Connect with us

बलिया

बलिया में आगामी 22 जुलाई से होगा रूट डायवर्जन, सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक रहेगी नो एंट्री

Published

on

बलिया के सिविल लाइन स्थित कार्यालय में एसपी देवरंजन वर्मा ने 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के महीने के मद्देनजर शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।

इसके क्रम में दुबहड़ और बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास प्रातः आठ बजे से रात्रि नौ बजे तक रोका जाएगा। अगर वाहन नरहीं और फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो चिरैया मोड़ से होते हुए सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा, गडंवार से होते हुए फेफना और नरहीं जाएंगे।

इसी प्रकार बांसडीहरोड, रेवती, सहतवार व बांसडीह की तरफ से आने वाले वाहन को थाना बांसडीहरोड के पास प्रातः आठ बजे से रात्रि नौ बजे तक रोका जाएगा। अगर वाहन नरहीं, रसड़ा और फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, गड़वार होते हुए फेफना,नरहीं जायेंगे। हनुमानगंज और सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास प्रातः आठ बजे से रात्रि नौ बजे तक रोका जाएगा।

अगर सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाने चाहते है तो सुखपुरा बांसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा,गडंवार से होते हुए फेफना व नरहीं जाएंगे। फेफना तिराहा- रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास प्रातः आठ बजे से रात्रि 9 बजे तक रोका जाएगा।

वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें। इसी प्रकार अगरसण्डा-गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास प्रातः आठ बजे से रात्रि नौ बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे। माल गोदाम तिराहा पर आने वाले वाहनों को सीधे मुख्य मार्ग से होते हुए दुबहड़ बलिया मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।

चौक से सिनेमा रोड पर जाने वाले वाहनों को आर्य समाज रोड से नया चौक होते हुए दुबहड़ बलिया मुख्य मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। बिचला घाट शनिचरी मन्दिर से गुलाबी देवी इण्टर कालेज पर आने वाले वाहनों को हास्पिटल रोड होते हुए मुख्य मार्ग दुबहड़ व फेफना की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। भृगु आश्रम के पास नया चौक पर आने वाले वाहनों को स्टेशन रोड से मुख्य मार्ग फेफना की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पूजा चौहान के परिजनों से मिला, दी मदद और शोक संवेदना

Published

on

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जुही सिंह और महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बलिया जिले के बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सराय गुलाब राय में पहुंचा, जहां हाल ही में धर्मराज चौहान की 20 वर्षीय पुत्री पूजा चौहान की हत्या कर शव पेड़ से लटकाने की दिल दहला देने वाली घटना घटी थी।

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने इस निंदनीय घटना की कड़ी आलोचना की और बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश पर जांच और जानकारी के लिए प्रतिनिधि मंडल ग्राम सराय गुलाब राय पहुँचा।

प्रतिनिधिमंडल ने पूजा चौहान के परिवार से मुलाकात की और समाजवादी पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ शोक संवेदना व्यक्त की। प्रतिनिधि मंडल ने परिवार को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ है और हर संभव मदद के लिए तत्पर है।

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष कंचन भारती, जिला महासचिव नित्या सैनी, जिला सचिव सोनी राजभर, शोभा राजभर, चन्दा देवी, अंकिता चौहान, चिंता पासवान और मंजू देवी के अलावा महिला टीम भी शामिल थी।

Continue Reading

बलिया

बलिया की इस ग्राम पंचायत में 68 लाख रुपये का घोटाला, सचिव और प्रधान पर गबन का आरोप

Published

on

बलिया जिले के मुरलीछपरा विकास खंड स्थित कोड़रहा नौबरार ग्राम पंचायत में 68 लाख रुपये के वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव और प्रधान पर पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और सरकारी धन के गबन का गंभीर आरोप लगा है।

यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय निवासी राम किशोर ने अधिकारियों को सूचित किया कि पंचायत में बिना काम हुए ही बड़े पैमाने पर भुगतान किए गए हैं। राम किशोर की शिकायत के बाद, सीडीओ के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी और अवर अभियंता ने मामले की गहन जांच शुरू की। जांच में 44 परियोजनाओं में 68 लाख रुपये के गबन की पुष्टि हुई।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत को तत्काल आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। शुक्रवार को पंचायत सचिव देवानंद गिरी को निलंबित कर दिया गया, और शनिवार को बैरिया थाने में उनके खिलाफ सरकारी धन के गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई।

सीडीओ ओजस्वी राज ने इस मामले की जांच के लिए जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा, पंचायत प्रधान के खिलाफ पंचायत अधिनियम के तहत विधिवत जांच प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में सनसनीखेज वारदात, 7वीं के छात्र ने स्कूल में 8वीं के छात्र में चाकू घोंपा

Published

on

बलिया से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक 7वीं के छात्र ने 8वीं के छात्र को चाकू से मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हैरानी की बात ये है कि आरोपी छात्र ने स्कूल में ही इस वारदात को अंजाम दिया। जिससे अन्य छात्र में खौफ का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, करबा के वार्ड नंबर तीन (शिवरात्रि पोखरा) निवासी कृष्णा वर्मा का 14 वर्षीय पुत्र रवि जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता है। शुक्रवार को उसका कस्बे के ही एक मोहल्ला निवासी कक्षा सात में पढ़ने वाले छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। स्कूल में परीक्षा देने के लिए रवि जैसे ही पहुंचा, वहां पहले से मौजूद आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। कमर के पास चाकू लगने से रवि लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

आवाज सुनकर शिक्षक और आसपास के लोग पहुंचे और घायल छात्र को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया। सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। बीईओ बांसडीह सुनील चौबे का कहना है कि स्कूल के कक्षा सात के छात्र ने कक्षा आठ के छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया है। गंभीर हालत में उसे भर्ती कराया गया है। अस्पताल में घायल छात्र का डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि परिजनों की ओर से फिलहाल तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!