Connect with us

देश

इन 5 लड़कों ने बालिया का नाम किया रोशन, कोई बना एसडीएम, कोई बना कमिश्नर

Published

on

बलिया–  अगर हुनर और काबिलियत आपके पास है तो दुनिया की कोई ताकत आपको कामयाब होने से नहीं रोक सकती। यूपीपीएससी पीसीएस-2016 (UPPSC) का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें बलिया (Ballia) जिले के 5 नौजवानों ने जिले का नाम रोशन करते हुए नई बुलंदियों को छुआ है।  आज हम उन 5 शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने नामुमकीन काम को मुमकीन कर दिखाया और बलिया का नाम रोशन किया है।

सौरभ सिंह (Saurabh Singh) – “कहते हैं कि कोशिशें तो खत्म करने की अंधेरों ने बहुत की, मगर आदमी में फिर भी चाहत है रोशनी की  जीवन में बहुत से लोग संघर्ष करते हैं। कुछ ऐसे लोग भी हैं जो भीड़ से बाहर निकलकर एक उदाहरण बन जाते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बलिया (Ballia) के सौरभ सिंह की जिन्होंने, पीसीएस-2016 में टॉप 10 में जगह बनाई है। आठवां स्थान हासिल करने वाले सौरभ का चयन एसडीएम के पद पर हुआ है। सितम्बर 2015 से प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात सौरभ सिंह बिल्थरारोड (Belthara Road) क्षेत्र के भीमपुरा- बरेवा मुखलिसपुर निवासी परमात्मानन्द सिंह के इकलौते पुत्र  हैं।  सौरभ सिंह ने ये सफलता अपने दूसरे प्रयास में प्राप्त किया है। सौरभ की शुरूआती पढ़ाई नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर बलिया में हुई। रामकरण से इंटर व पन्ना महाविद्यालय भीमपुरा से बीएससी की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान 2015 में प्राथमिक विद्यालय सिसवार कला में सौरभ को शिक्षक के पद पर तैनाती मिल गयी। अपनी सफ़लता के बारे में बात करते हुए सौरभ सिंह ने balliakhabar.com को बताया की धैर्य, निरंतरता और सटीक गाइडेंस से उन्होंने यह सफलता हासिल की। सिंह ने बताया की मेरे स्कूल का स्टाफ मेरे प्रति बहुत ही सपॉर्टिव( supportive) रहा है। सौरभ सिंह के माता- पिता जूनियर हाई स्कूल में अध्यापक है । इनके परिवार में मां, पिता के अलावा तीन बहनें भी है।  सौरभ की तीन बहनों में सबसे बड़ी बहन,  Indian Council of Medical Research (ICMR) में वैज्ञानिक हैं, दूसरी बहन बंगलुरु में प्रॉफेसर है तो तीसरी बहन शिक्षक हैं। टॉप 10 में आने के सवाल पर सौरभ ने हमें बताया कि ये मेरे लिए खुद चौकाने (Surprising) वाला था, हालाँकि अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा था लेकिन ऐसा विश्वास नहीं था की टॉप 10 में जगह बना पाऊंगा।

श्याम बाबू (Shyam Babu)–   14 साल से पुलिस विभाग में बतौर कॉन्स्टेबल कार्यरत श्याम बाबू  बलिया (Ballia) बैरिया तहसील के इब्राहिमाबाद गांव के निवासी हैं। वो इस वक़्त पुलिस विभाग में बतौर कॉन्स्टेबल प्रयागराज हेडक्वॉर्टर में तैनात हैं। श्याम बाबू ने पीसीएस-2016 में 52वीं रैंक हासिल की है। डिप्टी कलेक्टर के रूप में उनका चयन हुआ है। श्याम बाबू के पिता धर्मनाथ गांव में ही किराना की दुकान चलाते हैं। इनके परिवार में मां किशोरी देवी, पिता धर्मनाथ के अलावा पांच बहनें और एक बड़ा भाई है। पांचों बहनों की शादी हो चुकी है, बड़े भाई उमेश कुमार इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर हैं। श्याम बाबू के मुताबिक, उन्होंने पीसीएस की तैयारी ग्रैजुएशन के बाद 2009-10 से शुरू कर दी थी लेकिन 2013 के बाद इसे लेकर गंभीर हुए।वर्ष 2001 में श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज रानीगंज से हाईस्कूल व 2003 में इंटर पास किया। उसके बाद इन्होंने पीजी कालेज सुदिष्टपुरी में बीए में दाखिला ले लिया। अभी बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास की तभी वर्ष 2005 में यूपी पुलिस में भर्ती हो गये। सिपाही की नौकरी करते हुए ही प्राइवेट से परीक्षा देकर 2008 में बीए फाइनल की डिग्री हासिल की।इस सफलता के बारे में श्याम बाबू ने कई अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि मैंने शुरू में थाने में नौकरी की लेकिन बाद में ऑफिस में आ गया। ऑफिस में आने से इस बात की सहूलियत हो गई कि दिन के वक्त दफ्तर का काम खत्म करता था और रात में पढ़ाई हो जाती थी।

 

पंचानन वर्मा (Panchanan Verma) “जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का, फिर देखना फुजूल है क़द आसमान का”, यह पंक्ति पंचानन पर अक्षरश है, बलिया (Ballia) के सिकंदरपुर के रहने वाले पंचानन वर्मा ने पीसीएस की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है । उनका चयन ट्रेजरी आफिसर के पद पर हुआ है। फ़िलहाल राजकीय इंटर कालेज बांदा में प्रवक्ता के पद पर तैनात पंचानन की शुरुवाती पढाई जूनियर हाईस्कूल सिकंदरपुर से हुई है । शिक्षा ग्रहण करने के बाद गांधी इंटर कालेज सिकंदरपुर से इंटर की परीक्षा पास कर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के बाद 2010 में प्रवक्ता के पद पर चयन हुआ था। पंचानन वर्मा ने 2012 में UGC NET भी क्वालीफाई किया था। पंचानन के पिता राजाराम वर्मा वर्तमान में सिकंदरपुर में जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इनके परिवार में मां, पिता के अलावा दो बहने और एक भाई हैं।  यूपीएससी (Union Public Service Commission)  की परीक्षा में चार  बार असफल होने के बाद भी उन्होंने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है। इसके लिए वह तैयारी जा रखेंगे। पंचानन वर्मा ने  balliakhabar.com से बात करते हुए बताया की मेरा बस एक ही मकसद हैं, कैसे भी करके IAS ऑफिसर बनना चाहता हूं। पंचानन ने अपनी सफलता के पीछे की टैग लाइन के बारे में बात करते हुए कहा कि धैर्य के साथ निरंतर प्रयास ही सफ़लता का मूल मन्त्र है।

सौरभ सिंह (Saurabh Singh)  बलिया ही के एक और सौरभ सिंह ने  भी अपनी लगन, दृढ़ इच्छाशक्ति व टाइम मैनेजमेंट के दम पर कामयाबी दर कामयाबी हासिल की है। टीटीई से शुरू हुआ उनके कैरियर का सफर प्रीवेंटिव आफिसर व वाणिज्य कर अधिकारी (Commercial Tax Officer) से होते हुए अब एसडीएम (SDM) तक पहुंचा है। . सौरभ सिंह वर्तमान में मऊ जिले में वाणिज्य कर अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। वर्ष 2003 में उनका चयन टीटीई (TTE) के रूप में हो गया। वहां 2008 तक उन्होंने काम किया। उसके बाद एसएससी की परीक्षा पास की और प्रीवेंटिव आफिसर (PREVENTION OFFICE) के पद पर चयन हुआ। वहां भी वर्ष 2010 से 2016 तक काम किया। तभी पीसीएस 2014 में उनका चयन वाणिज्य कर अधिकारी के रूप में हो गया। शुक्रवार को पीसीएस 2016 के परिणाम में उनका चयन एसडीएम के पद पर हुआ है। उनकी कामयाबी से गांव में जश्न है।

राहुल कुमार( Rahul Kumar)  बलिया के रामपुर महावल निवासी राहुल का भी असिस्टेंट कमिश्नर पर चयन हुआ। इनकी इस सफलता से क्षेत्रीय लोगों में खुशी व्याप्त है। balliakhabar.com ने राहुल कुमार से भी संपर्क करने की कोशिश कि लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।  बलिया ख़बर की टीम इन सभी परीक्षार्थियों को ज़िले का नाम रोशन करने के लिए मुबारकबाद पेश करती है !

