Connect with us

बलिया

बलिया के फेफना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर आमरण अनशन शुरू

Published

on

बलिया के फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा धरना प्रदर्शन एवं अनशन बुधवार को आमरण अनशन में तब्दील हो गया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह को उपस्थित हजारों लोगों ने इंकलाब जिंदाबाद और हमारी मांगे पूरी करो का नारा बुलंद करते हुए आमरण अनशन पर बैठाया।

क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक हम यहां से हटने वाले नहीं है। यहां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होगा। अथवा हमारी सांसे रुकेंगी। कहा कि हम जनहित की मांगों को लेकर आंदोलनरत है, जिसे किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, छात्रनेताओं तथा क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हम अंतिम सांस तक अपनी मांगों को लेकर लड़ेंगे।

इधर, अनशन स्थल पर पहुंचे एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा एवं सीओ ने आमरण अनशन पर बैठे जनार्दन सिंह से वार्ता किया और वापस लौट गए। सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज, आरपीएफ प्रभारी, जीआरपी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान हरेन्द्र यादव, अनंत सिंह, अभिषेक सिंह, राणा विजेंद्र प्रताप सिंह, कौशल सिंह, सतीश उपाध्याय, आत्मा गिरी, प्रभुनाथ पहलवान, प्रो. संतोष प्रसाद गुप्ता, श्याम नारायण, अनिल सिंह, तेजनारायण, विंध्याचल, राजकुमार पासवान, परमहंस सिंह, हरिनाथ सिंह, संतोष यादव, छोटेलाल चौधरी, शिवदयाल सिंह यादव, राजेश गुप्त, अशोक गुप्ता, लखी सर्राफ, केडी सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन प्रनेश ने किया।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बलिया के फेफना में बस्ती में लगी भीषण आग, दर्जनों परिवार बेघर, लाखों की संपत्ति खाक

Published

on

बलिया में शनिवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फेफना कस्बे की राजभर बस्ती में अचानक आग भड़क उठी। तेज़ लपटों और धुएं ने कुछ ही मिनटों में दर्जनों झोपड़ियों को निगल लिया। लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उनकी मेहनत की कमाई और आशियाने जलकर खाक हो चुके थे।

इस दर्दनाक घटना में झोपड़ियों में रखा घर का सारा सामान, कपड़े, अनाज, नकदी, गहने और मवेशी तक आग की भेंट चढ़ गए। आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिलेंडरों में विस्फोट के चलते आग ने न केवल झोपड़ियों को, बल्कि आसपास के पक्के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने बाल्टी और पानी के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक लपटें विकराल रूप ले चुकी थीं। किसी ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दो टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।

इस भीषण हादसे में सरल, अमावस, मुन्ना, चेतन, सोमारू, जुगुल, रामजी, श्रीराम, भीम, बुद्धू, भोला और मुकेश जैसे कई परिवारों के घर पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गए। लाखों की संपत्ति और पशुधन नष्ट हो गया। सरल की 10 बकरियां और 2 भैंसें, वहीं अमावस की 5 बकरियां और 2 भैंसें जल गईं। एक भैंस झुलस गई है, जिसका इलाज चल रहा है। सभी के घरों में रखा अनाज—गेहूं और मसूर—भी जल गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और राजस्व विभाग को सूचित किया। पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हैं और सरकारी मदद की बाट जोह रहे हैं।

Continue Reading

बलिया

बलिया के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, वैष्णो देवी से गुवाहाटी के लिए होगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन

Published

on

रेलवे प्रशासन ने गर्मियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा और गुवाहाटी के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (04606/04605) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

ट्रेन संख्या 04606 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 2 मई से 30 मई 2025 तक हर शुक्रवार रात 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन शाम 19:10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वहीं वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 04605 गुवाहाटी से 5 मई से 2 जून 2025 तक हर सोमवार रात 23:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 20:45 बजे कटरा पहुंचेगी। जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार के अनुसार, इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 18 स्लीपर और 2 एसएलआर कोच शामिल होंगे।

