Connect with us

featured

बलिया में जर्जर सड़क को लेकर सपा युवजन सभा ने ग्रामीणों के साथ किया प्रदर्शन

Published

on

बलिया के नगरा में किडिहरापुर नहर से 17वाँ तक जर्जर पड़ी सड़क को लेकर ग्रामीण काफी ज्यादा परेशान हैं। ऐसे में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव रवि प्रकाश ने ग्रामीणों के साथ अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि सड़कों पर राह चलना दुश्वार हो गया हैं। सड़क में बने गहरे-गहरे गड्ढों में गिरकर आए दिन बाइक सवार घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार सड़क की मरम्मत की मांग की, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। इससे लोगों में आक्रोश है।

किडिहरापुर नहर से 17वाँ तक करीब 2.5 किमी लंबी सड़क भीमपुरा को मऊ-बलिया हाईवे से जोड़ती है। आमतौर पर क़रीब 10 गांव के लोग इस सड़क को मिनी बाइपास के रूप में इस्तेमाल करते हैं। पिछले दो वर्ष पहले ग्रामीणों के विरोध के बाद थोड़ा बहुत मरम्मत का कार्य हुआ था, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण दो वर्ष में ही सड़क जर्जर हो गई।

अभिनव यादव के कहा कि देखने पर यह पता ही नहीं चलता कि इस मार्ग पर सड़क भी थी या नहीं। मार्ग में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। बजरी और पत्थर भी उखड़ चुके हैं, जो आवागमन में मुसीबत बन रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को परेशानी होती है। कई बार ई-रिक्शा पलट गए हैं। इसके बाद भी जर्जर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया।

आसपास के दुकानदार बताते हैं कि पूरे दिन धूल उड़ती रहती है। जिस वजह से दुकान पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जर्जर सड़क का पुन: निर्माण कराने की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

लोगों का कहना है कि जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो तहसील का घेराव करके बड़ा प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने इस पोस्ट के माध्यम से बेल्थरा रोड उपजिलाधिकारी नाम ज्ञापन भेजा। इस दौरान रवि प्रकाश यादव, अभिनव यादव, विपुल कुमार, शिवम सिंह,अनुज गौतम समेत कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बलिया में महिला अपने प्रेमी के साथ हुई फरार, पति विदेश में करता है नौकरी

Published

on

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति कतर में रहकर नौकरी कर रहा था और बकायदा पत्नी को खर्च के लिए पैसे भेजता था। उसने अपनी पत्नी के नाम से जमीन भी खरीदी, लेकिन जब पति के कतर से वापस आने की सूचना पत्नी को मिली तो वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

पत्नी अपने साथ सोने-चांदी के आभूषण समेत लगभग 8 लाख रुपये लेकर भाग गई। पति जब घर आया तो ये ख़बर सुनकर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। पति ने बैरिया थाने में पूरे मामले की तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक, युवक पैसे कमाने के लिए कतर गया था। घर में माता-पिता और उसकी पत्नी थी। युवक ने पिछले 2 वर्षों में पत्नी के खाते में लगभग 8 लाख रुपये भेजे थे और उसके नाम पर जमीन भी खरीदी थी। जब उसने वापस अपने देश आने की बात पत्नी को बताई तो पत्नी जेवर और बैंक से पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।

इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह का कहना है कि मेरे अवकाश पर रहने पर इस आशय का प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा इंस्पेक्टर क्राइम अशोक दत्त त्रिपाठी को दी गई थी। उनके द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।

Continue Reading

featured

कल बलिया आएंगे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे निरीक्षण

Published

on

उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक कल बलिया आने वाले हैं। इस दौरान वे चंद्रशेखर कैंसर हॉस्पिटल इब्राहिमपट्टी पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेंगे। मुख्यतौर पर आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर, ओपीडी कॉम्प्लेक्स आदि का निरीक्षण करेंगे।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट और चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वो अस्पताल में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे डुमरी-मर्यादपुर मऊ तथा 2.45 बजे पहाड़ीपुर मऊ, फिर 03.05 बजे हेलीपैड इब्राहिम पट्टी बलिया पहुंचेंगे और 03.10 बजे लामार्टिनियर कालेज ग्राउण्ड, लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Continue Reading

featured

बलिया के ददरी मेले में हुआ बॉलीवुड नाइट्स का आगाज़, आकांक्षा शर्मा ने अपने पर्फोर्मेंस से मचाई धूम

Published

on

बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में बॉलीवुड नाइट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम भारतेंदु कला मंच के तत्वाधान में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्लैबैक सिंगर आकांक्षा शर्मा ने अपनी पर्फोमेंस से धूम मचा दी।

आकांक्षा शर्मा के मंच पर आते ही भृगु बाबा के जयघोष से पांडाल गूंज उठा। उन्होंने “लग जा गले कि फिर ये कभी रात हो ना हो” और “जाने क्या बात है, नींद नहीं आती है” जैसे मशहूर गाने प्रस्तुत किए, जिनसे लोग झूम उठे। आकांक्षा शर्मा के बाद सिंगर प्रणव कान्हा ने अपनी प्रस्तुति दी।

उन्होंने “जय हो, जय हो, जय हो बागी बलिया” गाकर कार्यक्रम में जोश भर दिया। इस गाने से उन्होंने दर्शकों में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया। इस कार्यक्रम के दौरान ही दयाशंकर सिंह ने ददरी मेले का लोगो भी लांच किया, जो पहली बार डिजाइन किया गया है। यह लोगो जनपद बलिया की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को प्रदर्शित करता है, जिसमें महर्षि भृगु, बाबा बालेश्वर मंदिर, मां गंगा, सरयू का संगम और बागी बलिया के शहीदों का प्रतीक शामिल किया गया है।

परिवहन मंत्री ने ददरी मेला के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं और उपविजेताओं को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने ददरी मेले की सफलता और जनपद बलिया की सांस्कृतिक धरोहर की महत्वता को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत में, भारतेन्दु कला मंच पर नन्हे कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!