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

सड़क दुर्घटना में हुई TV एक्टर की मौत, बलिया के रहने वाले थे अमन जायसवाल

Published

on

बलिया : मुंबई से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बेल्थरा रोड के रहने वाले होनहार टीवी कलाकार अमन जायसवाल का शुक्रवार को एक सड़क हादसे में निधन हो गया। फिल्म सिटी के पास दोपहर करीब 3 बजे उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत अस्पताल ले जाने के बावजूद, डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

अमन जायसवाल बेल्थरा रोड के रहने वाले थे। प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश जायसवाल के पौत्र और आशीष जायसवाल के बेटे थे। वह मुंबई में रहकर टीवी सीरियल्स में मुख्य किरदार निभा रहे थे और अपने काम से बलिया का नाम रोशन कर रहे थे। अमन मुंबई में जब भी किसी प्रोजेक्ट को साइन करते उनके नाम के साथ बलिया का जिक्र जरुर होता था। वह अब तक तीन लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में मुख्य भूमिका निभा चुके थे। उनकी आकस्मिक मौत ने पूरे बेल्थरा रोड को गहरे शोक में डाल दिया है।

बड़े बड़े एक्टर्स के साथ धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ अमन जायसवाल का पहला लीड शो रहा। इसमें उन्होंने आकाश का किरदार निभाया था। जिसके बाद से उनकी पोपुलिराटी दिन ब दिन बदती जा रही थी और उन्हें कई प्रोजेक्ट मिले थे। बलिया के अमन फिल्मी सिटी कही जाने वाली मुंबई में रहकर कई फ़िल्म और सीरियल में किया। अमन की सफलता और संघर्ष की कहानी, युवाओं को प्रेरित करती आई है। अमन ने साबित किया कि छोटे शहर के लोग भी बड़े सपने देख सकते हैं और उन्हें पूरा कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को अमन बाइक से फिल्म सिटी के पास दोपहर करीब 3 बजे किसी ऑडिशन में जा रहे थें। अचानक हाईवे पर एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। घायल अमन को उनके दोस्त अभिनेश मिश्रा तुरंत कामा अस्पताल लेकर गए, लेकिन हादसे के आधे घंटे बाद अमन ने दम तोड़ दिया।

अमन की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। बेल्थरा रोड में लोग इस असामयिक घटना से गहरे सदमे में हैं। अमन जैसे होनहार कलाकार का यूं असमय जाना वाकई में बेहद दुखद है।

Continue Reading

देश

पंजाब में AAP ने तोड़ा गठबंधन, अकेले लड़ने का किया ऐलान

Published

on

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका देते हुए पंजाब में आम आदमी पार्टी ने गठबंधन तोड़कर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में असम की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की गुरुवार को घोषणा की। उसने उम्मीद जताई कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) उन्हें इन सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति देगा।

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ‘हम एक परिपक्व गठबंधन के भागीदार हैं और हमें पूरा विश्वास है कि ‘इंडिया’ गठबंधन इसे स्वीकार करेगा. लेकिन चुनाव जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। हम इन तीन सीट के लिए तुरंत तैयारी शुरू कर रहे है।’

पाठक ने कहा कि ‘अब सभी चीजों में तेजी लानी चाहिए. कई महीनों से बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। हम मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई में ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ हैं। गठबंधन के संबंध में सभी फैसले तुरंत लिए जाने चाहिए।’

Continue Reading

देश

लोकसभा चुनाव से पहले AAP ने किया बडे़ स्तर पर संगठन विस्तार, कई विंगों में हुई नियुक्तियां

Published

on

पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए बड़े स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं। करीब 2500 से अधिक लोगों को संगठन में जगह दी गई है। कुछ दिन पहले पार्टी जॉइन करने वाले नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां मिली है।

गुरदासपुर से भाजपा छोड़ AAP में शामिल हुए स्वर्ण सलारिया को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि डॉ. केडी सिंह और राजिंदर रीहल को स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी लगाया गया है। वहीं, फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलका में कैप्टन हरजीत सिंह को लोकसभा वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। इसके अलावा अल्पसंख्यक विंग में बड़ी नियुक्तियां की गई हैं। पार्टी का लक्ष्य सभी 13 लोकसभा सीटों को फतह करना है। क्योंकि CM भगवंत मान पहले ही पंजाब में इस बार 13-0 का नारा दे चुके हैं।

पार्टी की तरफ से जिला से लेकर स्टेट तक संगठन के सभी विंगों में नई तैनाती की गई हैं। इसमें जिला स्तर के डॉक्टर विंग, एक्स इंप्लाई विंग, स्वर्णकार विंग, ट्रांसपोर्ट विंग, इंटेक्चुअल विंग और बीसी विंग शामिल है। बीसी विंग में सबसे ज्यादा लोगों को जगह दी गई। पार्टी ने संगठन को इस तरह मजबूत किया है कि ब्लॉक व गली तक उनकी पहुंच संभव हो पाए। इससे पहले भी पार्टी इस तरह इतने बड़े स्तर पर नियुक्तियां कर चुकी है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!