बलिया
कांग्रेस की नई लिस्ट जारी, सलेमपुर से इस कद्दावर नेता को मिला टिकट
![](https://balliakhabar.in/wp-content/uploads/2019/04/RAJESJ-MISHRA.jpg)
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने सलेमपुर से वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा को टिकट दिया है.
कौन हैं राजेश मिश्रा
देवरिया जिले के रहने वाले राजेश मिश्र छात्र जीवन से ही बनारस की राजनीति में रहे अब एक बार फिर से उन्हे पार्टी ने सलेमपुर पुर से चुनाव लड़ने का मौका दिया है। डॉ राजेश मिश्र ने राजनीति का ककहरा बीएचयू से सीखा। पहली बार मनोज सिन्हा की अध्यक्षता वाले छात्रसंघ में उपाध्यक्ष बने जबकि कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव महामंत्री।
कद्दावर नेता राजेश मिश्र ने 1984 में अनिल श्रीवास्तव के विरुद्ध अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा पर बाजी अनिल के हाथ लगी। 1999 में पहली बार कांग्रेस ने लोकसभा का टिकट दिया पर इन्हे भाजपा के शंकर जायसवाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
https://twitter.com/rajesh_inc/status/1117076630734888961
पर 2004 इन्होने भाजपा के शंकर जाय़सवाल को हराकर चुनाव जीत लिया। 2009 में एक बार फिर इन्हे हार का मुंह देखना पड़ा। अब पार्टी ने इन्हे सलेमपुर से मौका दिया है।
सलेमपुर की बात करें तो 2014 की बात करें तो बीजेपी के रविंद्र कुशवाहा ने 45.89 फीसदी वोट हासिल करते हुए 3,92,213 मत हासिल किया था।
उन्होंने बसपा के रवि शंकर पप्पू को 2,32,342 मतों (27.18%) के अंतर से हराया। रवि शंकर को महज 1,59,871 मत मिले। सपा और कांग्रेस इस संघर्ष में क्रमशः तीसरे और पांचवें पायदान पर रही।
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/01/04125422/uzb.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/10/05193214/Aishpra-664x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/09/27125548/Boooks-731x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/07/30205536/Shaban-College-1-1-1024x860.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/07/30205722/shaban-2-1024x686.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/06/27072235/001-744x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/10/04213941/815fe0a7-9906-47dd-814f-0b80aea6776a-1024x768.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/07/11210548/jamuna-july-769x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/07/11210554/jamuna-july-2-1024x768.jpg)
बलिया
बलिया में सड़क हादसे में समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह बंटी की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/02/18135451/screenshot_2025-02-18-08-25-31-83_08626e35eb99698b0717ca70323a2481.webp)
समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह बंटी की सड़क हादसे में दुखद मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जैसे ही उनका शव घर पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को रसड़ा-फेफना मार्ग स्थित अमहर चट्टी के पास एक ट्रेलर ने पवन सिंह बंटी की बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल पवन सिंह बंटी (35) का इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। लेकिन सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
पवन सिंह बंटी की असामयिक मृत्यु से समाजवादी लोहिया वाहिनी और उनके समर्थकों में शोक की लहर है, और उनकी कमी को लंबे समय तक महसूस किया जाएगा।
बलिया
फेफना में दो सड़क हादसों में दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/02/17184147/WhatsApp-Image-2025-02-17-at-17.41.46.jpeg)
फेफना कस्बे में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो युवक घायल हो गए। एक हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे में एक अन्य युवक को हल्की चोटें आईं।
पहला हादसा फेफना तिराहे पर हुआ, जब माडूपुर, भांवरकोल निवासी कैलाश और ओमप्रकाश अपनी स्कूटी से जा रहे थे। जैसे ही वे तिराहे के पास पहुंचे, एक ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। कैलाश को गंभीर चोटें आईं, जबकि ओमप्रकाश को हल्की चोटें आईं। पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत कदम उठाते हुए दोनों को सड़क से बाहर खींच लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
दूसरा हादसा एकौनी पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां मऊ निवासी मनीष सिंह (40), जो बैरिया से किसी शादी से लौट रहे थे, अपनी स्विफ्ट कार से ट्रक से टकरा गए। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मनीष घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मनीष को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा। इधर, ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
featured
बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/02/17162652/WhatsApp-Image-2025-02-17-at-16.06.42.jpeg)
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय अजय साहनी, पुत्र राम सेवक साहनी, निवासी मोहान के मठिया, किसी काम के सिलसिले में कपूरी गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इस दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रेन के गुजरने के कुछ समय बाद ग्रामीणों की नजर युवक के शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही भीड़ जमा हो गई, और किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव की पहचान अजय साहनी के रूप में हुई, और परिजनों को सूचना मिलते ही वे रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
-
featured1 day ago
बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
-
featured1 week ago
बलिया में दिल दहला देने वाला मामला, कोचिंग संचालक पति-पत्नी की हत्या, सड़क पर खून से लथपथ मिली लाशें
-
featured3 weeks ago
बलिया में तेल के खजाने की उम्मीद! ओएनजीसी ने शुरू की ड्रिलिंग
-
featured2 weeks ago
बलिया में जमीनी विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 लोगों की मौत की खबर
-
बलिया1 week ago
बलिया में दोहरे हत्याकांड के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में फोन पर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत
-
featured2 weeks ago
बलिया में हत्या के मामले में पिता-पुत्र को आजीवन कारावास की सजा, 15-15 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के बेल्थरारोड में पति से कहासुनी के बाद विवाहिता ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम