Connect with us

बलिया

कहीं नहीं स्थानांतरित होगा चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, कुलपति की बातें आधारहीन: राज्य मंत्री

Published

on

बलिया डेस्क : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दुसरे जगह पर स्थानांतरण को लेकर चल रही कयासबाजी पर रविवार को प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने विराम लगा दिया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय कहीं भी स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए 51 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है। विश्वविद्यालय के लिए 242करोड़ की स्वीकृति की गई है। जिसमें पहले स्लाट में 93 करोड़ स्वीकृत किया गया है। 15 करोड़ रूपए की पहली किश्त निर्गत भी हो चुकी है। बताया कि विश्वविद्यालय में 125 छात्रों के लिए छात्रावास भी जल्द तैयार होगा। सभी निर्माण बसंतपुर में ही होंगे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुलपति कल्पलता पांडेय की बातें आधारहीन है। विश्वविद्यालय का स्थानांतरण कहीं नहीं होगा। मैं उनकी बातों की निंदा करता हूं। राज्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस फ्लड जोन में होने की वजह से जलजमाव की समस्या की संभावना बनी रहती है। जिसके जल निकासी की व्यवस्था की जा चुकी है।

बलिया

बलिया में मानक पूर्ण करने वाले स्कूल ही बनाए जाएंगी बोर्ड परीक्षा के केंद्र

Published

on

बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक ली। इस बैठक में जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रस्तुत केंद्रों की समीक्षा करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सभी उप जिलाधिकारियों को प्रस्तुत सभी केन्द्रों का परीक्षण कर आवागमन की सुविधा, दूरी, ब्लैक लिस्टेड न हो, पर्याप्त फर्नीचर व कमरे आदि मानक पूर्ण करने वाले विद्यालयों को ही केन्द्र बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Continue Reading

बलिया

बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक

Published

on

बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई। यहां शादी से निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार एक व्यक्ति को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 2 अन्य युवक घायल हुए हैं। जिस युवक की हादसे में जान गई, उसके भतीजी की शादी 26 नवंबर को होने वाली है। इस हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है।

जानकारी के मुताबिक, बैरिया थाना क्षेत्र के करमानपुर गांव निवासी 50 वर्षीय श्रीकृष्ण गोड़ की बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे। करमानपुर गांव निवासी 20 वर्षीय सोनू पांडेय और 19 वर्षीय सुंदरम शर्मा के साथ मंगलवार को बाइक से निकले थे।

बाइक रेवती-बैरिया मार्ग पर पहुंची ही थी, तभी गंगा पांडेय के टोला व मुनि छपरा के बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर तीनों को सीएचसी रेवती भेजा। चिकित्सकों ने श्रीकृष्ण को मृत घोषित कर दिया। सोनू को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुंदरम का इलाज रेवती में चल रहा था।

Continue Reading

बलिया

बलिया के बेल्थरारोड से 53 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद

Published

on

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को CHC सीयर में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, युवक के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं।

बता दें कि मालीपुर में अज्ञात व्यक्ति के घायल अवस्था में पाए जाने को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे हत्या से जोड़कर देख रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि रात एक बजे कोई अज्ञात व्यक्ति मालीपुर की दिशा में क्या करने आ सकता था। इस दौरान उसके पास कोई साइकिल या अन्य वाहन भी नहीं था।

उभांव थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक दृष्टिकोण से यह एक दुर्घटना का मामला लगता है। बहरहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!