04606 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 से 30 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 21.30 बजे प्रस्थान कर शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 22.05 बजे, जम्मू तवी से 23.20 बजे, दूसरे दिन पठानकोट कैंट से 01.05 बजे, जलंधर कैण्ट से 02.57 बजे, ढंडारी कलां से 04.20 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.48 बजे, सहारनपुर से 07.30 बजे, मुरादाबाद से 10.35 बजे, बरेली से 12.02 बजे, शाहजहाँपुर से 13.12 बजे, लखनऊ से 16.20 बजे, सुल्तानपुर से 18.30 बजे, जौनपुर सिटी से 19.35 बजे, जौनपुर से 20.00 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.40 बजे, बलिया से 22.35 बजे, सुरेमनपुर से 23.08 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, हाजीपुर से 01.45 बजे, बरौनी से 03.35 बजे, बेगूसराय से 03.57 बजे, खगड़िया से 04.40 बजे, नौगछिया से 05.40 बजे, कटिहार से 07.40 बजे, किशनगंज से 09.15 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 10.50 बजे, न्यू कूचबिहार से 12.55 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 15.05 बजे, गोलपारा टाउन से 15.50 बजे तथा कामाख्या से 18.50 बजे छूटकर गुवाहाटी 19.10 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04605 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 05 मई से 02 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 23.20 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 23.45 बजे, दूसरे दिन गोलपारा टाउन से 02.22 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 03.25 बजे, न्यू कूचबिहार से 05.10 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 07.10 बजे, किशनगंज से 08.15 बजे, कटिहार से 10.35 बजे, नौगछिया से 11.25 बजे, खगड़िया से 12.20 बजे, बेगूसराय से 12.52 बजे, बरौनी से 13.40 बजे, हाजीपुर से 15.45 बजे, छपरा से 17.55 बजे, सुरेमनपुर से 18.17 बजे, बलिया से 19.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 20.05 बजे, जौनपुर से 22.10 बजे, जौनपुर सिटी से 22.35 बजे, सुल्तानपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.05 बजे, शाहजहाँपुर से 04.25 बजे, बरेली से 05.25 बजे, मुरादाबाद से 07.05 बजे, सहारनपुर से 10.10 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 10.45 बजे, अम्बाला कैण्ट से 11.45 बजे, ढंडारी कलां से 13.20 बजे, जलंधर केैण्ट से 14.37 बजे, पठानकोट कैंेट से 16.20 बजे, जम्मूतवी से 18.35 बजे तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 20.02 बजे छूटकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा 20.45 बजे पहुंचेगी।

यह स्पेशल सेवा गर्मियों की भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में पत्नी से वीडियो कॉल पर आत्महत्या की बात कहकर युवक ने सरयू में लगाई छलांग, 30 घंटे बाद शव बरामद

Published

on

बलिया से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर आत्महत्या की बात कहकर भागलपुर पुल से सरयू नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हैरानी की बात ये है कि युवक की 15 दिन पहले ही शादी हुई थी और 4 दिन पहले ही मृतक की पत्नी मायके गई थी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, रामपुर बेलौली के अलीपुर मर्यादपुर गांव के प्रिंस तिवारी ने 15 दिन पहले बलिया के भीमपुरा निवासी नेहा यादव से मंदिर में शादी की थी। चार दिन पहले नेहा अपने मायके चली गई थी। सोमवार को प्रिंस ससुराल गया और मंगलवार सुबह भागलपुर पुल पर पहुंचा। वहां से उसने पत्नी को वीडियो कॉल कर अपनी मंशा जाहिर की। उसके बाद बाइक, चाबी और मोबाइल पुल पर छोड़कर नदी में छलांग लगा दी। पत्नी से वीडियो कॉल पर आत्महत्या की बात कहने के बाद भागलपुर पुल से सरयू नदी में कूदकर जान दे दी। घटना के 30 घंटे की खोजबीन के बाद उनका शव तुर्तीपार रेलवे पुल के पास बरामद हुआ।

बताया जा रहा है कि प्रिंस के पिता की मृत्यु छह वर्ष पहले हो चुकी थी। वह अपनी पांच बहनों रागिनी, श्वेता, सुप्रिया, दीपिका और रितिका का इकलौता भाई और परिवार का एकमात्र सहारा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची उनकी मां कंचन देवी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!