बलिया
बलिया के सपा नेता हत्याकांड मामले में 4 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
बलिया में सामाजवादी पार्टी के नेता सुमेर सिंह हत्याकांड के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मामले से जुड़े 4 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश हरिश्चंद्र की अदालत ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया और सभी चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 50- 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
जानकारी के मुताबिक, दोकटी थानाक्षेत्र के बालक बाबा के स्थान के सामने 21 मई 2017 की शाम को सपा नेता सुमेर सिंह मोटरसाइकिल से एक निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी आरोपियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस मामले में सुमेर सिंह के बेटे अमित सिंह की तहरीर पर दोकटी थानाक्षेत्र के बहुआरा गांव के राजनारायण, जितेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह और सागर सिंह के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की हत्या समेत अन्य संबंधित धाराओं में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने मामले की विवेचना के बाद सभी चार आरोपियों के विरुद्ध अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। अदालत ने सुनवाई पूरी करने के बाद चारों को उम्र कैद की सजा सुनाई।
बलिया
बलिया के ददरी मेले में फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी करेंगी परफॉर्म, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हुई तेज
बलिया में ऐतिहासिक ददरी मेले में इस बार कई ख़ास कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इस बार मेले में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह भी परफॉर्म करेंगी। शुक्रवार रात 8:30 बजे से भारतेंदु कला मंच पर भोजपुरी नाइट्स का कार्यक्रम होगा और मेले में 24 नवंबर को बलिया गली का शुभारंभ होगा।
ददरी मेले के कार्यक्रमों के बारे में सीआरओ त्रिभुवन ने जानकारी दी और बताया कि भोजपुर नाइट्स कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बांसडीह विधायक केतकी सिंह होगी। इस बार बलिया गली में प्रसिद्ध व्यंजनों—सत्तू, बाटी-चोखा, गुड़ की जलेबी, रसड़ा की रसमलाई जैसे स्वादिष्ट पकवानों के स्टॉल लगाए जाएंगे। आधुनिक डिजाइन में तैयार की गई बलिया गली लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। ददरी मेले की ‘बलिया गली’ में आठ से दस सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, जो खास तौर पर युवाओं को लुभाएंगे। इसके साथ ही यहां एक रोमांचक टनल भी तैयार की जा रही है, जिससे लोग गुजरते हुए बाहर निकल सकेंगे।
वहीं, मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। सीआरओ त्रिभुवन ने बताया कि आयोजन को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने हर जरूरी कदम उठाए हैं। बलिया का ददरी मेला न केवल ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि यह स्थानीय कला, संस्कृति और स्वाद का संगम है। इस बार भोजपुरी नाइट्स और बलिया गली जैसे खास आकर्षण मेले को और भी खास बना देंगे।
बलिया
बलिया में कलयुगी बेटे ने मां और दादी को उतारा मौत के घाट, इलाके में हड़कंप
बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां और दादी को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस पहुंचीं और मामले की जांच शुरू की। बहरहाल घटना के बाद से आसपास के रहवासी डरे हुए हैं, पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी उमेश चंद पांडेय का बेटा अभिषेक पांडेय उर्फ प्रतीक पांडेय ने अपनी माँ 55 वर्षीय विमला देवी और दादी छाया देवी पर फावड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। गड़वार थानाध्यक्ष, सीओ सिटी गौरव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त फावड़े को भी बरामद कर लिया। युवक ने दोनों को मौत के घाट क्यों उतरा। यह संशय बना हुआ है। कोई कह रहा है कि युवक मानसिक रोगी है तो कोई कह रहा है की हत्या कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बलिया
बलिया आरा रेल लाईन बनाने का काम जल्द शुरू होगा, 2300 करोड़ की लागत आएगी: पूर्व सांसद
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। पूर्व सांसद ने बताया कि बलिया आरा नई रेल लाइन को बनाने में करीब 2300 करोड़ का खर्च आएगा। इस धनराशि को भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने मंजूर कर दिया है। अगले वित्तीय वर्ष में रेलवे लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर डिवीजन के अंदर इस रेल लाइन को लिया गया है। इस कार्य की कार्यदायी संस्था गति शक्ति होगी।
पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इसके लिए लगातार मैं रेल अधिकारियों व रेल मंत्री के संपर्क में हूं। मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द इस रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो जाए। सर्वे व डीपीआर का काम पूरा हो गया है। टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
पूर्व सांसद ने स्पष्ट किया कि पहले इसे बलिया से आरा के जगजीवन हाल्ट तक ले जाने की योजना थी, किंतु आरा और बक्सर के लोगों की मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन को इस रेल लाइन से जोड़ने की संभावनाओं की जांच कर रहा है। इसका भी सर्वे हो चुका है। अगर इस रेल लाइन को रघुनाथपुर में जोड़ा जाएगा तो बक्सर से भी बलिया के लिए रघुनाथपुर के रास्ते ट्रेनों का आवागमन आसान हो जाएगा।
पूर्व सांसद ने कहा कि इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से हम लगातार संवाद कर रहे हैं। यह रेल लाइन इसलिए जरूरी है कि इंदिरा जी की सरकार में 50 के दशक में तत्कालीन रेल मंत्री राम शुभग सिंह बनवाना चाह रहे थे। लेकिन किसी कारण से नहीं बनवा पाए। उनकी इच्छा को मैंने पूरा करने का संकल्प लिया है।
पूर्व सांसद ने कहा कि इस रेल लाइन पर आठ रेलवे स्टेशन जवही के सामने गंगा पर पुल व छोटे-छोटे पुलियों का नक्शा का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बोलेरो और बाइक आपस में टकराई, हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत
-
बलिया2 days ago
बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में पड़ोसी ने युवक को गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस
-
बलिया23 hours ago
बलिया में कलयुगी बेटे ने मां और दादी को उतारा मौत के घाट, इलाके में हड़कंप
-
बलिया4 days ago
बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक
-
बलिया2 days ago
बलिया में रोडवेज बस और जीप के बीच भीषण टक्कर, हादसे में 16 लोग घायल
-
बलिया2 weeks ago
बलिया एसपी ने काम के प्रति लापरवाही बरतने पर मुख्य आरक्षी और आरक्षी को किया सस्पेंड
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में विदेश भेजने के नाम पर 150 लोगों से करोड़ों की ठगी, 2 युवक गिरफ्तार