बलिया स्पेशल
बलिया- दवा खरीद घोटाले में बड़े-बड़े पर लटकी तलवार, MLA की चिट्ठी से हड़कंप!
बलिया में लाखों रुपये के दवा घोटाले के मामले में चीफ फार्मासिस्ट अरुण कुमार सिंह के सस्पेंड के बाद से अबतक स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग में हुए दवा खरीद घोटाले में कईयों की गर्दन फंसती दिख रही है। करोड़ों रुपये के गबन का यह ‘खेल’ अधिकारियों के संरक्षण में हुआ है। नियमों को ताक पर रखकर केन्द्रीय औषधि भंडार में तैनाती तथा दवाओं की खरीद की गयी है।
अब जबकि यह गड़बड़ी परत-दर-परत सामने आ रही है लिहाजा कई लोगों की सांस अटकी हुई है।नगर विधायक आनन्द स्वरुप शुक्ल ने जिलाधिकारी को केन्द्रीय औषधि भंडार में फर्जी दवा व उपकरण खरीद के नाम पर सरकारी धनराशि के गबन की जांच करने की मांग की है। विधायक ने डीएम को पत्र भेंजकर बताया है कि केन्द्रीय औषधि भंडार में चीफ फार्मासिस्ट का एक ही पद स्वीकृत है जिस पर रामकठिन राम एक जनवरी 2012 से कार्यरत है।
यह एक ही जगह पर लगातार छह साल तथा जिले में 28 वर्ष से तैनाती शासन की वार्षिक स्थानान्तरण नीति व पटल परिवर्तन के शासकीय मंशा के विपरित है। उनका कहना है कि बगैर स्वीकृत पद के फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश सिंह केन्द्रीय औषधि भंडार में वर्ष 1991 से 2008 तक करीब 17 साल तथा पुन: 11 मई 2012 से अब तक कुल 23 वर्षो से शासन के नितियों के विपरीत सम्बद्ध होकर अवैध रुप से स्टोर में कार्यरत है तथा सीएमएसडी का अवैध रुप से सम्पूर्ण प्रभार सम्पादित करते रहे है।
नगर विधायक ने कहा है कि साल 2003-04 से 2005-06 के मध्य तीन वर्षो में नियमों के प्रतिकूल नान आरसी औषधियों की खरीदारी पर एक करोड़ 23 लाख, 71 हजार 329 रुपये का दुरुपयोग किया गया है। दवाओं की खरीद बिना दर अनुबंध के हुई है। उन्होंने पत्र के माध्यम से डीएम को बताया है कि साल 2013-14 में सर्जिकल आईटम की खरीदारी में एक करोड़ आठ लाख 23 हजार रुपये की गबड़बड़ी की है जिसका रिकवरी करने का आदेश भी जारी किया गया है।उन्होंने लिखा है कि मेसर्स जुगनू फार्मा मऊ सीएमएसडी में तैनात फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश के पुत्र जुगनू सिंह की मेडिकल स्टोर है।
इस फर्म के खाते में साल 2012 से वर्ष 2015 के बीच फर्जी तरीके से एक से डेढ़ करोड़ रुपया प्रतिवर्ष फर्जी उपकरण का बिल लगाकर अपने के खाते में सरकारी धन का ट्रांसफर कराकर गबन किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य इकाईयों से भी फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश सिंह ने अपने पुत्र के फर्म के खाते में लगभग एक करोड़ की धनराशि इस वर्ष भी ट्रांसफर कर लिया है।
बलिया स्पेशल
बलिया पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया और मेधावी छात्रों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुलपति, शिक्षकों और छात्रों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी समझें और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी बधाई दी और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की सराहना की।
समारोह में जिले के कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
featured
Ballia News- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में नवरात्रि पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बलिया। नवरात्रि के पावन अवसर पर जमुना राम मेमोरियल स्कूल में सोमवार को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी से कक्षा 3 तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा के नौ रूपों की आकर्षक झांकी से हुई। बच्चों ने देवी के विविध स्वरूपों को जीवंत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष आकर्षण का केंद्र रहा महिषासुर मर्दन का दृश्य, जिसमें माँ दुर्गा के रूप में सजी बालिका ने अपने अभिनय से सभी को भावविभोर कर दिया।

इसके बाद रामायण से रावण वध का मंचन किया गया। भगवान श्रीराम द्वारा रावण का संहार कर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया गया। इस अवसर पर रावण का पुतला दहन भी किया गया, जो समाज में व्याप्त बुराइयों के अंत का प्रतीक बना।
छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंग-बिरंगा डांडिया नृत्य कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। पारंपरिक पोशाकों में सजे बच्चों ने संगीत की धुन पर कदमताल कर पूरे वातावरण को उल्लास और उत्साह से भर दिया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषार नन्द और सह-निदेशक सौम्या प्रसाद ने रामायण और नवरात्रि के धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को हमारी परंपराओं से जोड़ने पर बल दिया।
प्रधानाचार्या अबरी बघेल ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें समाज की कुरीतियों के खिलाफ जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राइमरी कोऑर्डिनेटर नीतू मिश्रा और शिक्षिकाओं — साधना राय, दीपा सिंह और सोनाली गुप्ता — का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने अल्प समय में बच्चों को शानदार प्रस्तुतियों के लिए तैयार किया।

यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा, बल्कि बच्चों को भारत की समृद्ध परंपराओं और मूल्यों से जोड़ने का प्रभावशाली माध्यम भी बना।
featured
बलिया की राजनीति में हलचल: भानु दुबे जल्द कर सकते हैं सपा जॉइन, अटकलों का बाजार गर्म
बलिया।
बलिया के प्रमुख सामाजिक नेता भानु दुबे जल्द ही समाजवादी पार्टी (सपा) जॉइन कर सकते हैं। हाल ही में उनके सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों से इस बात के कयास तेज हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से भानु दुबे लगातार सपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी इन मुलाकातों और नेताओं के काफिलों में देखे जाने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है कि वे जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं।
भानु दुबे को ब्राह्मण समाज का बड़ा चेहरा माना जाता है। सामाजिक स्तर पर उनकी लोकप्रियता भी युवाओं में काफी मजबूत है। अगर वे सपा में शामिल होते हैं तो न केवल बलिया में पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बलिया सदर सीट से उनकी दावेदारी भी बेहद मजबूत मानी जा रही है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भानु दुबे के सपा में आने से बलिया की राजनीति में नया समीकरण बन सकता है। और यह फैसला पूरे जिले के राजनीतिक परिदृश्य को बदल सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि भानु दुबे कब और किस मंच से सपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं और इसके बाद जिले की राजनीति कौन सा नया मोड़ लेती है।
-
featured2 weeks agoबलिया में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित
-
फेफना2 weeks agoछठ पर्व को लेकर फेफना अमृत सरोवर छठ घाट का निरीक्षण, अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
-
featured2 weeks agoबलिया – छठ पर्व पर सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह की सौगात, घाटों तक जगमग हुआ रास्ता !
-
featured3 days agoजमुना राम मेमोरियल स्कूल में बाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी उत्सव
-
बेल्थरा रोड2 weeks agoBallia- बहरोरापुर में 3 से 11 नवंबर तक भव्य धार्मिक आयोजन, कथा करेंगी डॉ. रागिनी मिश्रा


