Connect with us

बलिया

बलिया के सिकंदरपुर में सांप के काटने से मासूम की मौत, गांव में छाया मातम

Published

on

बलिया जनपद के सिकंदरपुर क्षेत्र स्थित बिच्छी बोझ गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के जयप्रकाश राम की सात वर्षीय पुत्री तनु की सांप के काटने से मृत्यु हो गई। तनु घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी झाड़ियों में छिपे एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया।

बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत सिकंदरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तनु को मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत का यकीन न होने पर परिजन उसे बांसडीह के अमवा स्थित सती माई स्थान भी ले गए, लेकिन वहां भी कोई राहत नहीं मिल सकी।

तनु अपने माता-पिता की सबसे छोटी संतान थी। जयप्रकाश राम एक राजमिस्त्री हैं और उनके तीन बेटियां व एक बेटा है। तनु की असमय मृत्यु से परिवार गहरे सदमे में है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बलिया भेज दिया गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय नेता रवि राय, भारतेन्दु राय समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की है।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, वैष्णो देवी से गुवाहाटी के लिए होगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन

Published

on

रेलवे प्रशासन ने गर्मियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा और गुवाहाटी के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (04606/04605) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

ट्रेन संख्या 04606 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 2 मई से 30 मई 2025 तक हर शुक्रवार रात 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन शाम 19:10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वहीं वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 04605 गुवाहाटी से 5 मई से 2 जून 2025 तक हर सोमवार रात 23:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 20:45 बजे कटरा पहुंचेगी। जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार के अनुसार, इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 18 स्लीपर और 2 एसएलआर कोच शामिल होंगे।

04606 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 से 30 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 21.30 बजे प्रस्थान कर शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 22.05 बजे, जम्मू तवी से 23.20 बजे, दूसरे दिन पठानकोट कैंट से 01.05 बजे, जलंधर कैण्ट से 02.57 बजे, ढंडारी कलां से 04.20 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.48 बजे, सहारनपुर से 07.30 बजे, मुरादाबाद से 10.35 बजे, बरेली से 12.02 बजे, शाहजहाँपुर से 13.12 बजे, लखनऊ से 16.20 बजे, सुल्तानपुर से 18.30 बजे, जौनपुर सिटी से 19.35 बजे, जौनपुर से 20.00 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.40 बजे, बलिया से 22.35 बजे, सुरेमनपुर से 23.08 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, हाजीपुर से 01.45 बजे, बरौनी से 03.35 बजे, बेगूसराय से 03.57 बजे, खगड़िया से 04.40 बजे, नौगछिया से 05.40 बजे, कटिहार से 07.40 बजे, किशनगंज से 09.15 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 10.50 बजे, न्यू कूचबिहार से 12.55 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 15.05 बजे, गोलपारा टाउन से 15.50 बजे तथा कामाख्या से 18.50 बजे छूटकर गुवाहाटी 19.10 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04605 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 05 मई से 02 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 23.20 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 23.45 बजे, दूसरे दिन गोलपारा टाउन से 02.22 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 03.25 बजे, न्यू कूचबिहार से 05.10 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 07.10 बजे, किशनगंज से 08.15 बजे, कटिहार से 10.35 बजे, नौगछिया से 11.25 बजे, खगड़िया से 12.20 बजे, बेगूसराय से 12.52 बजे, बरौनी से 13.40 बजे, हाजीपुर से 15.45 बजे, छपरा से 17.55 बजे, सुरेमनपुर से 18.17 बजे, बलिया से 19.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 20.05 बजे, जौनपुर से 22.10 बजे, जौनपुर सिटी से 22.35 बजे, सुल्तानपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.05 बजे, शाहजहाँपुर से 04.25 बजे, बरेली से 05.25 बजे, मुरादाबाद से 07.05 बजे, सहारनपुर से 10.10 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 10.45 बजे, अम्बाला कैण्ट से 11.45 बजे, ढंडारी कलां से 13.20 बजे, जलंधर केैण्ट से 14.37 बजे, पठानकोट कैंेट से 16.20 बजे, जम्मूतवी से 18.35 बजे तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 20.02 बजे छूटकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा 20.45 बजे पहुंचेगी।

यह स्पेशल सेवा गर्मियों की भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में पत्नी से वीडियो कॉल पर आत्महत्या की बात कहकर युवक ने सरयू में लगाई छलांग, 30 घंटे बाद शव बरामद

Published

on

बलिया से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर आत्महत्या की बात कहकर भागलपुर पुल से सरयू नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हैरानी की बात ये है कि युवक की 15 दिन पहले ही शादी हुई थी और 4 दिन पहले ही मृतक की पत्नी मायके गई थी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, रामपुर बेलौली के अलीपुर मर्यादपुर गांव के प्रिंस तिवारी ने 15 दिन पहले बलिया के भीमपुरा निवासी नेहा यादव से मंदिर में शादी की थी। चार दिन पहले नेहा अपने मायके चली गई थी। सोमवार को प्रिंस ससुराल गया और मंगलवार सुबह भागलपुर पुल पर पहुंचा। वहां से उसने पत्नी को वीडियो कॉल कर अपनी मंशा जाहिर की। उसके बाद बाइक, चाबी और मोबाइल पुल पर छोड़कर नदी में छलांग लगा दी। पत्नी से वीडियो कॉल पर आत्महत्या की बात कहने के बाद भागलपुर पुल से सरयू नदी में कूदकर जान दे दी। घटना के 30 घंटे की खोजबीन के बाद उनका शव तुर्तीपार रेलवे पुल के पास बरामद हुआ।

बताया जा रहा है कि प्रिंस के पिता की मृत्यु छह वर्ष पहले हो चुकी थी। वह अपनी पांच बहनों रागिनी, श्वेता, सुप्रिया, दीपिका और रितिका का इकलौता भाई और परिवार का एकमात्र सहारा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची उनकी मां कंचन देवी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Continue Reading

featured

पहलगाम में हुई टारगेट किलिंग के विरोध में बलिया में प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला फूंका

Published

on

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई निर्दोष नागरिकों की हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नेतृत्व में टीडी कॉलेज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया। इस दौरान पाकिस्तान का पुतला भी जलाया गया, जो जनमानस के गहरे आक्रोश का प्रतीक बना।

आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहलगाम में मासूम लोगों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की ज़रूरत है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवाद को संरक्षण देने वाले तत्वों और देशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आतंकवादी गतिविधियां भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनी रहेंगी। साथ ही उन्होंने वैश्विक समुदाय से भी आतंकवाद के समूल नाश की अपील की।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!