featured
अखिलेश-केशव की तकरार का बलिया में असर, सपा के ये बड़े नेता छोड़ेंगे पार्टी!

केशव प्रसाद मौर्य. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम. यूपी बीजेपी में बड़ा चेहरा. एक ऐसे नेता जिन्हें हमेशा सीएम योगी आदित्यनाथ के समांतर देखा जाता है। 2017 में जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत हुई थी तब मुख्यमंत्री के दावेदारों में एक मजबूत नाम केशव प्रसाद मौर्य भी थे. बीते दिनों की बात है, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बयान दिया कि “केशव मौर्य 100 विधायक लेकर आएं, हम उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे.” जवाब में केशव मौर्य ने ट्वीट किया कि अखिलेश यादव भाजपा के खिलाफ पहले अपने 125 विधायकों को एक साथ एकत्रित कर लें.” इस तकरार का असर सियासत की नर्सरी बलिया में देखने को मिल रहा है. कैसे? आइए बताते हैं.
उधर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. इधर बलिया में बड़े खेल की तैयारी शुरू हो गई. बलिया ख़बर के सूत्रों का कहना है कि सपा के दो बड़े नेता खुद बीजेपी में जाने की कवायद में जुटे हुए हैं. भीतरखाने लखनऊ से दिल्ली तक सिफारिश की गई है. हालांकि बलिया के कुछ बीजेपी नेता नहीं चाहते कि इन बड़े नेताओं की एंट्री पार्टी में हो। बता दें कि ये नेता 1 या 2 नहीं बल्कि कई बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं. हालांकि नेताजी की कोशिश ये है कि जबतक बीजेपी के साथ गोटी सेट ना हो जाए, बात बाहर ना आ पाए.
वहीं दूसरे नेता भी साइकिल की सवारी छोड़कर कमल थामना चाहते हैं वो भी काफी रसूखदार माने जाते हैं. ग्राम पंचायत के चुनावों में कई बार जीत हासिल कर चुके हैं. विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने की नाराजगी अभी भी चल रही है. सूत्र बताते हैं कि ये दोनों नेता सीधा लखनऊ से संपर्क साधे हुए हैं. सूत्रों का यहां तक कहना है कि प्रदेश के एक मंत्री भी इन दोनों नेताओं के लिए भाजपा में गोटी सेट कर रहे हैं. बात करीब-करीब बन चुकी है. लेकिन फिल्हाल बलिया ज़िले के कुछ बीजेपी नेता ही दोनों को लेकर रोड़ा अटका रहे हैं.
सवाल है कि क्या केशव प्रसाद मौर्य ने जो ट्वीट किया उसका आधार बलिया जैसे दूसरे ज़िलों की सियासी स्थिति है? क्या बलिया के इन दो नेताओं की सिफारिश केशव प्रसाद मौर्य तक पहुंच चुकी है? बलिया की सियासी बयार एक बार फिर बदलने वाली है, इतना तो तय है। जिसका सीधा असर 2024 के लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा. देखना होगा कि आने वाले दिनों में ज़िले में क्या सियासी शिफ्ट होता है?













featured
बलिया के फेफना में बस्ती में लगी भीषण आग, दर्जनों परिवार बेघर, लाखों की संपत्ति खाक

बलिया में शनिवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फेफना कस्बे की राजभर बस्ती में अचानक आग भड़क उठी। तेज़ लपटों और धुएं ने कुछ ही मिनटों में दर्जनों झोपड़ियों को निगल लिया। लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उनकी मेहनत की कमाई और आशियाने जलकर खाक हो चुके थे।
इस दर्दनाक घटना में झोपड़ियों में रखा घर का सारा सामान, कपड़े, अनाज, नकदी, गहने और मवेशी तक आग की भेंट चढ़ गए। आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिलेंडरों में विस्फोट के चलते आग ने न केवल झोपड़ियों को, बल्कि आसपास के पक्के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने बाल्टी और पानी के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक लपटें विकराल रूप ले चुकी थीं। किसी ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दो टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।
इस भीषण हादसे में सरल, अमावस, मुन्ना, चेतन, सोमारू, जुगुल, रामजी, श्रीराम, भीम, बुद्धू, भोला और मुकेश जैसे कई परिवारों के घर पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गए। लाखों की संपत्ति और पशुधन नष्ट हो गया। सरल की 10 बकरियां और 2 भैंसें, वहीं अमावस की 5 बकरियां और 2 भैंसें जल गईं। एक भैंस झुलस गई है, जिसका इलाज चल रहा है। सभी के घरों में रखा अनाज—गेहूं और मसूर—भी जल गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और राजस्व विभाग को सूचित किया। पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हैं और सरकारी मदद की बाट जोह रहे हैं।
featured
पहलगाम में हुई टारगेट किलिंग के विरोध में बलिया में प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला फूंका

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई निर्दोष नागरिकों की हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नेतृत्व में टीडी कॉलेज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया। इस दौरान पाकिस्तान का पुतला भी जलाया गया, जो जनमानस के गहरे आक्रोश का प्रतीक बना।
आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहलगाम में मासूम लोगों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की ज़रूरत है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवाद को संरक्षण देने वाले तत्वों और देशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आतंकवादी गतिविधियां भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनी रहेंगी। साथ ही उन्होंने वैश्विक समुदाय से भी आतंकवाद के समूल नाश की अपील की।
featured
बलिया के पियरियां में नीलम ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल का भव्य उद्घाटन

रविवार को बलिया के गड़वार शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत पियरियां गाँव में नीलम ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल का शुभारंभ एक भव्य समारोह में किया गया। उद्घाटन समारोह में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक संग्राम सिंह यादव ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अरुण सर भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और आयोजन की कमान संभाली।
कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिसने माहौल को और भी खास बना दिया। विद्यालय के डायरेक्टर अरुण सर ने अपने संबोधन में कहा, हमारा उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई कराना नहीं, बल्कि इस क्षेत्र के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करना है। मैं इस विद्यालय को एक ‘मंदिर’ मानकर सेवा भाव से शिक्षा दूंगा।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विद्यालय को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया, वहीं विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा, यह क्षेत्र अब भी पिछड़ेपन से जूझ रहा है, और हमारा दायित्व है कि किसी भी बच्चे को आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित न होना पड़े। उन्होंने स्कूल में ARO प्लांट लगवाने का भी वादा किया, ताकि बच्चों को स्वच्छ पेयजल मिल सके।
इस अवसर पर सैकड़ों गणमान्य अतिथियों, प्रमुख रुप से हीरालाल कौशल, रामाश्रय यादव, लालबाबू राम, देवदत्त सिंह, प्रभुनाथ यादव, अभिषेक यादव (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष) आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के समापन पर अरुण सर ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
-
featured2 weeks ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
बलिया1 week ago
बलिया में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
-
बलिया7 days ago
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
-
featured2 weeks ago
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में लेखपालों का बड़ा फेरबदल, आठ साल से एक ही जगह जमे कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर
-
बलिया1 week ago
बलिया एसिड अटैक केस में बड़ा फैसला, दोषी को 10 साल की कैद और 25 हजार का अर्थदंड
-
बलिया2 weeks ago
बलियावासियों के लिए खुशख़बरी, मुंबई से छपरा के बीच चलेगी समर स्पेशन ट्रेन
-
बलिया7 days ago
बलिया में नगर पालिका विस्तार के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन