बलिया
बलिया में सरयू के कटान से हाहाकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे बलिया में बहाव तेज हो गया है। नतीजतन तटीय इलाकों में कटान तेज हो गया है। बैरिया तहसील क्षेत्र के गोपालनगर में कटान तेज हो गया है। ऐसे में शासन प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितो को राहत शिविरों में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि लगातार कटान के चलते गांव में दहशत का माहौल है। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने इसका जायजा लिया था। उन्होंने तटवर्ती लोगों को भरोसा दिया कि प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ है। सभी लोगों को गोपालनगर प्राथमिक पाठशाला पर बने बाढ़ शरणालय में शिफ्ट करने की तैयारी है।
जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ खंड के अभियंता को 24 घंटे इस क्षेत्र में निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। चेतावनी दी गई है कि किसी भी हालत में कोई भी आबादी प्रभावित नहीं होनी चाहिए। तटवर्ती लोगों के घरों को कटान से बचाने के लिए भी प्रभावी बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि गोपालनगर में सिंचाई विभाग, बाढ़ खण्ड और जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से सक्रिय हैं। बाढ़ खण्ड के द्वारा सुरक्षात्मक कार्य भी किए जा रहे हैं। प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। अभी गोपालनगर गांव को खाली कराने की स्थिति नहीं है। किनारे के आठ-दस परिवारों को उनके घरों को खाली कराने को कहा गया है।











बलिया
बलिया के पुलिस इंस्पेक्टर ने रोजेदार को दिया हेलमेट, सिखाई सुरक्षा और अनुशासन की अहमियत

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने एक रोजेदार को न सिर्फ सड़क सुरक्षा का संदेश दिया, बल्कि उसे एक हेलमेट भी गिफ्ट किया। इस वीडियो में एसआई रोजेदार को यह महत्वपूर्ण सीख देते हुए दिख रहे हैं कि “जिंदगी की हिफाजत से बड़ी कोई इबादत नहीं है”। उनका संदेश स्पष्ट था – “रोजा हो या रोड, अनुशासन दोनों में बेहद जरूरी है।”
यह घटना बलिया के एक बाजार में घटित हुई, जहां एक रोजेदार, जो कि रमजान के महीने में अपने रोजे रखे हुए था, बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। आमतौर पर इस स्थिति में पुलिस चालान करती है, लेकिन सब इंस्पेक्टर ने एक अनोखी पहल करते हुए उस रोजेदार को हेलमेट गिफ्ट करने का निर्णय लिया। एसआई ने रोजेदार से उसका नाम पूछा और फिर उसे समझाया कि हेलमेट न पहनना गलत था, और अब वह इसे सुधार सकते हैं। इसके बाद, एसआई ने उसे एक नई हेलमेट भेंट की और उससे वादा लिया कि वह भविष्य में कभी भी बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएगा।
इस वीडियो को यूपी पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भी पोस्ट किया गया, और यह लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश फैलाने का काम कर रहा है। एसआई ने यह सुनिश्चित किया कि सिर्फ ट्रैफिक नियमों का पालन ही नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। उनका यह कदम यूपी पुलिस के सड़क सुरक्षा अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग एसआई की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “अब यह रोजेदार कभी भी बिना हेलमेट के बाइक पर नहीं निकलेगा,” जबकि दूसरे ने इसे फाइन से कहीं अधिक प्रभावी कदम बताया, जो लोगों को हेलमेट की जरूरत और सुरक्षा का अहसास दिलाएगा। इस पहल ने न केवल एक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि समाज को भी एक जरूरी संदेश दिया कि सड़क पर चलने के दौरान हमारी सुरक्षा, अनुशासन और जिम्मेदारी सबसे महत्वपूर्ण है।
featured
स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी के योगदान और उनके जीवन के आदर्शों को सच्ची श्रद्धांजलि

