देश
UP में दसवीं सीट को लेकर रोमांचक जंग, जानें हर अपडेट
राज्यसभा की 25 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। हालांकि अगले महीने दस राज्यों से राज्यसभा की 58 सीटें खाली हो रही हैं, लेकिन 33 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। इन सीटों पर एक ही कैंडिडेट ने पर्चा भरा था। 15 मार्च को ही इन उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया जा चुका है। आज सियासी रूप से बेहद अहम उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपना नौंवा कैंडिडेट खड़ा कर मुकाबले को रोमांचक कर दिया है। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की प्रत्येक सीट के लिये 37 विधायकों के मत की दरकार होती है।
राज्य विधानसभा में संख्या बल के आधार पर भाजपा के आठ उम्मीदवारों का निर्वाचन तय है जबकि एक सीट सपा को मिलेगी। बाकी बची एक सीट को अपनी झोली में डालने के लिये सपा और बसपा का बीजेपी से संयुक्त रूप से टक्कर है। सपा ने बसपा कैंडिडेट को समर्थन देने की घोषणा की है। पर दोनों ही खेमे एक दूसरे के विधायकों का वोट तोड़ने में लगे हैं। सपा विधायक और नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने की घोषणा की है। वहीं बीएसपी का एक विधायक बीजेपी के खेमे में आ गया। इससे माया-अखिलेश का खेल बिगड़ सकता है। इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग के प्रबल आसार हैं। वोटिंग 9 बजे से शुरू होकर 4 बजे तक चलेगी। वोटों की गिनती 5 बजे से होगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी विधायकों से मुलाकात की, इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।
– उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि गुरुवार को बीजेपी और उसके सहयोगियों की हुई बैठक में निषाद पार्टी के एमएलए विजय मिश्रा और बीएसपी विधायक अनिल शामिल थे। इससे ये साबित होता है कि ये दोनों विधायक बीजेपी को वोट करेंगे।
– राज्यसभा के वोटिंग शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश समेत देश के 6 राज्यों में 25 राज्यसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना भी शामिल है।
-समाजवादी पार्टी नेता राजेन्द्र चौधरी का दावा- एसपी और बीएसपी के उम्मीदवार जीतेंगे राज्यसभा का चुनाव। बीजेपी के कई विधायक विपक्ष के लिए कर सकते हैं वोट।
– रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसपी विधायक अनिल सिंह बीजेपी के नौवें कैंडिडेट के लिए वोट कर सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनसे खुद बात की है। पुरवा से बीएसपी के विधायक अनिल सिंह कल शाम को सीएम आवास पर हुई बीजेपी विधायकों की बैठक में मौजूद थे।
-इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जस्टिस राजुल भार्गव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दायर याचिका पर गुरुवार सुनवाई करते हुए जेल में बंद बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को राज्यसभा चुनाव में मतदान करने से रोक दिया। इसके अलावा जेल में बंद सपा विधायक हरिओम यादव भी आज चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे। इससे बसपा प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर को जिताने की जुगत में लगी सपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल की गणित बिगड़ सकता है।
– बीजेपी की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवारों में वित्त मंत्री अरुण जेटली, अशोक बाजपेई, विजय पाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, अनिल जैन, हरनाथ सिंह यादव, जीवीएल नरसिम्हा राव और अनिल कुमार अग्रवाल शामिल हैं। जया बच्चन कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, जबकि बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर हैं।
-आज केरल से जदयू के राज्यसभा सदस्य एम पी वीरेन्द्र कुमार के इस्तीफे से खाली हुयी सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। कर्नाटक में चार सीटों के लिये चुनाव मैदान में उतरे पांच उम्मीदवारों में कांग्रेस के तीन और भाजपा तथा जद एस का एक एक उम्मीदवार हैं, जबकि छत्तीसगढ़ की एक सीट के लिये भाजपा और कांग्रेस ने एक एक उम्मीदवार उतारा है। वहीं तेलंगाना की तीन सीटों के लिये चार उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
देश
पंजाब में AAP ने तोड़ा गठबंधन, अकेले लड़ने का किया ऐलान
कांग्रेस को एक और बड़ा झटका देते हुए पंजाब में आम आदमी पार्टी ने गठबंधन तोड़कर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में असम की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की गुरुवार को घोषणा की। उसने उम्मीद जताई कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) उन्हें इन सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति देगा।
‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ‘हम एक परिपक्व गठबंधन के भागीदार हैं और हमें पूरा विश्वास है कि ‘इंडिया’ गठबंधन इसे स्वीकार करेगा. लेकिन चुनाव जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। हम इन तीन सीट के लिए तुरंत तैयारी शुरू कर रहे है।’
पाठक ने कहा कि ‘अब सभी चीजों में तेजी लानी चाहिए. कई महीनों से बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। हम मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई में ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ हैं। गठबंधन के संबंध में सभी फैसले तुरंत लिए जाने चाहिए।’
देश
लोकसभा चुनाव से पहले AAP ने किया बडे़ स्तर पर संगठन विस्तार, कई विंगों में हुई नियुक्तियां
पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए बड़े स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं। करीब 2500 से अधिक लोगों को संगठन में जगह दी गई है। कुछ दिन पहले पार्टी जॉइन करने वाले नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां मिली है।
गुरदासपुर से भाजपा छोड़ AAP में शामिल हुए स्वर्ण सलारिया को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि डॉ. केडी सिंह और राजिंदर रीहल को स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी लगाया गया है। वहीं, फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलका में कैप्टन हरजीत सिंह को लोकसभा वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। इसके अलावा अल्पसंख्यक विंग में बड़ी नियुक्तियां की गई हैं। पार्टी का लक्ष्य सभी 13 लोकसभा सीटों को फतह करना है। क्योंकि CM भगवंत मान पहले ही पंजाब में इस बार 13-0 का नारा दे चुके हैं।
पार्टी की तरफ से जिला से लेकर स्टेट तक संगठन के सभी विंगों में नई तैनाती की गई हैं। इसमें जिला स्तर के डॉक्टर विंग, एक्स इंप्लाई विंग, स्वर्णकार विंग, ट्रांसपोर्ट विंग, इंटेक्चुअल विंग और बीसी विंग शामिल है। बीसी विंग में सबसे ज्यादा लोगों को जगह दी गई। पार्टी ने संगठन को इस तरह मजबूत किया है कि ब्लॉक व गली तक उनकी पहुंच संभव हो पाए। इससे पहले भी पार्टी इस तरह इतने बड़े स्तर पर नियुक्तियां कर चुकी है।
देश
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में किया रोड शो, बोले झाड़ू का बटन दबाओगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा
शराब पॉलिसी घोटाले में जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 2 दिन के लिए पंजाब दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने अमृतसर लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के समर्थन में रोड शो निकाला। इससे पहले केजरीवाल ने गोल्डन टेंपल और दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेका।
अरविंद केजरीवाल ने कहा- जेल से निकलकर आप के पास आ रहा हूं। मुझे झूठ केस में फंसा कर जेल में डाल दिया था। जब मान साहब मुझसे जेल में मिलने आते थे तो मैं मान साहब से यही पूछता था कि पंजाब में लोग खुश हैं या नहीं। मैं यह सोचता था कि आखिर मुझे जेल में क्यों डाला?।
हमने दिल्ली और पंजाब में बिजली माफ कर दी, इसलिए मुझे जेल में डाला। सरकारी स्कूल सुधारे, क्या इसलिए जेल में डाला। मेरा कसूर यह है कि आप के लिए मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बना दिए। जब मैं जेल गया तो मुझे 15 दिन इन्सुलिन नहीं दिया। ऊपर वाले की कृपा से 20 दिन के लिए मोहलत मिल गई। मैं जेल में जाऊंगा या नहीं, यह आप पर निर्भर करेगा। ऐसे में जब वोट डालने जाना तो देखना कि आप केजरीवाल की आजादी के लिए वोट डालना है या जेल भेजना है।
-
बलिया3 days ago
बलिया में शर्मनाक घटना, पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया बलात्कार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या, परिजन बोले- हत्यारों को फांसी हो, हमें जान के बदले जान चाहिए
-
featured1 week ago
बलिया में लव मैरिज के 3 महीने बाद दंपति ने की सुसाइड, पति ट्रेन से कटा, पत्नी ने लगाई फांसी
-
बलिया5 days ago
पति को खोजते हुए अलीगढ़ से बलिया पहुंची पत्नी, 12 साल लिव-इन में रहने और शादी करने के बाद हुआ फ़रार
-
बलिया1 week ago
सेना का ट्रक खाई में गिरने से बलिया निवासी जवान शहीद, एक दिन पहले ही पत्नी से की थी बात
-
बलिया1 week ago
पूर्वांचल एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर में घुसी कार, बेल्थरारोड निवासी 1 युवक की मौत, 3 घायल
-
बलिया6 days ago
बिहार के बक्सर में चोर पकड़ने गई बलिया पुलिस पर हमला, 2 SI और 5 जवान ज़ख्मी
-
featured1 week ago
बलिया के चर्चित शिवांगी हत्याकांड में आरोपी माँ और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा