बलिया
बलिया में गड़वार स्थित द होराइजन स्कूल की अच्छी पहल, धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस!

बलिया में गड़वार के त्रिकालपूर में स्थित द होराइजन में मातृ दिवस के पूर्व संध्या पर अच्छी पहल करते हुए द होराइजन विद्यालय के तरफ से मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मिस अनुभा सिंह जी फार्मर हेड क्यू सी जी सनबीम स्कूल वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 कुंवर अरुण सिंह जी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ तुलसी पूजन से किया।
इस कार्यक्रम का आगाज़ विद्यालय के नन्हें मुन्हे बच्चों ने गीत नृत्य से किया जीना जीना जीना हुआ मुहाल माई तेरी चुनरिया लहराए से किया।
मुख्य अतिथि अनुभा सिंह ने सभी माताओं कों सम्बोधित करते हुए कहा की वृद्धाश्रम में रहने वाले माता पिताओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शाया गया जिसको देखकर हृदय भाव विभोर गया। और कहा की हमें अपने बच्चों कों अच्छी शिक्षा देना होगा जिससे हमारी और समाज की सेवा कर सके। और अपने आदर्शो न भूले।
विशिष्ट अतिथि डॉ कुंवर अरुण सिंह जी ने कहा की आजकल के युवाओं कों पैसा कमाने के होड़ में अपने माता पिता कों छोड़ना यें आम बात हों गया है। इस लिए हमें माता पिता की सेवा सदैव करना हमारा परम कर्तव्य है। माँ बाप साक्षात ईश्वर है अगर इनको दुःख होगा तो हम लोग सुखी से नहीं रह सकते इसलिए अपने माँ बाप की सेवा सदैव करते रहना चाहिए। अंत में कहा की माँ कों बच्चों कों बाज बनाना होगा एक बाज की माँ अपने बच्चे कों आसमान में ले जाकर छोड़ देती और ज़ब तक उड़ना नहीं जानेगा तब तक उसे छोड़ती नहीं है इसलिए अपने बच्चों कों आत्म निर्भर होना पड़ेगा।
विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य एस सिंह जी ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया तथा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन एवं आभार प्रकट किया। उपस्थिति रहें उप प्रधानाचार्य पीयूष श्रीवास्तव,एकेडमी हेड विशाखा सिंह, मीनू सिंह, नीलम सिंह,अभय गुप्ता, खेल प्रशिक्षक कृष्णा मोहन यादव, एल बी रावत, अभिषेक वर्मा, शशिनाथ पाण्डेय, आकांक्षा, सबा नूर खां आदि रहें











बलिया
बलिया: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पूजा चौहान के परिजनों से मिला, दी मदद और शोक संवेदना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जुही सिंह और महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बलिया जिले के बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सराय गुलाब राय में पहुंचा, जहां हाल ही में धर्मराज चौहान की 20 वर्षीय पुत्री पूजा चौहान की हत्या कर शव पेड़ से लटकाने की दिल दहला देने वाली घटना घटी थी।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने इस निंदनीय घटना की कड़ी आलोचना की और बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश पर जांच और जानकारी के लिए प्रतिनिधि मंडल ग्राम सराय गुलाब राय पहुँचा।
प्रतिनिधिमंडल ने पूजा चौहान के परिवार से मुलाकात की और समाजवादी पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ शोक संवेदना व्यक्त की। प्रतिनिधि मंडल ने परिवार को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ है और हर संभव मदद के लिए तत्पर है।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष कंचन भारती, जिला महासचिव नित्या सैनी, जिला सचिव सोनी राजभर, शोभा राजभर, चन्दा देवी, अंकिता चौहान, चिंता पासवान और मंजू देवी के अलावा महिला टीम भी शामिल थी।
बलिया
बलिया: कोड़रहा ग्राम पंचायत में 68 लाख रुपये का घोटाला, सचिव और प्रधान पर गबन का आरोप

बलिया जिले के मुरलीछपरा विकास खंड स्थित कोड़रहा नौबरार ग्राम पंचायत में 68 लाख रुपये के वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव और प्रधान पर पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और सरकारी धन के गबन का गंभीर आरोप लगा है।
यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय निवासी राम किशोर ने अधिकारियों को सूचित किया कि पंचायत में बिना काम हुए ही बड़े पैमाने पर भुगतान किए गए हैं। राम किशोर की शिकायत के बाद, सीडीओ के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी और अवर अभियंता ने मामले की गहन जांच शुरू की। जांच में 44 परियोजनाओं में 68 लाख रुपये के गबन की पुष्टि हुई।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत को तत्काल आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। शुक्रवार को पंचायत सचिव देवानंद गिरी को निलंबित कर दिया गया, और शनिवार को बैरिया थाने में उनके खिलाफ सरकारी धन के गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई।
सीडीओ ओजस्वी राज ने इस मामले की जांच के लिए जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा, पंचायत प्रधान के खिलाफ पंचायत अधिनियम के तहत विधिवत जांच प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
बलिया
बलिया में सनसनीखेज वारदात, 7वीं के छात्र ने स्कूल में 8वीं के छात्र में चाकू घोंपा

बलिया से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक 7वीं के छात्र ने 8वीं के छात्र को चाकू से मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हैरानी की बात ये है कि आरोपी छात्र ने स्कूल में ही इस वारदात को अंजाम दिया। जिससे अन्य छात्र में खौफ का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, करबा के वार्ड नंबर तीन (शिवरात्रि पोखरा) निवासी कृष्णा वर्मा का 14 वर्षीय पुत्र रवि जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता है। शुक्रवार को उसका कस्बे के ही एक मोहल्ला निवासी कक्षा सात में पढ़ने वाले छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। स्कूल में परीक्षा देने के लिए रवि जैसे ही पहुंचा, वहां पहले से मौजूद आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। कमर के पास चाकू लगने से रवि लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
आवाज सुनकर शिक्षक और आसपास के लोग पहुंचे और घायल छात्र को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया। सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। बीईओ बांसडीह सुनील चौबे का कहना है कि स्कूल के कक्षा सात के छात्र ने कक्षा आठ के छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया है। गंभीर हालत में उसे भर्ती कराया गया है। अस्पताल में घायल छात्र का डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि परिजनों की ओर से फिलहाल तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है।
-
featured1 week ago
बलिया के नगरा में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, मौके पर पहुँचें एसपी ने क्या कहा ?
-
featured2 weeks ago
बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट
-
बलिया1 week ago
बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, चालक फरार
-
featured2 weeks ago
बलिया में ATM कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Encounter के बाद 4 गिरफ्तार
-
featured2 weeks ago
Ballia – मुजौना की पूर्व प्रधान स्व. शिवकुमारी देवी जी की श्रद्धांजलि सभा में दिग्गजों का जमावड़ा!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 14 वर्षीय युवती को अगवा कर गैंगरेप, 2 आरोपियों पर केस दर्ज
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में जीप और डंपर में भीषण टक्कर, साली की शादी से लौट रहे जीजा की मौत, 5 घायल
-
बलिया स्पेशल3 weeks ago
Ballia- बेलथरा रोड के सामाजिक कार्यकर्ता खालिद ज़हीर का निधन