बलिया
बलिया में करोड़ों के मेडिकल उपकरण बने शोपीस, ऑक्सीजन प्लांट बन गए कबाड़

बलिया जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के सभी दावे पूरी तरह फेल होते नजर आ रहे हैं। जिले में मरीजों के इलाज के लिए करोड़ों की लागत से मेडिकल उपकरण खरीदे गए थे, लेकिन अब ये उपकरण केवल शोपीस बन कर रह गए हैं। कोरोनाकाल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट भी कबाड़ बन कर रह गए हैं। ऐसे में मरीज परेशान हो रहे हैं।
बता दें कि कोरोना काल के दौरान जिला अस्पताल सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, ऑक्सीमीटर सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए थे। दस ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे। जिला व महिला अस्पताल को छोड़ दें तो अन्य अस्पतालों पर लगाए गए प्लांट कबाड़ हो रहे हैं।
इसके अलावा सीएचसी के स्टोर रूम में 700 कंसंट्रेटर मशीनें, ऑक्सीमीटर सहित अन्य उपकरण रखे-रखे खराब हो रहे हैं। फेफना में विदेशी फंड से 100 बेड बैलून कोविड अस्पताल बनाया गया था। ये पूरी तरीके से एसी था। यहां लगाए गए वेंटिलेटर, एसी, बेड समेत अन्य कीमती उपकरण कुछ जिला प्रशासन और कुछ इब्राहिमपट्टी कैंसर अस्पताल को दे दिए गए।
वहीं ट्रॉमा सेंटर में पांच और बंसतपुर सीएचसी पर करीब 10 वेंटिलेटर लगाए गए हैं, लेकिन ये काम नहीं करते। इन अस्पतालों में जब भी कोई हार्ट, सांस या अन्य गंभीर मरीज आता है, तो उन्हें वेंटिलेटर वार्ड में भर्ती नहीं किया जाता बल्कि उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। कुल मिलाकर महंगे-महंगे उपकरण मौजूद होने के बावजूद सीएचसी रेफर सेंटर के रूप में कार्य कर रहे हैं।
सीएचसी पर पीकू वार्ड संक्रमित गंभीर बच्चों के इलाज के लिए बनाया गया था। संक्रमण का डर न होने के कारण ये वार्ड अभी भी बंद है। इशके अलावा ट्रामा सेंटर में पांच वेंटिलेटर लगाए गए हैं। गंभीर मरीज आने पर उसमें इलाज की सुविधा मिलेगी। गौरतब है कि बदलते मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन जिले के किसी भी अस्पताल में पीडियाट्रिक्स इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) वार्ड की सुविधा न होने व जिला अस्पताल के पीकू वार्ड में ताला बंद होने के कारण बच्चों को रेफर करना पड़ता है।
इधर सीएमओ डॉक्टर विजयपति द्विवेदी का कहना है कि खराब पड़े ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत के लिए पत्र लिखा गया है। जरूरत के हिसाब से कंसेंट्रेटर मशीनों का प्रयोग किया जाता है।











बलिया
बलिया में 10वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म, समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है आरोपी

उत्तर प्रदेश के बलिया से 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। इस घटना को एक स्कूल के प्रबंधक ने अंजाम दिया है, जो समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है। आरोपी का नाम जनार्दन यादव है, जिसने 1 मार्च को बालिका के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया।
आरोप है कि जनार्दन यादव ने मदद के बहाने छात्रा को एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकी भी दी। छात्रा के चाचा की शिकायत पर रविवार को मामला दर्ज हुआ और सोमवार को आरोपी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। छात्रा का मेडिकल कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता गाजीपुर जिले की रहने वाली है और बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के स्कूल में परीक्षा देने आई थी। 1 मार्च को गणित के पेपर के दिन स्कूल के प्रबंधक जनार्दन यादव ने कथित तौर पर मदद का झांसा देकर छात्रा के साथ एक कमरे में दुष्कर्म किया।
छात्रा के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी 1 मार्च से ही डरी और सहमी हुई थी। पूछने पर उसने रोते हुए पूरी घटना बताई। उन्होंने बताया कि जनार्दन यादव ने उनकी भतीजी को धमकी भी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया, तो उसे जान से मार देगा। इसके बाद उन्होंने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
बलिया के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि छात्रा के चाचा की शिकायत पर जनार्दन यादव के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रविवार को मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सोमवार को जनार्दन यादव को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि छात्रा को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। रसड़ा के डीएसपी आशीष मिश्रा को घटनास्थल पर भेजा गया था। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।
बलिया
बलिया में 14 वर्षीय युवती को अगवा कर गैंगरेप, 2 आरोपियों पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के बलिया से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ कुछ दरिंदों ने बंदूक की नोक पर 14 वर्षीय युवती को अगवा कर लिया और उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, बिहार की एक 14 वर्षीय लड़की डोकटी थाना क्षेत्र में अपनी बहन की ससुराल आई थी. जहां बंदूक की नोक पर उसे अगवा कर लिया गया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया.
लड़की के बहनोई ने बताया कि 14 मार्च को रात 10 बजे सूरज सोनी और दो अन्य युवकों ने बंदूक की नोक पर लड़की का अपहरण कर लिया और तीनों युवकों ने उसके साथ बलात्कार किया।
बैरिया के क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी ने कहा कि सूरज सोनी और दो अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
featured
बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट

बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सरया गांव में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से ही इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सरया गांव निवासी राजेश कुमार (42) पुत्र चंद्रदीप मल्लाह शनिवार की देर शाम अपने घर पर थे। इसी बीच, आधा दर्जन से अधिक लोग पहुंचे और राजेश पर हमला बोल दिये। खून से लथपथ राजेश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गयी। राजेश की हत्या क्यों हुई ? पुलिस जांच में जुटी है।
इलाके में चर्चा है कि, राजेश की चचेरी बहन की शादी तीन दिन पहले हुई थी। शादी समारोह के दौरान ही डुमरी के कुछ लोगों से राजेश से विवाद हुआ था। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी विवाद के चलते आपसी रंजिश में राजेश की हत्या कर दी गई हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, इसके बाद ही हत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
-
featured2 weeks ago
बलिया में ATS की बड़ी करवाई, राहुल सिंह नाम के व्यक्ति से लंबी पूछताछ!
-
बलिया1 week ago
बलिया में बरातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के भाई की मौत, दर्जनों लोग घायल
-
featured3 weeks ago
बलिया में 179 शिक्षकों की भर्ती के मामले में बड़ा घोटाला, तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज
-
बलिया2 weeks ago
बलिया डीएम ने 3 तहसीलदारों का किया ट्रांसफर, यहाँ देखिए लिस्ट
-
featured2 weeks ago
बलिया में यूपी एटीएस की छापेमारी, संदिग्धों से पूछताछ, पाकिस्तान कनेक्शन पर जांच जारी
-
featured2 days ago
बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट
-
featured3 weeks ago
बलिया में प्रेमिका से मिलने गए युवक की गांववालों ने की धुनाई, बाद में शादी के लिए हुए राजी
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में अराजक तत्वों ने संत रविदास की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश