बलिया पुलिस अधीक्षक एस आनंद के कुशल निर्देश में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस के बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने 25,000 के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। आज सुबह थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्रा मय टीम और स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फायर ब्रिगेड सेन्टर ने छुवाडीह के पास से 15 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
साल 2008 से थाना कोतवाली बलिया के हत्या के मुकदमे में और वर्ष 2012 से थाना सहतवार बलिया में पंजीकृत हत्या के मुकदमें में वांछित चल रहा था, जिसकी तलाश जनपदीय पुलिस टीम द्वारा काफी समय से की जा रही थी। अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2009 में गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी गिरफ्तारी में नगरा व स्वाट टीम को सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त छोटे उर्फ छोटक कहार पुत्र प्रभुनाथ निवासी सहरसपाली थाना कोतवाली जिला बलिया पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000/- रूपये का इनाम पूर्व में घोषित किया गया था। जिसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस, 315 बोर का व एक अदद फर्जी आधार कार्ड प्रकाश के नाम का बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नगरा पर मु0अ0सं0 220/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा, उपनिरीक्षक अजय यादव प्रभारी स्वाट जनपद बलिया, हेड कांस्टेबल कृष्णकुमार सिंह, विक्रान्त कुमार, रोहित कुमार, राकेश यादव, विनोद रघुवंशी समेत अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान रहा।
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…
चितबड़ागांव, बलिया।जमुना राम मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत हुई,…
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी…
थाना फेफना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को पुलिस…
बलिया। जनसुनवाई को और बेहतर तथा सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
फेफना (बलिया)। रविवार दोपहर उपजिलाधिकारी तिमराज सिंह ने फेफना गांव पहुंचकर धान की पैदावार का…