Connect with us

featured

बलिया में डॉक्टर की लापरवाही- कमजोरी हुई तो टीबी की दवाई चला दी, शख्स ने CM को लिखा पत्र

Published

on

बलिया के सीयर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दो डॉक्टरों ने मिलकर बारी-बारी एक लगभग अधेड़ व्यक्ति की तबीयत से ऐसा खिलवाड़ किया बात जान पर बन आई। पहले कोई भी बीमारी ना होने की बात कहकर सामान्य दवाई दे दी गई। उसके बाद दूसरे डॉक्टर ने टीबी की बीमारी का इलाज़ चला दिया। 48 साल के अच्छेलाल चौहान दो तरह के इलाज़ों की मार झेल रहे हैं। उन्होंने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है।

मामला बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के सिधौली गांव का है। अच्छेलाल चौहान को अपनी तबीतय ठीक नहीं लगी तो सीयर के सीएचसी में उपचार के लिए गए। 10 मई को सीएचसी में डॉ. तनवीर ने अच्छेलाल का इलाज़ किया। उन्होंने नॉर्मल बुखार होने की बात कही और कुछ दवाई लिख दिए। अच्छेलाल चौहान बताते हैं कि डॉ. तनवीर ने एक्स-रे जांच भी कराया था। लेकिन जांच की रिपोर्ट सामान्य थी।

अच्छेलाल चौहान के मुताबिक डॉ. तनवीर की दवाई पर उनकी तबीयत ठीक हो गई। लेकिन जुलाई के महीने में एक बार फिर तबीयत बिगड़ने लगी। वो दोबारा सीएचसी में दिखाने गए। लेकिन इस बार डॉ. तनवीर नहीं मिले। उनका ट्रांसफर किसी अन्य सीएचसी में कर दिया गया था। उन्हीं की जगह बैठे मिले डॉ. लालचंद शर्मा।

19 जुलाई को डॉ. लालचंद शर्मा ने अच्छेलाल चौहान की जांच कराई और टीबी रोग होने की बात कही। जिसके बाद डॉ. लालचंद के परामर्श पर टीबी की दवाई शुरू कर दी गई। अच्छेलाल चौहान बताते हैं कि टीबी की दवाई शुरू होते ही बीमारी बिगड़ने लगी। स्वास्थ्य हर दिन ख़राब होता गया।

“आसपास के लोगों ने देखा तो किसी और डॉक्टर से इलाज़ कराने की सलाह दी। जिसके बाद 28 जुलाई मैं मऊ ज़िला अस्पताल में चला गया। ज़िला अस्पताल में एक बार फिर एक्स-रे कराया गया। रिपोर्ट आया। डॉक्टर ने कहा कि मुझे टीबी नहीं है। बल्कि सामान्य कमजोरी है। टीबी की दवाई तत्काल प्रभाव से बंद की गई। मऊ ज़िला अस्पताल में जो दवाई दिए गए उन्हें खाना शुरू किया। कुछ ही दिनों में तबीयत ठीक हो गया।” अच्छेलाल चौहान ने कहा।

साफ है कि डॉ. तनवीर ने एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर पर सामान्य दवाई चलाया। लेकिन डॉ. लालचंद शर्मा ने कमजोरी के रोगी को टीबी की दवाई चला दी और स्थिति बिगड़ गई। अच्छेलाल चौहान ने बलिया के सीएमओ को इस बाबत शिकायती पत्र भेजा है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखकर शिकायत की है। साथ ही न्याय की गुहार भी लगाई है। अच्छेलाल चौहान ने मांग की है कि इस मामले में कार्रवाई की जाए। ताकि इसके बाद किसी रोगी के जीवन से खिलवाड़ ना हो।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Published

on

बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय अजय साहनी, पुत्र राम सेवक साहनी, निवासी मोहान के मठिया, किसी काम के सिलसिले में कपूरी गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इस दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रेन के गुजरने के कुछ समय बाद ग्रामीणों की नजर युवक के शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही भीड़ जमा हो गई, और किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शव की पहचान अजय साहनी के रूप में हुई, और परिजनों को सूचना मिलते ही वे रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

featured

बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख की बेटी की हाई-प्रोफाइल शादी, सियासी दिग्गज और फिल्मी सितारों का जमावड़ा

Published

on

बलिया के इस ब्लॉकप्रमुख की बेटी के शादी में पहुंचे बड़े-बड़े दिग्गज, फ़िल्मी सितारों से लेकर, सांसद तक, अधिकारी से लेकर सुपरस्टार तक लखनऊ की इस शादी में सबका जमावड़ा, निरहुआ’ और खेसारी ने बनाया माहौल, पुरे यूपी में होने लगी बलिया के इस बेटी की शादी की चर्चा !