मुजौना के पूर्व प्रधान श्री धर्मजीत सिंह जी (पति – स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी) बताते हैं कि, “मैं 17 साल तक प्रधान रहा और मेरी धर्मपत्नी 5 वर्ष तक प्रधान पद पर रहीं। उनका गांववासियों के साथ व्यवहार हमेशा एक परिवार की तरह था।” इसके बाद, श्री सिंह एक महत्वपूर्ण घटना का उल्लेख करते हुए बताते हैं, “1980 के दशक में भारत सरकार की पुनर्वास योजना के तहत, लगभग 20 बिगहा ग्राम समाज की भूमि पर गांववासियों को बसाने की प्रेरणा मुझे मेरी धर्मपत्नी से मिली। यह सरकारी योजना थी, लेकिन उस समय कई बाधाएं भी सामने आईं। बावजूद इसके, मुझे जो आत्मबल और सहयोग उनसे मिला, वह एक अनमोल अनुभव था।”
वह आगे कहते हैं, “गांववासियों का जो स्नेह हमें मिला, वह अभूतपूर्व था। प्रत्येक वर्ष जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण से लेकर आवश्यक सामग्रियों का वितरण, यह उनकी प्राथमिकता रही।”
स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी के ज्येष्ठ पुत्र, ब्लाक प्रमुख (सीयर) श्री आलोक कुमार सिंह कहते हैं, “2015 में मैंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत मां की प्रेरणा से की। कर्मभूमि के रूप में मैंने अपनी जन्मभूमि को चुना और गांव का प्रधान बना।” एक किस्सा साझा करते हुए श्री सिंह कहते हैं, “मेरे कार्यकाल में जब सभी गांववासियों के आवास बन रहे थे, तो मां ने खुशी जताते हुए कहा, ‘यह मेरी अधूरी इच्छा थी, जो अब पूरी हो रही है।’ मां की इच्छा थी कि गांव का हर परिवार मूलभूत सुविधाओं से युक्त हो, और इसका सबसे बड़ा कारण था कि उनका गांववासियों के साथ एक विशेष पारिवारिक रिश्ता था।”
इसके बाद, जब सीट आरक्षित हुई, तो श्री सिंह के पारिवारिक सहयोगी श्री देवनाथ राजभर की धर्मपत्नी, श्रीमती गीता राजभर प्रधान बनीं। मां की ही इच्छा थी कि श्रीमती राजभर ग्राम प्रधान के रूप में चुनाव लड़े। उनके प्रधान बनने के बाद भी, गांववासियों के प्रति विकास और सहयोग की रफ्तार पहले की तरह बनी रही।
श्री अनूप सिंह “मंटू”, छोटे पुत्र और महादेव कंस्ट्रक्शन के प्रबंध निदेशक, बताते हैं, “मेरी मां का जन्म एक बड़े, कुलीन और सांस्कारिक परिवार में हुआ था, जिससे उन्हें परिवार को एकजुट रखने और रिश्तों में समन्वय स्थापित करने की अद्भुत क्षमता विरासत में मिली। वह सादगी, सद्भाव, विनम्रता और करुणा की प्रतिमूर्ति थीं। हमारी परवरिश में, परिवार को एकीकृत करने और एक आदर्श परिवार की स्थापना में उनके संस्कार स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ते हैं। हम सभी उनके विचारों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे, और वह हमेशा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।”
स्मृति शेष उद्गार
स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी की याद में
बलिया
बलिया में चलती कार के शीशे में फंसी डेढ़ साल के बच्चे की गर्दन, मौत

बलिया जिले के बेल्थरा रोड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपनी मां की गोद में कार की पीछे वाली सीट पर बैठा था। अचानक चलते हुए कार में खेलते-खेलते उसने खिड़की का बटन दबा दिया, जिससे कार का शीशा अचानक ऊपर चढ़ गया और बच्चे का गला उसमें फंस गया।
घटना सोमवार दोपहर की है, जब मां रंभा और उनका बच्चा रेयांश मंदिर से पूजा करके वापस लौट रहे थे। रंभा ने बताया कि वह और उसका बेटा पीछे वाली सीट पर बैठे थे, और उनका बेटा खेलते हुए खिड़की से बाहर झांकने लगा। इस दौरान बच्चे के पैर से खिड़की का बटन दब गया, जिससे शीशा तेजी से ऊपर उठकर बच्चे के गले में फंस गया।
मां ने जैसे ही देखा, शीशा नीचे किया और बच्चे को गोद में उठाया, लेकिन बच्चे की गर्दन झूलने लगी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोशन, जो कि बच्चे का पिता था, ने बताया कि घटना के समय वह दुकान पर था। जैसे ही उसे घटना का पता चला, वह अस्पताल दौड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
परिवार ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराए और सोमवार शाम को ही बच्चे को दफन कर दिया। यह पूरा मामला बेल्थरा रोड से 60 किमी दूर घटित हुआ, और इससे पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। रेयांश रोशन और रंभा का इकलौता बेटा था, जिसकी किलकारियों से घर महकता था। यह हादसा न केवल परिवार के लिए बल्कि सभी रिश्तेदारों के लिए एक बड़ा शॉक है। परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग इस हादसे को लेकर बेहद दुखी हैं।
-
featured1 week ago
बलिया में ATS की बड़ी करवाई, राहुल सिंह नाम के व्यक्ति से लंबी पूछताछ!
-
बलिया5 days ago
बलिया में बरातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के भाई की मौत, दर्जनों लोग घायल
-
featured3 weeks ago
बलिया में धारा 163 लागू , कई चीजों पर लगाई गई पाबंदियां!
-
featured2 weeks ago
बलिया में 179 शिक्षकों की भर्ती के मामले में बड़ा घोटाला, तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज
-
बलिया1 week ago
बलिया डीएम ने 3 तहसीलदारों का किया ट्रांसफर, यहाँ देखिए लिस्ट
-
featured2 weeks ago
बलिया में प्रेमिका से मिलने गए युवक की गांववालों ने की धुनाई, बाद में शादी के लिए हुए राजी
-
featured1 week ago
बलिया में यूपी एटीएस की छापेमारी, संदिग्धों से पूछताछ, पाकिस्तान कनेक्शन पर जांच जारी
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में अराजक तत्वों ने संत रविदास की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश