featured
बलिया के डॉ. प्रिंस गुप्ता कश्मीर यूनिवर्सिटी में बनें असिस्टेंट प्रोफेसर
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/07/26180522/InShot_20240726_180337357-scaled.jpg)
बलिया के रहने वाले डॉ. प्रिंस गुप्ता ने जिले का नाम रोशन किया है। डॉ. प्रिंस केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर, में प्रोफेसर बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में हर्ष की लहर है। डॉ. प्रिंस गुप्ता के पिता का नाम कुंज बिहारी प्रसाद है और वे संवारा चिल्कहर के निवासी हैं।
प्रिंस की शुरुआती शिक्षा रसड़ा के अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज से हुई थी। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई इविंग क्रिश्चियन कॉलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय और स्नातकोत्तर की पढ़ाई भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से की है। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से पीएचडी की है।
उन्होंने योनसेई विश्वविद्यालय दक्षिण कोरिया, साऊथर्न यूनिवर्सिटी डेनमार्क, KTH रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, स्वीडन, राष्ट्रीय वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र (CNRS), फ्रांस से पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च की है।
वो वर्तमान में केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर के भौतिकी विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात पर तैनाती मिली हैं। उनकी इस कामयाबी पर स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद गुप्ता के परिवार सहित गाँव के लोग भी गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। बता दें कि डॉ. प्रिंस गुप्ता की पत्नी डॉ. अंजली जायसवाल बलिया के सतीश चंद्र कालेज के मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं।
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/01/04125422/uzb.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/10/05193214/Aishpra-664x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/09/27125548/Boooks-731x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/07/30205536/Shaban-College-1-1-1024x860.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/07/30205722/shaban-2-1024x686.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/06/27072235/001-744x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/10/04213941/815fe0a7-9906-47dd-814f-0b80aea6776a-1024x768.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/07/11210548/jamuna-july-769x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/07/11210554/jamuna-july-2-1024x768.jpg)
featured
बलिया में दिल दहला देने वाला मामला, कोचिंग संचालक पति-पत्नी की हत्या, सड़क पर खून से लथपथ मिली लाशें
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/02/10113655/OIP-79.jpg)
बलिया में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कोचिंग संचालत पति-पत्नी की हत्या कर दी गई। दोनों की खून से लथपथ लाशें सड़क पर मिली। शवों को देखकर लोगों की रूह कांप गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव की है। यहां कोचिंग संचालक 50 वर्षीय श्याम लाल चौरसिया मासूमपुर गांव में अपनी 45 वर्षीय पत्नी बासमती साथ रहते थे। बेटा एयरफोर्स में है। बेटी की शादी हो चुकी है। श्यामलाल के बगल में 2 मकान छोड़कर उनके भाई राधेश्याम चौरसिया रहते हैं।
राधेश्याम चौरसिया ने बताया कि वह तीन भाई है। तीनों भाइयों का मकान गांव के मुख्य मार्ग पर है। श्याम लाल अपने मकान के एक हिस्से में कोचिंग चलाते थे। बीते दिन रात 9 बजे हम खाना खाकर सोने जा रहे थे, तभी गांव के युवक ने हमें बुलाया और कहा कि आपके घर के सामने 2 लोग पड़े हैं। इसके बाद हम मौके पर पहुंची तो देखा कि भाई-भाभी की लाश खून से सनी पड़ी है।
SP ओमवीर सिंह ने बताया- रात 10 बजे डायल 112 को सूचना मिली कि सड़क के किनारे एक पुरुष और महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। गांव वालों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक कोई किसी तरह की दुश्मनी या कोई भी अन्य तथ्य सामने नहीं आया है।
featured
दानिश आजाद अंसारी की पहल, पूर्वांचल के बुनकरों के लिए केंद्रीय मंत्री से बड़ी सौगात
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/02/07155455/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-15.54.20.jpeg)
