Connect with us

featured

सिकंदरपुर में बोले शिवराज सिंह- ‘भाजपा जीतेगी बम्पर बबुआ तेरी साइकिल होगी पंचर’

Published

on

बलिया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बलिया पहुंचे। उन्होंने सिकंदरपुर के खिला के भवानी मंदिर प्रांगण में जनसभा की। इस दौरान सीएम शिवराज ने भाजपा उम्मीदवार संजय यादव के पक्ष में वोट की अपील की, उन्होंने मंच से संजय यादव की जमकर तारीफ की। शिवराज ने अपने संबोधन के दौरान सबसे पहले बलिया के लोगों से भावनात्मक संबंध जोड़ते हुए कहा कि मेरे भांजे-भांजी यहां के ही रहने वाले हैं। शिवराज ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा वहीं भाजपा की उपलब्धियां भी गिनाई।

इस दौरान उन्होंने संजय यादव के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा और कहा कि सबका मान, सबका सम्मान करने का काम करने वाले संजय यादव को जिताकर विधायक बनाएं। अन्यथा एक बार फिर सपा और बसपा इत्र की खुशबू की जगह उन्माद की दुर्गंध फैला देंगे।शिवराज ने आगे पीएम मोदी और बीजेपी के कार्यों की तारीफ करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान जब रोजी रोटी का संकट पैदा हुआ तो पीएम गरीब कल्याण योजना से अनाज देकर गरीबों को बचाने का काम मोदी और योगी सरकार ने किया है।

सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि अखिलेश होते तो राशन रास्ते में ही खा जाते। सपा के शासन में गरीबों का खून चूस कर खिलखिलाने वाले माफिया व गुंडे आज बिलबिला रहे हैं। जेल से बाहर आने से डरने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हांथों में ही सुरक्षित है। कोविड काल के दौरान मोदी सरकार ने जो सहयोग दिया वह कांग्रेस, सपा व बसपा के बस का नहीं था। कहा कि अखिलेश बबुआ पहले क्या बोलते थे? टीका मत लगवाना, मोदी जहर दे रहे हैं। पर दिन में विरोध करने वाले अखिलेश रात में वैक्सीन लगवाते हैं। अखिलेश जी आपको प्रचार के लायक मोदी ने ही बनाया है।

भाजपा जीतेगी बम्पर, बबुआ तेरी साइकिल होगी पंचर– शिवराज ने कहा कि राम के साथ रामराज्य का ही प्रभाव है कि आज बबुआ भी राम राम भज रहे हैं। राहुल बाबा त्रिपुंड लगा रहे हैं तो प्रियंका गंगा स्नान कर रही हैं। शिवराज सिंह चौहान ने तंज करते हुए कहा कि भाजपा जीतेगी बम्पर, बबुआ तेरी साइकिल होगी पंचर। इनके बहकावे में मत आना। राम, कृष्ण और बाबा विश्वनाथ की भूमि को तबाह करने वाले आज चुनाव में रंग बदल दिए हैं। ये तो वही बात है-“हमारे बलमा बेईमान, हमें पटियाने आए हैं।”

सपा बसपा एक दूसरे दूसरे स्थान के लिए लड़ रहे हैं। सपाई ही दंगाई है और दंगाई ही सपाई हैं। जिसको साथ लिया उसका सत्यानाश किया है अखिलेश ने। राहुल गांधी व बुआ इसका प्रमाण है। अब जयंत को पकड़ लिया। दोनों का बंटाधार होना तय है। कहा कि सपा की सभा मे पाकिस्तान का नारे लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा को वोट देने सबसे बड़ी गलती होगी। इस मौके पर विधायक संजय यादव, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन रविन्द्र वर्मा, सीपी सिंह, संजय जायसवाल, ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी, अरविंद राय तमाम लोग मौजूद थे।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!

Published

on

बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम आम डरिया में दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। यहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति की सरेआम हत्या कर दी गई। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, 60 वर्षीय जनार्दन राम ग्राम आर डरिया में रहते थे। बुधवार को वे शौच से लौट रहे थे। तभी गांव के राधेश्याम राम ने उन्हें गालियां देना शुरू की। इस पर जनार्दन राम ने उसे गाली देने से मना किया। इसके बाद राधेश्याम बौखला गया और उसने जनार्दन राम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल जनार्दन राम को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आरोपी को हिरासत में ले लिया।

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित के भतीजे धनंजय ने बताया कि आरोपी राधेश्याम पहले भी हत्या कर चुका है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है। सीओ सिटी श्यामकांत ने बताया कि घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

Continue Reading

featured

बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते

Published

on

लखनऊ स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 11 से 13 अप्रैल तक महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में आयोजित यूपी स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलिया जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में बलिया से 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

प्रमुख पदक विजेताओं में सब-जूनियर वर्ग में साहिल गुप्ता और सूरज पटेल ने कांस्य, वहीं आकृति सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। कैडेट बालिका वर्ग में पायल तिवारी (कांस्य), वैष्णवी गुप्ता और सुजाता पटेल ने (स्वर्ण), और बालक वर्ग में आकाश कुमार ने (स्वर्ण) पदक हासिल किया।

जूनियर वर्ग में हार्दिक यादव को कांस्य पदक मिला, जबकि सीनियर वर्ग में सोमनाथ शर्मा (कांस्य), अजय कुमार यादव (स्वर्ण), और आदित्य पटेल (रजत) ने अपने शानदार खेल से जिले का मान बढ़ाया।

इस सफलता का श्रेय कोच उदित राज गुप्ता और टीम अजय कुमार यादव को जाता है। बलिया ताइक्वांडो संघ के सचिव श्री नितेश कुमार तिवारी एवं अध्यक्ष श्री समीर मौर्य ने टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Continue Reading

featured

बलिया के बेल्थरारोड में गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, 30 बीघा फसल जलकर राख

Published

on

बलिया के बेल्थरा रोड क्षेत्र के रुपवार भगवानपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग भड़क उठी। गर्म हवा और तेज़ झोंकों के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।

धधकती फसल को देखकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घरों से बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने में जुट गए। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों की तत्परता और अथक प्रयासों से आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक लगभग 30 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल राख हो चुकी थी।

ग्रामीणों की सूझबूझ और मेहनत से पास की फसलें जलने से बचा ली गईं। इस आगजनी में जिन किसानों की फसलें प्रभावित हुईं, उनमें कमला सिंह, राम गोविंद सिंह, विजई सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नगीना सिंह, बब्बन सिंह, शिवानंद सिंह, कल्पनाथ, चन्दन और विवेक शामिल हैं।

पीड़ित किसानों ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है। घटना की जानकारी हल्का लेखपाल को दी गई, लेकिन वे जिला मुख्यालय में होने के कारण घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके। आग लगने के पीछे के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!