बलिया
बलिया में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस में रास्ते की मांग को लेकर सैंकड़ों किसानों ने किया प्रदर्शन
बलिया में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस पर चल रहे कार्यस्थल पर ही सैंकड़ों किसान प्रदर्शन करने पहुंच गए। किसानों की मांग है कि उन्हें एक्सप्रेस वे में रास्ता दिया जाए। किसानों ने पहले अपनी मांग को लेकर बलिया डीएम को पत्र सौंपा। इसके बाद विधानसभा विधायक संग्राम सिंह यादव को भी पत्रक दिया, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के कार्यस्थल पर ही जाकर प्रदर्शन किया।
किसानों का कहना है कि हम सब कृषि कार्य हेतु अपने गांव से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के उत्तर दिशा में जाने हेतु एक सेक्टर मिला है, जो गाटा संख्या 521 से शुरू होकर उत्तर दिशा से गाटा संख्या 63,73 होते हुए गाटा संख्या 141 तक जाता है। वह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से वह रास्ता बंद हो जा रहा है जिससे कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर मवेशी हेतु चारा, कटाई ,बुवाई में किसानों को मजदूरों को आने-जाने में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने बताया कि साथ ही उत्तर दिशा को बरसात का पानी दक्षिण दिशा में गाटा संख्या 49 से निकलता है जो हाईवे से बंद हो जा रहा है। वहां भी जल निकासी हेतु नाला का निर्माण आवश्यक है। वहीं किसानों ने बताया की ग्राम सभा की कृषि योग्य भूमि 80% हाईवे के उत्तर दिशा में है। किसानों का कहना कि अगर सुनवाई नहीं हुआ, तो इसके लिए डीएम ऑफिस पर धरना देने के लिए बाध्य देंगे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष बसपा महेंद्र राम, जिला पंचायत सदस्य अभय नारायण गिरी, बसपा नेता सुनील भारती, सुरेंद्र प्रसाद साहू,रामदयाल, शुभ नारायण यादव, संतोष साहू, शिव जन्म चौधरी, श्री भगवान, राजेश कुमार, त्रिलोकी नाथ व दर्जनों किसान मौजूद रहे।
बलिया
बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई। यहां शादी से निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार एक व्यक्ति को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 2 अन्य युवक घायल हुए हैं। जिस युवक की हादसे में जान गई, उसके भतीजी की शादी 26 नवंबर को होने वाली है। इस हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है।
जानकारी के मुताबिक, बैरिया थाना क्षेत्र के करमानपुर गांव निवासी 50 वर्षीय श्रीकृष्ण गोड़ की बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे। करमानपुर गांव निवासी 20 वर्षीय सोनू पांडेय और 19 वर्षीय सुंदरम शर्मा के साथ मंगलवार को बाइक से निकले थे।
बाइक रेवती-बैरिया मार्ग पर पहुंची ही थी, तभी गंगा पांडेय के टोला व मुनि छपरा के बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर तीनों को सीएचसी रेवती भेजा। चिकित्सकों ने श्रीकृष्ण को मृत घोषित कर दिया। सोनू को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुंदरम का इलाज रेवती में चल रहा था।
बलिया
बलिया के बेल्थरारोड से 53 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को CHC सीयर में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, युवक के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं।
बता दें कि मालीपुर में अज्ञात व्यक्ति के घायल अवस्था में पाए जाने को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे हत्या से जोड़कर देख रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि रात एक बजे कोई अज्ञात व्यक्ति मालीपुर की दिशा में क्या करने आ सकता था। इस दौरान उसके पास कोई साइकिल या अन्य वाहन भी नहीं था।
उभांव थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक दृष्टिकोण से यह एक दुर्घटना का मामला लगता है। बहरहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
बलिया
बलिया में पशु मेला गुलज़ार, देखिए ददरी मेले का पूरा कार्यक्रम
बलिया में ददरी मेला 2024 को लेकर तैयारियां तेज है। प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। नंदीग्राम स्थित पशु मेला गुलजार हो गया है, यहां दूर-दराज से पशुपालक और पशु व्यापारी अपने पशुओं के साथ पहुंचे हैं। 14 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद मेला विधिवत रूप से शुरू होगा। मेला स्थल पर टेंट और टीन शेड्स लगने का काम भी शुरु हो चुका है। खास आकर्षण के रूप में इस दिन एक लेजर शो का आयोजन होगा।
इसके साथ ही बनारस से एक विशेष भजन टीम भी आमंत्रित की गई है। मेले के पहले दिन 14 नवंबर की रात को प्रणव कान्हा ददरी के थीम सांग को लॉन्च करेंगे। इसके अलावा जर्मन हैंगर का निर्माण भी किया जा रहा है।
मेले का पूरा कार्यक्रम देखें कि 18 नवंबर को चेतक प्रतियोगिता में रेशर घोड़े भाग लेंगे, जो दूर-दराज से आए हैं। 20 नवंबर को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, इसमें प्रसिद्ध कवि अरूण जेमिनी, सरिता शर्मा, भुवन मोहिनी और गजेंद्र प्रियांशु अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। 21 नवंबर को ऐतिहासिक ददरी मेले में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता होगी, जिसमें बलिया केशरी का चयन किया जाएगा।
24 नवंबर को भोजपुरी नाइट्स में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह परफॉर्म करेंगी। 26 से 29 नवंबर को कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और हॉकी जैसी खेल प्रतियोगिताएं होंगी। 8 दिसंबर को प्लेबैक सिंगर आकांक्षा शर्मा भी 8 दिसंबर को अपनी गायन कला का जलवा दिखाएंगी।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बोलेरो और बाइक आपस में टकराई, हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत
-
बलिया3 weeks ago
मोहित पांडे के परिवार को हर संभव मदद करेंगे: भानु दुबे
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में पड़ोसी ने युवक को गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के बेल्थरारोड में चाकूबाजी, 23 साल का युवक घायल
-
बलिया1 week ago
बलिया एसपी ने काम के प्रति लापरवाही बरतने पर मुख्य आरक्षी और आरक्षी को किया सस्पेंड
-
बलिया22 hours ago
बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में विदेश भेजने के नाम पर 150 लोगों से करोड़ों की ठगी, 2 युवक गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया पुलिस ने 11 ऊंटों के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार