featured
बलिया में हत्या के 2 मामलों में कोर्ट ने सुनाई सजा, 1 आरोपी को आजीवन कारवास और दूसरे को 8 साल की जेल
बलिया में पुलिस महानिदेशक द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कोर्ट ने 2 अलग-अलग मामलों में अपना फैसला सुनाया है। पहले मामले में थाना हल्दी में दर्ज 2006 के हत्या केस में आरोपी विनय सिंह को सत्र न्यायाधीश ने धारा 302 के तहत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा आरोपी पर 50 हजार का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड न चुकाने की स्थिति में आरोपी को 1 साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
दूसरे मामले में थाना रेवती में दर्ज 2022 के गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी शम्भू साहनी को विशेष न्यायाधीश ने धारा 304(2) के तहत 8 साल का सश्रम कारावास और 10,000 रुपये का जुर्माना सुनाया। जुर्माना न भरने पर 6 महीने का अतिरिक्त कारावास होगा। इसी मामले में धारा 323 के तहत 9 महीने का कारावास और 800 रुपये जुर्माने की अतिरिक्त सजा भी सुनाई गई।
गौरतलब है कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन शाखा की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप की गई है। पहले मामले में डीजीसी संजीव कुमार सिंह और दूसरे मामले में एडीजीसी अजय राय ने अभियोजन अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
featured
बलिया में तेल के खजाने की उम्मीद! ओएनजीसी ने शुरू की ड्रिलिंग
उत्तर प्रदेश के गंगा के कछार में तेल और गैस के बड़े भंडार मिलने की संभावना को देखते हुए ओएनजीसी ने एक महत्त्वपूर्ण ड्रिलिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इस परियोजना की कुल लागत करीब 100 करोड़ रुपये है और इसे बलिया जिले के सागरपाली गांव के पास, ग्राम सभा वैना (रडूचक) में शुरू किया गया है। तीन साल तक चले सर्वे में वैज्ञानिकों ने भूकंपीय और अन्य जियोलॉजिकल तकनीकों से पुष्टि की कि इस क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों का भंडार हो सकता है। इसके बाद, ओएनजीसी ने गंगा की कछार में ड्रिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी।
यह परियोजना प्रदेश में ओएनजीसी का पहला ऐसा प्रयास है, जिसमें गंगा के किनारे तेल और गैस की खोज की जा रही है। ओएनजीसी के अधिकारी मानते हैं कि अगर यह परियोजना सफल होती है तो इससे न केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि पूर्वांचल की आर्थिक तस्वीर भी बदल सकती है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, ड्रिलिंग प्रक्रिया के दौरान करीब 3001 मीटर गहरे तक खोदा जाएगा, और इसके बाद एक्स-रे तकनीक से जानकारी जुटाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट में 50-60 लोग कार्यरत हैं, और असम से विशेष उपकरण और क्रेन मंगवाए गए हैं। बिजली आपूर्ति के लिए 12.5 सौ हॉर्स पॉवर का जेनरेटर लगाया जाएगा, जो 93 किलोवॉट बिजली प्रदान करेगा।
कंपनी ने इस जगह को तीन साल के लिए किराए पर लिया है, और यहां सुरक्षा के लिहाज से कंटीले तारों से घेराबंदी की गई है। इस जगह पर ड्रिलिंग के दौरान निकलने वाले रासायनिक तत्वों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यह परियोजना न सिर्फ तेल और गैस की खोज का नया अध्याय साबित हो सकती है, बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए भी आर्थिक रूप से एक बड़ा बदलाव लेकर आ सकती है।
featured
महाकुंभ में मची भगदड़ में बलिया की चार महिलाओं की मौत
प्रयागराज महाकुंभ में रविवार रात भगदड़ मचने से बलिया के अलग-अलग गांवों की चार महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में दो महिलाये नगर पंचायत नगरा के वार्ड नंबर चार की रहने वालीं थी, जबकि फेफना थाने KE नसीराबाद गांव की रहने वाली एक ही परिवार की मां-बेटी की जान चली गई। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के गांवों में मातम छा गया है।
नगरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार की मीरा देवी और रिंकी देवी महाकुंभ में स्नान के लिए परिवार के अन्य लोगों के साथ प्रयागराज गई थीं। वहां रात करीब 2 बजे संगम की ओर बढ़ते समय अचानक भगदड़ मच गई। भीड़ के दबाव में मीरा देवी और रिंकी देवी जमीन पर गिर गईं और लोगों के पैरों तले कुचली गईं। बताया जा रहा है कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
रिंकी देवी के पति छट्ठू सिंह ने गांव के सभासद लाल बहादुर सिंह को फोन इस बारें में बताया। जैसे ही खबर गांव में फैली, लोग मृतकों के घर पहुंचने लगे। रातभर घरों पर भीड़ लगी रही। जिले के नसीराबाद गांव के रहने वाले एक परिवार पर भी महाकुंभ का यह हादसा कहर बनकर टूटा है। यहां की रीना देवी और उनकी बेटी रोशनी भी भगदड़ में दबकर चल बसीं। रीना देवी अपने परिवार के लोगों के साथ महाकुंभ में नहाने गई थीं। लेकिन वहां अचानक हुई भगदड़ में वह और उनकी बेटी गिर पड़ीं।
लोगों ने बताया कि वह भी भीड़ के पैरों की शिकार हो गई। कुचलने से दोनों की मौत हो गई। रीना देवी के पति और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों के घरों में लोग लगातार पहुंच रहे हैं और परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए।
featured
बलिया में धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, कॉल आने पर घर से बाहर निकला था, अगली सुबह लाश मिली
बलिया के रेवती थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बदमाशों ने एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की उम्र 30 साल है। उसका नाम श्रवण उर्फ जयशंकर था, जो बैरिया थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव का रहने वाला था। वो रविवार के दिन अपने घर पर था, लेकिन किसी का फोन आने के बाद वो शाम में अपनी बाइक से निकला। इसके बाद अगली सुबह 8 बजे उसकी लाश लहुलुहान हालत में मिली। घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ था। शव को देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि श्रवण की हत्या धारदार हथियार से की गई है। जहां शव पड़ा था, उसी के बगल में झाड़ियों में मृतक की बाइक मिली।
सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे श्रीनगर के ग्राम वासियों द्वारा थाना स्थानीय को सूचना मिली कि श्रीनगर ग्राम के एक खेत के किनारे एक डेड बॉडी पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही तत्काल रेवती पुलिस मौके पर पहुंची। शव का शिनाख्त श्रवण यादव के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर जाहीरा चोट के निशान पाए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यावाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक दो भाइयों में से एक था और दो बच्चों का पिता था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। उसकी पत्नी पूजा देवी सहित परिजन बेहाल हैं। पुलिस हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लगाने में जुटी है।
-
featured1 week ago
बलिया में धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, कॉल आने पर घर से बाहर निकला था, अगली सुबह लाश मिली
-
featured4 days ago
बलिया में तेल के खजाने की उम्मीद! ओएनजीसी ने शुरू की ड्रिलिंग
-
बलिया1 week ago
बलिया में कलयुगी मां की करतूत, नाै माह के बच्चे को छत से नीचे फेंका, मौके पर मौत
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के बेल्थरारोड में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप
-
बलिया3 days ago
बलिया में फोन पर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बड़ा वित्तीय घोटाला, 10 हजार महिलाओं से 2 करोड़ की ठगी
-
featured2 weeks ago
बलिया में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार, करोड़ों की हेरोइन बरामद
-
बलिया2 weeks ago
जिला कोर्ट में 30 पदों पर निकली भर्ती, सेवानिवृत्त कर्मचारी 25 जनवरी तक करें आवेदन