बलिया
बलिया से हटाया जाएगा अतिक्रमण, प्रशासन ने शुरू किया अभियान
बलिया जल्द ही अतिक्रमण मुक्त होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर नगर क्षेत्र के टीडी कॉलेज चौराहे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है। आज अभियान के पहले दिन सड़क किनारे लगी छोटी-छोटी दुकानों को हटाया गया।
इस दौरान एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, सीओ, नगर कोतवाल और नगर पालिका परिषद के ईओ भारी पुलिस बल और बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे। नगर पालिका के कर्मचारियों ने ठेले और खोमचे हटवाकर उन्हें ट्रैक्टर पर लाद दिया। बुलडोजर चलते ही क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई।
एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क पर जाम और राहगीरों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा, “अतिक्रमण हटाने से पहले दुकानदारों को नोटिस दिया गया था और मुनादी कराई गई थी। बावजूद इसके, जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।” प्रशासन का कहना है कि ये अभियान नहीं रुकेगा। शहर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। जो लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
featured
बलिया में महिला अपने प्रेमी के साथ हुई फरार, पति विदेश में करता है नौकरी
बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति कतर में रहकर नौकरी कर रहा था और बकायदा पत्नी को खर्च के लिए पैसे भेजता था। उसने अपनी पत्नी के नाम से जमीन भी खरीदी, लेकिन जब पति के कतर से वापस आने की सूचना पत्नी को मिली तो वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
पत्नी अपने साथ सोने-चांदी के आभूषण समेत लगभग 8 लाख रुपये लेकर भाग गई। पति जब घर आया तो ये ख़बर सुनकर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। पति ने बैरिया थाने में पूरे मामले की तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक, युवक पैसे कमाने के लिए कतर गया था। घर में माता-पिता और उसकी पत्नी थी। युवक ने पिछले 2 वर्षों में पत्नी के खाते में लगभग 8 लाख रुपये भेजे थे और उसके नाम पर जमीन भी खरीदी थी। जब उसने वापस अपने देश आने की बात पत्नी को बताई तो पत्नी जेवर और बैंक से पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह का कहना है कि मेरे अवकाश पर रहने पर इस आशय का प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा इंस्पेक्टर क्राइम अशोक दत्त त्रिपाठी को दी गई थी। उनके द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।
बलिया
बलिया में चलाया गया विशेष वाहन चेकिंग अभियान, 132 वाहनों का ई-चालान किया गया
बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में अपराध और अपराधियों की रोकथाम, अवैध शराब तस्करी की रोकथाम व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 10 दिसंबर को 11 बजे से 1 बजे तक और 11 दिसंबर को 3 बजे से 5 बजे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान संदिग्ध वाहन, मादक पदार्थ, अवैध शराब आदि की सघन रूप से चेकिंग की गई। इस दौरान सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाने के सीमावर्ती थानों, जनपदों एवं राज्य के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर आने-जाने वाले कुल 1167 वाहनों व संदिग्ध व्यक्ति की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और मानक के अनुरूप नंबर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 132 वाहनों का चालान किया गया।
चेकिंग के दौरान जनपद में सभी थानों द्वारा क्रमशः कोतवाली से कुल 04 वाहनों, दुबहड़ से कुल 03 वाहनों, गड़वार से कुल 08 वाहनों, सुखपुरा से कुल 11 वाहनों, फेफना से कुल 02 वाहनों, नरही से कुल 04 वाहनों, चितबड़ागांव से कुल 03 वाहनों, बैरिया से कुल 05 वाहनों, हल्दी से कुल 05 वाहनों, दोकटी से कुल 04 वाहनों, रेवती से कुल 05 वाहनों, बांसडीह से कुल 04 वाहनों, बांसडीह रोड से कुल 00 वाहनों, सहतवार से कुल 28 वाहनों, मनियर से कुल 08 वाहनों, सिकन्दरपुर से कुल 22 वाहनों, खेजुरी से कुल 02 वाहनों, पकड़ी से कुल 00 वाहनों, रसड़ा से कुल 09 वाहनों, नगरा से कुल 03 वाहनों, भीमपुरा से कुल 02 वाहनों, उभांव से कुल 00 वाहनों, वाहनों का ई-चालान किया गया।
इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों को पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें।
बलिया
बलिया में शराब व्यापारी को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल भेजने के मामले में आबकारी अधिकारी पर कार्रवाई
बलिया में शराब व्यापारी को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल भेजने के मामले में आबकारी अधिकारी पर शिकंजा कसा गया है। शासन ने संबंधित आबकारी अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रदेश मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
आबकारी अधिकारी विष्णु प्रसाद दुबे पर एक शराब संचालक को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल भेजने का आरोप है। इस मामले में जांच हुई और आबकारी अधिकारी की लापरवाही उजागर होने पर उन्हें हटा दिया गया। इस कार्रवाई से आबकारी विभाग में खलबली मची हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बलिया से लगातार बिहार में हो रही शराब तस्करी को लेकर शासन ने संज्ञान लिया है। आबकारी अधिकारी विष्णु प्रसाद दुबे पर पिछले महीने एक गोदाम संचालक को फर्जी तरीके से शराब के रेपर छापने और तस्करी करने में फंसाने व जेल भेजवाने का भी आरोप था। इसमें दो अबकारी निरीक्षकों की भी संलिप्ता प्रकाश में आई थी। इस प्रकरण में शासन से जांच टीम गठित हुई थी। टीम ने बलिया आकर जांच की थी, इसके बाद कार्रवाई की गई है।
-
बलिया5 days ago
बलिया में कचहरी से चित्तू पांडे तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
-
featured2 weeks ago
प्रयागराज वकील हत्याकांड: बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख पर 5 हज़ार का इनाम, पुलिस तलाश में जुटीं
-
बलिया2 weeks ago
बलिया डीएम ऑफिस में शव लेकर पहुंचे परिजन, अधिकारियों में मचा हड़कंप
-
featured3 days ago
20 दिन बाद भी फरार है बलिया का ये BJP का ब्लॉक प्रमुख ! गिरफ्तारी में देरी क्यों ? सड़को पर उतरे वकील
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
-
बलिया1 week ago
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
-
बलिया6 days ago
बलिया में दोस्तों ने आपसी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
-
featured3 days ago
बलिया के ददरी मेले में हुआ बॉलीवुड नाइट्स का आगाज़, आकांक्षा शर्मा ने अपने पर्फोर्मेंस से मचाई धूम