Connect with us

बलिया

बलिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, प्रशासन ने संयुक्त रूप से मिलकर हटाया अतिक्रमण

Published

on

बलिया में अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है। सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। मंगलवार को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन संयुक्त रूप से माल गोदाम तिराहे पर पहुंचा और एसी कॉलेज चौराहे तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, नायब तहसीलदार भोलाशंकर राय और कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने रेलवे क्रॉसिंग के पास इंदिरा मार्केट के सामने मौजूद अवैध अतिक्रमण का स्थल निरीक्षण किया गया। उनके साथ सफाई और खाद्य निरीक्षक नदीम अहमद, जेई शशि प्रकाश, नगर पालिका की टैक्स और सफाई टीम ने भी अपनी भूमिका निभाई।

अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने सड़क के दोनों तरफ फैले अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की गई। इसके अलावा टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ नगर की व्यवस्था को लेकर बी योजना बनाई। अधिकारियों ने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाकर छोटा पार्क विकसित किया जाएगा। पार्क के सुंदरीकरण से इलाके की खूबसूरती बढ़ेगी और यातायात की समस्या भी खत्म होगी।

अधिकारियों ने बताया कि सुंदरीकरण का कार्य कल से ही प्रारंभ किया जाएगा। यह कदम शहर को व्यवस्थित और आकर्षक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रशासन ने साफ किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बलिया में महिला अपने प्रेमी के साथ हुई फरार, पति विदेश में करता है नौकरी

Published

on

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति कतर में रहकर नौकरी कर रहा था और बकायदा पत्नी को खर्च के लिए पैसे भेजता था। उसने अपनी पत्नी के नाम से जमीन भी खरीदी, लेकिन जब पति के कतर से वापस आने की सूचना पत्नी को मिली तो वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

पत्नी अपने साथ सोने-चांदी के आभूषण समेत लगभग 8 लाख रुपये लेकर भाग गई। पति जब घर आया तो ये ख़बर सुनकर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। पति ने बैरिया थाने में पूरे मामले की तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक, युवक पैसे कमाने के लिए कतर गया था। घर में माता-पिता और उसकी पत्नी थी। युवक ने पिछले 2 वर्षों में पत्नी के खाते में लगभग 8 लाख रुपये भेजे थे और उसके नाम पर जमीन भी खरीदी थी। जब उसने वापस अपने देश आने की बात पत्नी को बताई तो पत्नी जेवर और बैंक से पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।

इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह का कहना है कि मेरे अवकाश पर रहने पर इस आशय का प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा इंस्पेक्टर क्राइम अशोक दत्त त्रिपाठी को दी गई थी। उनके द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में चलाया गया विशेष वाहन चेकिंग अभियान, 132 वाहनों का ई-चालान किया गया

Published

on

बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में अपराध और अपराधियों की रोकथाम, अवैध शराब तस्करी की रोकथाम व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 10 दिसंबर को 11 बजे से 1 बजे तक और 11 दिसंबर को 3 बजे से 5 बजे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान संदिग्ध वाहन, मादक पदार्थ, अवैध शराब आदि की सघन रूप से चेकिंग की गई। इस दौरान सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाने के सीमावर्ती थानों, जनपदों एवं राज्य के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर आने-जाने वाले कुल 1167 वाहनों व संदिग्ध व्यक्ति की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और मानक के अनुरूप नंबर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 132 वाहनों का चालान किया गया।

चेकिंग के दौरान जनपद में सभी थानों द्वारा क्रमशः कोतवाली से कुल 04 वाहनों, दुबहड़ से कुल 03 वाहनों, गड़वार से कुल 08 वाहनों, सुखपुरा से कुल 11 वाहनों, फेफना से कुल 02 वाहनों, नरही से कुल 04 वाहनों, चितबड़ागांव से कुल 03 वाहनों, बैरिया से कुल 05 वाहनों, हल्दी से कुल 05 वाहनों, दोकटी से कुल 04 वाहनों, रेवती से कुल 05 वाहनों, बांसडीह से कुल 04 वाहनों, बांसडीह रोड से कुल 00 वाहनों, सहतवार से कुल 28 वाहनों, मनियर से कुल 08 वाहनों, सिकन्दरपुर से कुल 22 वाहनों, खेजुरी से कुल 02 वाहनों, पकड़ी से कुल 00 वाहनों, रसड़ा से कुल 09 वाहनों, नगरा से कुल 03 वाहनों, भीमपुरा से कुल 02 वाहनों, उभांव से कुल 00 वाहनों, वाहनों का ई-चालान किया गया।

इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों को पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें।

Continue Reading

बलिया

बलिया में शराब व्यापारी को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल भेजने के मामले में आबकारी अधिकारी पर कार्रवाई

Published

on

बलिया में शराब व्यापारी को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल भेजने के मामले में आबकारी अधिकारी पर शिकंजा कसा गया है। शासन ने संबंधित आबकारी अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रदेश मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

आबकारी अधिकारी विष्णु प्रसाद दुबे पर एक शराब संचालक को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल भेजने का आरोप है। इस मामले में जांच हुई और आबकारी अधिकारी की लापरवाही उजागर होने पर उन्हें हटा दिया गया। इस कार्रवाई से आबकारी विभाग में खलबली मची हुई है।

जानकारी के मुताबिक, बलिया से लगातार बिहार में हो रही शराब तस्करी को लेकर शासन ने संज्ञान लिया है। आबकारी अधिकारी विष्णु प्रसाद दुबे पर पिछले महीने एक गोदाम संचालक को फर्जी तरीके से शराब के रेपर छापने और तस्करी करने में फंसाने व जेल भेजवाने का भी आरोप था। इसमें दो अबकारी निरीक्षकों की भी संलिप्ता प्रकाश में आई थी। इस प्रकरण में शासन से जांच टीम गठित हुई थी। टीम ने बलिया आकर जांच की थी, इसके बाद कार्रवाई की गई है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!