Connect with us

बलिया

NDA की लगेगी लंका, बजेगा अब INDIA का डंका” जीतेगा INDIA – अवलेश सिंह

Published

on

बलिया। विपक्षी महागठबंधन का नाम INDIA तय होने पर जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह ने बीजेपी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “NDA की लगेगी लंका, बजेगा अब INDIA का डंका” जीतेगा INDIA.

अवलेश सिंह ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि 26 पार्टियां एकजुट होकर काम करने के लिए बेंगलुरु में मौजूद थी। हम सबकी मिलकर आज 11 राज्यों में सरकार में हैं। बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिली हैं। उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल करके सत्ता पाई और फिर उन्हें त्याग दिया।

दरअसल बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में अहम फैसला हुआ है। विपक्षी दलों ने तय किया कि अब उनके गुट का नाम ‘INDIA’ (इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) होगा। बैठक में शामिल 26 दलों ने आम सहमित से यह फैसला लिया। आपको बता दें, इससे पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाले इस विपक्षी गुट पहले यूपीए के नाम से जाना जाता था।

विपक्ष के सभी बड़े नेताओ ने मंगलवार को बीजेपी के खिलाफ 26 विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA का ऐलान करते हुए कहा कि 26 दलों ने एकजुट होकर काम करने की कसम खाई है। हमारा इरादा सत्ता हासिल करना नहीं बल्कि हमारा मकसद देश में लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया में जीप और डंपर में भीषण टक्कर, साली की शादी से लौट रहे जीजा की मौत, 5 घायल

Published

on

बलिया के एनएच-31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड-परसिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई और उसकी पत्नी समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए। जीप और डम्पर के बीच हुई टक्कर के बाद जीप पलट गई। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

रात करीब नौ बजे सवारी जीप बैरिया की ओर जा रही थी। जैसे ही जीप सीताकुंड से कुछ आगे बढ़ी, सामने से आ रहे डम्पर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप सड़क से उतरकर पलट गई। हादसे में हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापुर (तेलिया टोला) निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र पटेल, उनकी पत्नी माला देवी (29), दोकटी थाना क्षेत्र के दलनछपरा के 13 वर्षीय आकाश, बैरिया की मेनका (26), और अन्य घायल हो गए।

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। एसओ विश्वदीप सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजवाया। डॉक्टरों ने जितेंद्र पटेल को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जितेंद्र अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ अपनी साली की शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटित हुई।

Continue Reading

बलिया

बलिया में पुलिस ने कृषि मंडी अधिकारी और उनके परिवार पर दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

Published

on

बलिया की बांसडीह कोतवाली पुलिस ने उप निदेशक (निर्माण) कृषि मंडी मुंडेरा प्रयागराज और उनके परिवार के छह सदस्यो पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। इनमें पति के साथ-साथ ससुर श्याम बिहारी सिंह, सास भागीरथी, और देवर बृजेश, विवेक, अनिल शामिल हैं। इन सभी पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

विजय कुमार मौर्य (हुसेनाबाद निवासी) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की शादी 2 दिसम्बर 2022 को अखिलेश सिंह मौर्य (उचेहरा, चंदौली) से हुई थी, जो पहले कृषि मंडी समिति में एसडीओ थे और अब प्रयागराज में उप निदेशक (निर्माण) के पद पर कार्यरत हैं। शादी में दहेज में लग्जरी कार, नगदी, हीरे की अंगूठी और सोने-चांदी के गहने दिए गए थे।

शादी के बाद ससुराल पक्ष ने दहेज के रूप में 25 लाख रुपये की मांग की। विजय कुमार मौर्य ने बताया कि उनकी बेटी अमृता, जो सरकारी स्कूल में टीचर हैं, पहले लखीमपुर खीरी में तैनात थीं, फिर उन्होंने अपना तबादला ज्ञानपुर करवा लिया और ससुराल में रहने लगीं।

अगस्त 2023 में ससुराल वालों ने अमृता के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद, उसे अपने घर बुला लिया गया। 19 जनवरी 2025 को दामाद ने अमृता से मिलने के बहाने उसे बुलाया और पिटाई करने के बाद गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है।

Continue Reading

बलिया

बलिया के पुलिस इंस्पेक्टर ने रोजेदार को दिया हेलमेट, सिखाई सुरक्षा और अनुशासन की अहमियत

Published

on

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने एक रोजेदार को न सिर्फ सड़क सुरक्षा का संदेश दिया, बल्कि उसे एक हेलमेट भी गिफ्ट किया। इस वीडियो में एसआई रोजेदार को यह महत्वपूर्ण सीख देते हुए दिख रहे हैं कि “जिंदगी की हिफाजत से बड़ी कोई इबादत नहीं है”। उनका संदेश स्पष्ट था – “रोजा हो या रोड, अनुशासन दोनों में बेहद जरूरी है।”

यह घटना बलिया के एक बाजार में घटित हुई, जहां एक रोजेदार, जो कि रमजान के महीने में अपने रोजे रखे हुए था, बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। आमतौर पर इस स्थिति में पुलिस चालान करती है, लेकिन सब इंस्पेक्टर ने एक अनोखी पहल करते हुए उस रोजेदार को हेलमेट गिफ्ट करने का निर्णय लिया। एसआई ने रोजेदार से उसका नाम पूछा और फिर उसे समझाया कि हेलमेट न पहनना गलत था, और अब वह इसे सुधार सकते हैं। इसके बाद, एसआई ने उसे एक नई हेलमेट भेंट की और उससे वादा लिया कि वह भविष्य में कभी भी बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएगा।

इस वीडियो को यूपी पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भी पोस्ट किया गया, और यह लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश फैलाने का काम कर रहा है। एसआई ने यह सुनिश्चित किया कि सिर्फ ट्रैफिक नियमों का पालन ही नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। उनका यह कदम यूपी पुलिस के सड़क सुरक्षा अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग एसआई की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “अब यह रोजेदार कभी भी बिना हेलमेट के बाइक पर नहीं निकलेगा,” जबकि दूसरे ने इसे फाइन से कहीं अधिक प्रभावी कदम बताया, जो लोगों को हेलमेट की जरूरत और सुरक्षा का अहसास दिलाएगा। इस पहल ने न केवल एक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि समाज को भी एक जरूरी संदेश दिया कि सड़क पर चलने के दौरान हमारी सुरक्षा, अनुशासन और जिम्मेदारी सबसे महत्वपूर्ण है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!