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ और हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्रालय के मंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने पूर्वांचल के बुनकरों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने की अपील की।
राज्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, बनारस, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर और बलिया जैसे जिलों में बुनकरों की बड़ी संख्या है, और यदि इन बुनकरों को उचित प्रोत्साहन और समर्थन मिलता है, तो यह क्षेत्र उच्च गुणवत्ता और वैश्विक निर्यात योग्य उत्पादों का उत्पादन करने में सक्षम हो सकता है, जिससे इन बुनकरों की आय में महत्वपूर्ण वृद्धि हो सकती है।
इसके साथ ही, राज्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से बलिया जिले में बुनकरों के लिए इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स स्थापित करने का अनुरोध भी किया। इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यमंत्री की सराहना की और अपने संदेश में कहा कि उनका मंत्रालय जल्द ही बलिया में बुनकरों के लिए इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स की स्थापना शुरू करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस दिशा में कार्य अब से ही प्रारंभ कर दिया गया है।
featured
बलिया में जमीनी विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 लोगों की मौत की खबर
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/02/06120009/WhatsApp-Image-2025-02-06-at-11.16.42.jpeg)
बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष की जानकारी सामने आई है। दोनों पक्षों के बीच कई वर्षों से झगड़ा चल रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। 1 महीने पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, अब फिर विवाद का मामला सामने आया है। बुधवार देर शाम हुई इस घटना में 2 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि 2 लोग घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक, खरीद निवासी मोतीचंद्र यादव का घर भवानी मंदिर के पास है। विपक्षी पट्टीदार रामजीत यादव का घर 100 मीटर की दूरी पर है। दोनों पक्षों में 25 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। एक माह पूर्व भी दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी। इसमें दोनों पक्षों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
बुधवार को देर शाम मोतीचंद्र का परिवार घर पर था। उसी दौरान रामजीत के परिवार के सदस्य लाठी-डंडा, कुदाल, फावड़ा और कुल्हाड़ी लेकर मोतीचंद्र के दरवाजे पर पहुंच गए और गाली गलौज शुरू कर दी। जब तक मोतीचंद्र के परिवार के सदस्य कुछ समझ पाते तब तक रामजीत के पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया।
मारपीट की घटना में मोतीचंद्र (60) के अलावा चचेरा भाई अनिल (42) पुत्र कोमल, भतीजा पंकज (24) पुत्र अक्षय कुमार यादव और गीता (55) पत्नी अक्षय यादव को धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद विपक्षी वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पंकज यादव को जिला अस्पताल बलिया से बीएचयू रेफर किया गया था, जिनकी रास्ते में जाते समय मृत्यु होने की खबर है, वहीं अनिल यादव की ईलाज के दौरान मृत्यु की सूचना है।
घटना की सूचना पर एसएचओ सिकंदरपुर विकास चंद्र पांडेय सदल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। परिजनों से बातचीत की जा रही है, तहरीर प्राप्त कर आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी।
-
featured3 days ago
बलिया में दिल दहला देने वाला मामला, कोचिंग संचालक पति-पत्नी की हत्या, सड़क पर खून से लथपथ मिली लाशें
-
featured2 weeks ago
बलिया में धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, कॉल आने पर घर से बाहर निकला था, अगली सुबह लाश मिली
-
featured2 weeks ago
बलिया में तेल के खजाने की उम्मीद! ओएनजीसी ने शुरू की ड्रिलिंग
-
featured7 days ago
बलिया में जमीनी विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 लोगों की मौत की खबर
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में कलयुगी मां की करतूत, नाै माह के बच्चे को छत से नीचे फेंका, मौके पर मौत
-
बलिया3 days ago
बलिया में दोहरे हत्याकांड के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में फोन पर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत
-
featured2 weeks ago
बलिया में हत्या के 2 मामलों में कोर्ट ने सुनाई सजा, 1 आरोपी को आजीवन कारवास और दूसरे को 8 साल की जेल