आमतौर पर चुनावी मंचों पर एक-दूसरे पर निशाना साधने वाले नेताओं को लखनऊ में हो रही एक शादी में हंसी-मजाक करते देखा गया जिसकी वजह से यह शादी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है।

बलिया के सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह की बेटी की शादी लखनऊ के दयालबाग में आयोजित की गई थी। इस शादी समारोह में सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई।

माहौल ऐसा था, मानो कोई बड़ा सियासी सम्मेलन हो रहा हो। शादी में हर पार्टी के दिग्गज एक छत के नीचे बैठे थे और सब राजनीति छोड़ हंसी-मजाक कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी दयालबाग पहुचे। शादी में उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और सबसे भेट मुलाकात की।महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर वामन कुले ने भी वर वधु को आशीर्वाद दिया।

उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी इस शादी में पहुंचे। इनके अलावा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह दयाल, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर जी की धर्मपत्नी श्री मति सुषमा शेखर ,पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ,समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बलिया, संजय यादव और धन्नजय कन्नौजिया , विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों के MD समेत विभिन्न दिगज्ज भी इस खास मौके का हिस्सा बने।

इस अवसर पर पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विपुलेंद्र सिंह मस्त की भी प्रभावी उपस्थिति रही तथा उन्होंने पारिवारिक सदस्य की तरह सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस शादी में प्रशासनिक और फिल्मी जगत के लोग उपस्थित थे। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और खेसारी लाल यादव भी शादी में नजर आये। दोनों ने लखनऊ के दयालबाग में हो रहे इस शादी की रौनक को और बढ़ा दिया। इनके साथ बाबा कीनाराम आश्रम वाराणसी के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी ने भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

शादी की सबसे खास बात ये रही कि इसे पूरी तरह से भव्य अंदाज में आयोजित किया गया। शानदार सजावट से लेकर बढ़िया खान-पान तक, हर चीज़ पर खास ध्यान दिया गया था। गायक कलाकारों ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। शानदार कार्यक्रमों में मेहमान जमकर तालियां बजाते दिखाई दिए।

आलोक कुमार सिंह के छोटे भाई अनूप कुमार सिंह मेहमानों की आवभगत कर रहे थे और हर एक अतिथि को खास महसूस करने में जुटे थे। अब बलिया के सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह की बेटी की इस हाई-प्रोफाइलशादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं।

Continue Reading

featured

बलिया में दिल दहला देने वाला मामला, कोचिंग संचालक पति-पत्नी की हत्या, सड़क पर खून से लथपथ मिली लाशें

Published

on

 बलिया में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कोचिंग संचालत पति-पत्नी की हत्या कर दी गई। दोनों की खून से लथपथ लाशें सड़क पर मिली। शवों को देखकर लोगों की रूह कांप गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव की है। यहां कोचिंग संचालक 50 वर्षीय श्याम लाल चौरसिया मासूमपुर गांव में अपनी 45 वर्षीय पत्नी बासमती साथ रहते थे। बेटा एयरफोर्स में है। बेटी की शादी हो चुकी है। श्यामलाल के बगल में 2 मकान छोड़कर उनके भाई राधेश्याम चौरसिया रहते हैं।

राधेश्याम चौरसिया ने बताया कि वह तीन भाई है। तीनों भाइयों का मकान गांव के मुख्य मार्ग पर है। श्याम लाल अपने मकान के एक हिस्से में कोचिंग चलाते थे। बीते दिन रात 9 बजे हम खाना खाकर सोने जा रहे थे, तभी गांव के युवक ने हमें बुलाया और कहा कि आपके घर के सामने 2 लोग पड़े हैं। इसके बाद हम मौके पर पहुंची तो देखा कि भाई-भाभी की लाश खून से सनी पड़ी है।

SP ओमवीर सिंह ने बताया- रात 10 बजे डायल 112 को सूचना मिली कि सड़क के किनारे एक पुरुष और महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। गांव वालों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक कोई किसी तरह की दुश्मनी या कोई भी अन्य तथ्य सामने नहीं आया है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!