Connect with us

बलिया

बलिया में अनपढ़ पति ने पत्नी को पढ़ाया, ANM बनते ही तलाक लेने पर अड़ गई महिला

Published

on

बलिया के बैरिया तहसील में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अनपढ़ व्यक्ति ने मेहनत से पैसे कमा कर अपनी पत्नी को पढ़ाया, लेकिन जब पत्नी एएनएम बन गई तो वो पति पर तलाक लेने का दबाव बनाने लगी। अब पीड़ित व्यक्ति ने मुख्यमंत्री और पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित व्यक्ति ने अधिकारियों को पत्र लिखकर बताया कि उसने उल्लेख किया है कि शादी के बाद उसने पत्नी को पढ़ा-लिखा कर एएनएम कोर्स और ट्रेनिंग करवाई। पत्नी स्वास्थ्य विभाग में एएनएम बन गई, लेकिन अब पत्नी उस पर तलाक लेने का दबाव बना रही है। युवक का आरोप है कि वह किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करने की फिराक में है, इसलिए उसे बेरोजगारी का ताना मारती है।

युवक ने आरोप लगाया है कि पत्नी उसे घर में घुसने नहीं देते और समझाने पर कहती है कि तुम्हारे जैसे गंवार के साथ रहने और तुम्हारी पत्नी कहलाने में शर्म आती है। युवक ने बताया कि बीते 20 अगस्त को पत्नी के कमरे पर गया था, इसी दौरान पत्नी का भाई और सहकर्मी 3-4 लोगों के साथ पहुंचे। उसे मारा-पीटा। जबरदस्ती सादे कागज पर हस्ताक्षर करने और तलाक देने के लिए दबाव बनाने लगे।

अब पीड़ित ने बैरिया व करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर पत्नी व उसके सहकर्मी पर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। वहीं, बैरिया थानाध्यक्ष रामायण सिंह का कहना है कि इस तरह का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। अगर शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

डीयू और जेएनयू के गोल्ड मेडलिस्ट आदर्श कुमार मिश्र को दिल्ली विश्वविद्यालय से मिली पीएचडी की उपाधि

Published

on

कुशीनगर जनपद के नेबुआ राय गंज निवासी श्री मृत्युंजय मिश्र के पुत्र आदर्श कुमार मिश्र को दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। उन्हें यह सम्मान दिल्ली विश्वविद्यालय के 101वें दीक्षांत समारोह में दिया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. आदर्श मिश्र को “विद्यावाचस्पति” की उपाधि प्रदान की गई।

आदर्श मिश्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सिसवा बाजार स्थित चोखराज विद्यालय से प्राप्त की थी और उसके बाद देश के प्रतिष्ठित हिंदू कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। वह 2016 में इस कॉलेज के टॉपर रहे थे। इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से एम.ए. की पढ़ाई की, जहां भी वह टॉपर रहे। एम.ए. के दौरान ही उन्होंने यूजीसी जेआरएफ की परीक्षा भी पास की और 2018 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रवेश लिया।

डॉ. आदर्श का शोध विषय “केदारनाथ सिंह की कविताओं में लोकचेतना की अभिव्यक्ति” था। अब तक उनके एक दर्जन से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं और वे देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कविता पाठ के लिए भी आमंत्रित किए जा चुके हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने की खुशी में उनके क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। उनके निज आवास पर देर रात तक उनके परिजनों और शुभचिंतकों का आना-जाना लगा रहा, जिन्होंने उन्हें इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Continue Reading

बलिया

बलिया में बेल्थरा रोड के निजी अस्पताल में गर्भवती महिला और बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Published

on

बलिया के बेल्थरा रोड के बहोरवां स्थित पूजा अस्पताल में शुक्रवार रात एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें ऑपरेशन से पहले दो लाख रुपए जमा करने के लिए मजबूर किया और एक कागज पर हस्ताक्षर भी करवाए। इसके बाद अस्पताल ने परिजनों को बाहर कर दिया और जब काफी समय तक कोई सूचना नहीं मिली, तो पता चला कि अस्पताल का स्टाफ और डॉक्टर चोरी-छिपे वहां से फरार हो गए थे।

इस घटना के बाद नाराज मृतका के परिवार ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। उभांव थाना प्रभारी, राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार ने अब तक न तो कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और न ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंपा है।

स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सीएमओ, डॉ. पद्मावती ने कहा कि पूजा अस्पताल के खिलाफ पहले भी शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं और विभाग ने दो बार छापेमारी भी की थी, लेकिन हर बार अस्पताल बंद पाया गया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस नई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, बेल्थरा रोड में कई अवैध अस्पताल बिना किसी निगरानी के संचालित हो रहे हैं, जो केवल चिकित्सकों की होर्डिंग्स के जरिए मरीजों को आकर्षित करते हैं। स्वास्थ्य विभाग इस समस्या से भली-भांति अवगत होने के बावजूद अब तक प्रभावी कदम नहीं उठा सका है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में आधी रात को कलेक्ट्रेट के बाहर दो महिलाओं का धरना, दबंगों से जमीन कब्जाने का आरोप

Published

on

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने प्रशासनिक अधिकारियों को चौका दिया। रात के समय जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर दो महिलाएं बैठी हुई मिलीं, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने यह देखा, उन्होंने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने महिलाओं से इस अप्रत्याशित स्थिति के बारे में पूछा तो जो जवाब मिला, वह उनकी नींद उड़ा देने वाला था।

यह घटना देर रात लगभग 11 बजे की है, जब बांसडीह तहसील के देवरार गांव की दो महिलाएं कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर धरना देने पहुंची थीं। महिलाओं का आरोप था कि उन्हें जो पट्टा जमीन आवंटित की गई थी, उस पर स्थानीय दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इसके बावजूद जब उन्होंने अपनी शिकायत की, तो कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अधिकारियों ने तुरंत महिलाओं को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़ी रही और किसी भी स्थिति में वहां से जाने को तैयार नहीं हुईं। इस घटना ने अधिकारियों के बीच हड़कंप मचाया और उन्हें यह समझ में आया कि स्थिति को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!