Connect with us

बलिया

लखनऊ से रखी जाएगी बलिया जिला अस्पताल पर निगरानी, 24 घंटे चालू रहेंगे सीसीटीवी कैमरे

Published

on

अब बलिया के जिला अस्पताल की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। इसके पीछे की वजह है अस्पताल में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था। आए दिन मरीजों द्वारा अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली की शिकायतें की जा रही हैं।

इसके चलते अब अस्पताल में सुविधाओं की निगरानी लखनऊ स्थित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय से की जाएगी। इसके लिए अस्पताल के सभी वार्डों, ओपीडी, दवा काउंटर, पैथालॉजी, पर्ची काउंटर, परिसर सहित अन्य जगहों पर सीसी कैमरे लगाए जा रहे है। पूर्व में लगे कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। सभी कैमरे ऑनलाइन रहेंगे।

कई बार अस्पताल में डॉक्टर नदारद रहते हैं। कर्मचारी भी काम पर नहीं आते। ऐसे में अब लखनऊ में बैठे अधिकारी ऑनलाइन सीसी कैमरे से बलिया जिला व महिला अस्पताल की गतिविधियों पर नजर रखेगा। लेट लतीफ आने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों के लेट आने का कारण प्रभारी से पूछा जाएगा। जिन काउंटर पर मरीजों की भीड़ ज्यादा दिखेगी, वहां अतिरिक्त स्टाफ बढ़ाने के लिए सीएमएस को निर्देश करेंगे।

सीएमएस डॉक्टर दिवाकर सिंह का कहना है कि शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल के वार्डों, इमरजेंसी, दवा काउंटर, ओपीडी सहित अन्य स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए गए है। पूर्व के कैमरे को अपडेट किया गया है। सभी कैमरे ऑनलाइन स्वास्थ्य भवन लखनऊ व मेरे चैंबर से जुड़ा है।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Published

on

बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में एक व्यवसायी की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं परिजन इस घटना को हत्या का मामला बता रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, व्यवसाई पारस रौनियार बाइक से सुखपुरा से बलिया अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में करनई गांव के पास सुखपुरा-बलिया मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल पारस को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि ये हादसा नहीं हत्या है। परिजनों का कहना है कि मृतक के शरीर पर जख्म सड़क हादसे नहीं, मारपीट के लग रहे हैं। अगर यह एक्सीडेंट होता, तो बाइक क्षतिग्रस्त होती, लेकिन बाइक सुखपुरा थाने पर सही हालत में मिली। पारस का मोबाइल, सोने की चेन और नकद रुपए गायब हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सुखपुरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल का मुआयना किया। पारस रौनियार की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

Continue Reading

बलिया

बलिया में 2 साल पुराने हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में आरोपी को 10 साल की सजा

Published

on

बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। इसी के साथ आरोपी को 10 हजार का हर्जाना भी भरना होगा। हर्जाना न भरने की स्थिति में आरोपी को तीन महीने का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतान होगा।
जनपद न्यायाधीश अमित पाल सिंह की अदालत ने टीकादेवरी निवासी एक महिला ने थाना चितबड़ागांव पर लिखित प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराई थी कि एक नवंबर 2022 को उसके ससुर खेत में गए थे। देवर सुनील तिवारी पुत्र बलिराम तिवारी मौके पर पहुंचे और उनको गालियां देने लगे। हाथ में लिए धारदार हथियार से उनके गले पर वार कर दिया है। इससे उनकी गर्दन, मुंह, कान आदि पर गंभीर चोट आई। इसके बाद शोर सुनकर लोग आए और आरोपी सुनील तिवारी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
इस पूरे मामले में एफआईआर चितबड़ागांव थाने में दर्ज की गई थी। मामले की सुनवाई जिला जज के न्यायालय में चल रही थी। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपी के खिलाफ दोष साबित पाया गया। इस मामले में न्यायाधीश अमित पाल सिंह की अदालत ने सुनील तिवारी को 10 साल के कारावास और 10 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड न अदा करने पर 3 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
Continue Reading

बलिया

बलिया में मानक पूर्ण करने वाले स्कूल ही बनाए जाएंगी बोर्ड परीक्षा के केंद्र

Published

on

बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक ली। इस बैठक में जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रस्तुत केंद्रों की समीक्षा करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सभी उप जिलाधिकारियों को प्रस्तुत सभी केन्द्रों का परीक्षण कर आवागमन की सुविधा, दूरी, ब्लैक लिस्टेड न हो, पर्याप्त फर्नीचर व कमरे आदि मानक पूर्ण करने वाले विद्यालयों को ही केन्द्र बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!