बलिया
बेल्थरा रोड में दिवरात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का हुआ समापन, दर्शकों ने उठाया भरपूर लुत्फ़
बलिया के बेल्थरा रोड में स्वर्गीय अशफाक अहमद ‘चुन्नू भाई’ दिवरात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन हुआ। आज हुए फाइनल मैच में कुशीनगर ने देवरिया को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। दिवरात्री क्रिकेट टुर्नामेंट प्रतियोगिता फाइनल मैच कुशी नगर बनाम देवरिया के बीच खेला गया। कुशीनगर की टीम ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने किया।
फाइनल मैच 10 ओवर का हुआ जबकि सभी मैच सेमीफाइनल तक 8 ओवर का खेला गया था। कुंडेल नेमत अली का खेल मैदान दर्शकों से खचा-खच भरा रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए देवरिया की टीम ने 37 बना कर कुशी नगर को टीम के सामने 38 रन का लक्ष्य रखा था। जिसको कुशीनगर ने आसानी से हासिल कर लिया। फाइनल क्रिकेट मैच के मैन ऑफ द सीरीज पुरुस्कार से राजन देवरिया और मैन ऑफ द मैच कुशीनगर के नन्हे रहे। वहीं मैन ऑफ द बेस्टमैन देवरिया के साहिल, मैन ऑफ द बालर देवरिया के ही रोशन व मैन आफ द मैच के बेस्ट फील्डर देवरिया के सैफ को मिल।
इस मैच के संरक्षक सेरीफ अहमद, टेनुस भाई साद भाई, गयूर भाई, ताबिस अहमद, तौसीफ भाई मुस्तफीजुल हसन रहें। वहीं इस मैच के संयोजक की भूमिका जका अख्तर, आकिव शाद- काशिफ, ताहिर अली, अध्यक्ष नौशाद अहमद ने निभाई।
वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, सपा नेता मतलूब अख्तर, शाहिद इलियास . न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सतीश दूबे उपस्थित रहे।
बता दें कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 अप्रैल को हुआ था, इसमें बलिया, मऊ, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी के अलावा और दूसरे जिले कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।
बलिया
बलिया में मानक पूर्ण करने वाले स्कूल ही बनाए जाएंगी बोर्ड परीक्षा के केंद्र
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक ली। इस बैठक में जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने प्रस्तुत केंद्रों की समीक्षा करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सभी उप जिलाधिकारियों को प्रस्तुत सभी केन्द्रों का परीक्षण कर आवागमन की सुविधा, दूरी, ब्लैक लिस्टेड न हो, पर्याप्त फर्नीचर व कमरे आदि मानक पूर्ण करने वाले विद्यालयों को ही केन्द्र बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बलिया
बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई। यहां शादी से निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार एक व्यक्ति को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 2 अन्य युवक घायल हुए हैं। जिस युवक की हादसे में जान गई, उसके भतीजी की शादी 26 नवंबर को होने वाली है। इस हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है।
जानकारी के मुताबिक, बैरिया थाना क्षेत्र के करमानपुर गांव निवासी 50 वर्षीय श्रीकृष्ण गोड़ की बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे। करमानपुर गांव निवासी 20 वर्षीय सोनू पांडेय और 19 वर्षीय सुंदरम शर्मा के साथ मंगलवार को बाइक से निकले थे।
बाइक रेवती-बैरिया मार्ग पर पहुंची ही थी, तभी गंगा पांडेय के टोला व मुनि छपरा के बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर तीनों को सीएचसी रेवती भेजा। चिकित्सकों ने श्रीकृष्ण को मृत घोषित कर दिया। सोनू को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुंदरम का इलाज रेवती में चल रहा था।
बलिया
बलिया के बेल्थरारोड से 53 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को CHC सीयर में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, युवक के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं।
बता दें कि मालीपुर में अज्ञात व्यक्ति के घायल अवस्था में पाए जाने को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे हत्या से जोड़कर देख रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि रात एक बजे कोई अज्ञात व्यक्ति मालीपुर की दिशा में क्या करने आ सकता था। इस दौरान उसके पास कोई साइकिल या अन्य वाहन भी नहीं था।
उभांव थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक दृष्टिकोण से यह एक दुर्घटना का मामला लगता है। बहरहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बोलेरो और बाइक आपस में टकराई, हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में पड़ोसी ने युवक को गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के बेल्थरारोड में चाकूबाजी, 23 साल का युवक घायल
-
बलिया1 day ago
बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक
-
बलिया1 week ago
बलिया एसपी ने काम के प्रति लापरवाही बरतने पर मुख्य आरक्षी और आरक्षी को किया सस्पेंड
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में विदेश भेजने के नाम पर 150 लोगों से करोड़ों की ठगी, 2 युवक गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया पुलिस ने 11 ऊंटों के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
IGRS में बलिया प्रदेश में प्रथम, 125 में से 125 अंक मिले