featured
बलिया सड़क हादसे में घायल छात्रों की मदद के लिए सपा नेता ने बढ़ाया हाथ!
बलिया। सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले बलिया के समाजवादी नेता और सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने फेफना में सड़क हादसे में घायल छात्रों के मदद के लिए आगे आयें हैं। इस कड़ी में अवलेश ने वाराणसी ट्रामा सेंटर में नागा जी विद्या मंदिर के घायल छात्र अनमोल के पिता को इलाज के लिए नकद आर्थिक सहायता दी।
इस बाबत अवलेश सिंह ने बताया कि ट्रामा सेंटर में घायल छात्रों के इलाज के लिए प्रशासन व शासन की तरफ से कोई मदद मुहैया नहीं कराई जा रही है। इस लिए घायल छात्रों के परिजनों को जांच व इलाज के लिए मदद की जा रही है। अवलेश ने कहा कि हम समाजवादी लोगों से जो कुछ भी बन पड़ेगा घायलों के लिए करेंगे। अवलेश सिंह ने जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार को भी इस बाबत अवगत कराया है।
अवलेश सिंह ने बताया की जिलाधिकारी ने भी आश्वासन दिया है कि इसको अपने स्तर से जो भी संभव होगा छात्रों के इलाज के लिए किया जाएगा । गौरतलब है कि 27 जुलाई की सुबह फेफना में पिकअप गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गई थी। इस हादसे में कुल 19 छात्र घायल हुए थे, जिसमें दो की मौत हो चुकी है, बाकी घायलों का इलाज बनारस ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
featured
बलिया में धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, कॉल आने पर घर से बाहर निकला था, अगली सुबह लाश मिली
बलिया के रेवती थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बदमाशों ने एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की उम्र 30 साल है। उसका नाम श्रवण उर्फ जयशंकर था, जो बैरिया थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव का रहने वाला था। वो रविवार के दिन अपने घर पर था, लेकिन किसी का फोन आने के बाद वो शाम में अपनी बाइक से निकला। इसके बाद अगली सुबह 8 बजे उसकी लाश लहुलुहान हालत में मिली। घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ था। शव को देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि श्रवण की हत्या धारदार हथियार से की गई है। जहां शव पड़ा था, उसी के बगल में झाड़ियों में मृतक की बाइक मिली।
सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे श्रीनगर के ग्राम वासियों द्वारा थाना स्थानीय को सूचना मिली कि श्रीनगर ग्राम के एक खेत के किनारे एक डेड बॉडी पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही तत्काल रेवती पुलिस मौके पर पहुंची। शव का शिनाख्त श्रवण यादव के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर जाहीरा चोट के निशान पाए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यावाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक दो भाइयों में से एक था और दो बच्चों का पिता था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। उसकी पत्नी पूजा देवी सहित परिजन बेहाल हैं। पुलिस हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लगाने में जुटी है।
featured
इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, महिला थाना की पहल पर बलिया के युवक ने थामा युवती का हाथ
featured
बलिया में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार, करोड़ों की हेरोइन बरामद
बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार शर्मा के नेतृत्व में दुबहड़ पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 700 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
बता दें कि प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक कालीशंकर तिवारी, हेड कांस्टेबल रईश अहमद, हेड कांस्टेबल दिनेश विश्वकर्मा और कांस्टेबल पकंज कुमार वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान अनिल सिंह निवासी सोनबरसा थाना बैरिया और रिपुन्जय तिवारी निवासी ग्राम गोपाल पुर थाना बैरिया की हालत संदिग्ध दिखी। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान अभियुक्त अनिल के पास से 400 ग्राम हेरोइन और अभियुक्त रिपुन्जय के पास से करीब 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जब्त की गई हेरोइन की कीमत लगभग 01 करोड़ 40 लाख रूपये है।
जानकारी के मुताबिक, अभियुक्त अनिल सिंह जनपद शाहजहांपुर में हत्या के मामले में वर्ष 2011 में जेल में निरूद्ध था, वहीं इसकी मुलाकात हेरोइन तस्करी में निरूद्ध एक अभियुक्त से हुई। जेल से जमानत पर छूटने के बाद उसी के माध्यम से अनिल सिंह राँची झारखण्ड से हेरोइन तस्करी के अपराध में लिप्त हो गया। वहीं, अभियुक्त रिपुन्जय तिवारी वर्ष 2007 में हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास का दोषी है, जो जमानत पर है। अभी यह जिला बदर भी घोषित किया जा चुका है जिसका समयावधि पूरी हो चुकी है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रधान निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक काली शंकर तिवारी, हेड कांस्टेबल रईश अहमद, हेड कांस्टेबल दिनेश विश्वकर्मा और कांस्टेबल पंकज कुमार शामिल हैं।
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में शर्मनाक घटना, पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया बलात्कार
-
featured19 hours ago
बलिया में धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, कॉल आने पर घर से बाहर निकला था, अगली सुबह लाश मिली
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के विकास को मिलेगी रफ्तार, अब फोरलेन होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे
-
बलिया2 days ago
बलिया में कलयुगी मां की करतूत, नाै माह के बच्चे को छत से नीचे फेंका, मौके पर मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के बैरिया थाने में पूर्व विधायक और प्रभारी निरीक्षक के बीच हुई कहासुनी, पूर्व विधायक बोले-थाना आपके पिताजी का नहीं है!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में घोटाले के आरोप में पूर्व विधायक समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के बेल्थरारोड में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप
-
बलिया7 days ago
बलिया में बड़ा वित्तीय घोटाला, 10 हजार महिलाओं से 2 करोड़ की ठगी