकर हुई 2 पक्षों में लड़ाई
बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में इस बार विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। इस कारण हर दिन बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंच रहे हैं। इसी बीच मेले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चरखी झूले को लेकर कुछ लोगों में मारपीट होती दिख रही है। बताया जा रहा है कि झूले को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे धीरे मारपीट में बदल गई।
इस मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद मेले में लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।
इस घटना के बाद अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
बता दें कि बलिया का ऐतिहासिक ददरी मेला, जो कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होता है, इन दिनों युवाओं और बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सर्कस, झूले और अन्य मनोरंजन साधनों के कारण मेले में रौनक दिनों-दिन बढ़ रही है। इस बार मेला नगर पालिका परिषद बलिया के साथ जिला प्रशासन की विशेष देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर लगातार भ्रमण कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन कुमार मेले के प्रभारी हैं। इसके अलावा वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया और आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण भी मेले पर नज़र रखे हुए हैं।
बलिया
बलिया की 19 साल की अंजलि की संदिग्ध मौत, दोस्त के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी
गौतमबुद्ध नगर जिले में सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत हो गई। युवती बलिया की निवासी थी और देवला में अपने दोस्त के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि देवला गांव में संतोष नाम का युवक बलिया की रहने वाली 19 वर्षीय अंजलि के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। सोमवार को अंजलि का शव उसके कमरे में मिला जबकि संतोष फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि संतोष एक कंपनी में काम करता था, जबकि अंजलि एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई करती थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंजलि के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।
पुलिस को अभी परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बलिया
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सोनवानी निवासी 45 वर्षीय रंजन राम अपने घर में अकेले रहता था। किसी से मिलना-जुलना कम ही रखता था। लोगों का कहना है कि रंजन पिछले 2-3 दिन से बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों ने किसी अनहोनी की आशंका पर घरवालों को सूचना दी।
घरवालों ने कहा कि छत के रास्ते जाकर देखिए। कुछ पड़ोसी युवक छत के रास्ते घर में घुसे तो रंजन चौकी पर मृत पड़ा था। इसकी सूचना हल्दी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे बैरिया सीओ उस्मान समेत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के साथ फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में बैरिया सीओ ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
-
featured5 days ago
प्रयागराज वकील हत्याकांड: बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख पर 5 हज़ार का इनाम, पुलिस तलाश में जुटीं
-
बलिया5 days ago
बलिया डीएम ऑफिस में शव लेकर पहुंचे परिजन, अधिकारियों में मचा हड़कंप
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में कलयुगी बेटे ने मां और दादी को उतारा मौत के घाट, इलाके में हड़कंप
-
बलिया1 day ago
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
-
बलिया1 week ago
बलिया में ट्रेलर और ट्रक की जोरदार टक्कर, गैस कटर से ट्रेलर को काटकर निकाला गया चालक
-
बलिया2 days ago
बलिया में मोबाइल चार्जर से हुई दुर्घटना, युवती की मौत, सब हैरान!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक