Connect with us

बलिया

हीट-वेब को देखते हुए बलिया ज़िला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में की गई विशेष व्यवस्था

Published

on

अप्रैल की शुरुआत हो चुकी है और धीरे धीरे पारा चढ़ता जा रहा है। इस बार अप्रैल में ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में बलिया जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में विशेष इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल प्रबंधन ने हीट वेब को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी वार्ड में बदलाव किए हैं। कुल 10 बेड को सुरक्षित लिया गया है। इसके साथ ही विभिन्न सुविधाओं का विस्तार किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुजीत यादव ने बताया कि हीट वेब के दृष्टिगत ओआरएस का घोल, विभिन्न वार्डों में एसी तथा कूलर की व्यवस्था के साथ-साथ बर्फ आदि की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में ओआरएस कॉर्नर भी बनाया गया है। जिला चिकित्सालय के दो चिकित्सक डॉ. दीपक कुमार तथा डॉ. रितेश सोनी इस व्यवस्था को देखेंगे।

सीएमएस ने बताया कि जिला चिकित्सालय में हीट वेव के मद्देनजर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। डॉ. सुजीत यादव ने बताया कि जिला चिकित्सालय में निरंतर सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। दवाएं आदि भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। जिला चिकित्सालय के दो डॉक्टर रितेश सोनी और डॉ दीपक कुमार इस व्यवस्था को देखेंगे। इस दौरान हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर आडीराम, डॉ रितेश सोनी डॉक्टर दीपक कुमार नागेंद्र कुमार सिंह अन्य स्टाफ मौजुद रहे। गौरतलब है कि बलिया में गर्मी के दिनों में हालात चिंताजनक हो जाते हैं। गर्मी के चलते मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो जाता है।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बेल्थरा रोड में आंधी-बारिश से अस्त-वयस्त हुआ जनजीवन, बिजली के खंभे गिरे, 14 घंटे अंधेरे में रहा शहर

Published

on

बेल्थरा रोड में सोमवार की रात तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने व्यापक तबाही मचाई। आधी रात को बादलों की गरज और तेज हवाओं ने लोगों को सहमा दिया। इस दौरान तीन विद्युत पोल और कई पेड़ गिर गए, जिससे नगर की बिजली आपूर्ति पिछले 14 घंटों से पूरी तरह बाधित है।

बिजली न होने से नगरवासियों को रात अंधेरे में बितानी पड़ी। विद्युत मोटरें बंद होने से पीने और घरेलू उपयोग के लिए पानी की आपूर्ति भी रुक गई है। लोग हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर हैं। कई मोहल्लों में सुबह से ही पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं।

नगर के विभिन्न क्षेत्रों में गिरे पेड़ों से सड़कों पर आवागमन प्रभावित हुआ है। बिजली विभाग की टीम क्षतिग्रस्त पोलों को हटाने और आपूर्ति बहाल करने में जुटी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

जेई विद्युत राम विलास खरवार ने बताया कि क्षतिग्रस्त पोलों को बदलने के लिए रसड़ा से हाइड्रोलिक वाहन मंगाया गया है। उन्होंने कहा कि शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में शादी में हर्ष फायरिंग से दो घायल, एक की हालत गंभीर

Published

on

बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक शादी समारोह हर्ष फायरिंग की वजह से दुखद घटना में बदल गया। बारात के दौरान पिपरौता गांव से आए एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से अचानक फायरिंग कर दी, जिससे दो लोग घायल हो गए।

घटना फरहा लौकी गांव की है, जहां बरवा रत्तीपट्टी ग्राम पंचायत निवासी विश्वेवर की बेटी की शादी थी। बारात मऊ जिले के पिपरौता गांव से आई थी। बारात में शामिल शिवशंकर पुत्र मुसाफिर अपने साथ नाली लाइसेंसी बंदूक लेकर आया था। रात लगभग 11 बजे, जब समारोह में खाना चल रहा था, तभी शिवशंकर ने अचानक फायरिंग कर दी।

गोली लगने से 19 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र रूपचंद, निवासी रामपट्टी तासपुर (भीमपुरा), गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गोली दाहिनी जांघ में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। वहीं पास खड़ा शिवशंकर का 14 वर्षीय बेटा शिवम भी छर्रे लगने से जख्मी हो गया।

परिजनों ने घायलों को तुरंत नगरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण को गंभीर हालत में मऊ सदर अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही भीमपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने शिवशंकर की लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली है और पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में ऐश्प्रा की शानदार पहल, वर्षों से बंद पड़े आरओ सिस्टम को कराया शुरू !

Published

on

बलिया में सामाजिक दायित्व निभाते हुए ऐश्प्रा ग्रुप ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वर्षों से बंद पड़े आरओ सिस्टम की मरम्मत कराकर रविवार को उसे दोबारा चालू किया गया, जिससे नगरवासियों को भीषण गर्मी में राहत मिली।

नगर के चौक और ओक्डेनगंज चौकी क्षेत्र में इन शुद्ध पेयजल केंद्रों का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ऐश्प्रा बलिया के संचालक राहुल सराफ को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी और बाकी बंद पड़े दो आरओ यूनिट को भी शीघ्र चालू करने का अनुरोध किया। इस पर राहुल सराफ ने सकारात्मक आश्वासन दिया कि शेष आरओ प्लांट्स को भी जल्द क्रियाशील किया जाएगा।

कार्यक्रम में सभासद प्रतिनिधि अलाउद्दीन खान, विशुनीपुर से सभासद प्रतिनिधि, मैनेजर रज़ी अहमद, मधुरेश सिंह, अमन सोनी, राजू कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

राहुल सराफ ने जानकारी दी कि ऐश्प्रा आगामी छह माह तक इन आरओ सिस्टम्स की निगरानी और रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी निभाएगी, ताकि नगरवासियों को सतत रूप से स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल मिलता रहे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!