बलिया
बच्चों को नहीं मिली यूनिफार्म की राशि, 718 प्रधानाध्यापकों का रुक सकता है वेतन

बलिया में यूनिफार्म की धनराशि में बड़ा अनियमितता सामने आई है। स्कूली के प्रधानाध्यापकों और खंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक जिले के 2.16 लाख बच्चे तक यूनिफार्म की राशि नहीं पहुंच पाई।
ऐसे में बीएसए ने कार्रवाई शुरु की है। BSA ने नोटिस जारी कर तीन अक्टूबर तक विलंब का कारण स्पष्ट करने को कहा है, खंड शिक्षा अधिकारियों से भी जवाब मांगा है। अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने की तैयारी चल रही है।
जानकारी के मुताबिक चालू शैक्षिक सत्र में जिले के 3.34 लाख बच्चों में प्रथम चरण में 1.57 लाख विद्यार्थियों का डाटा भेजा गया था, 91741 अभिभावकों के खाते में 117514 बच्चों के यूनिफार्म की धनराशि प्रति छात्र 1200 रुपये के हिसाब से पहुंची है। बच्चों के लिए 14.10 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। लेकिन अभी भी कई बच्चे बिना यूनिफार्म के ही स्कूल जा रहे हैं।
क्योंकि उन्हें अभी तक यूनिफार्म की राशि नहीं मिली। इस संबंध में 718 परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की लापरवाही सामने आई है। अभिभावकों ने भी प्रधानाध्यापकों पर आरोप लगाए हैं। बीएसए मनिराम सिंह ने कहा, आधार प्रमाणीकरण के कार्य में जो विद्यालय लापरवाही बरत रहे हैं, उनके प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों को चेताया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वेतन रोका जाएगा। बच्चों के यूनिफार्म की धनराशि जल्द आएगी।













featured
बलिया के फेफना में बस्ती में लगी भीषण आग, दर्जनों परिवार बेघर, लाखों की संपत्ति खाक

बलिया में शनिवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फेफना कस्बे की राजभर बस्ती में अचानक आग भड़क उठी। तेज़ लपटों और धुएं ने कुछ ही मिनटों में दर्जनों झोपड़ियों को निगल लिया। लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उनकी मेहनत की कमाई और आशियाने जलकर खाक हो चुके थे।
इस दर्दनाक घटना में झोपड़ियों में रखा घर का सारा सामान, कपड़े, अनाज, नकदी, गहने और मवेशी तक आग की भेंट चढ़ गए। आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिलेंडरों में विस्फोट के चलते आग ने न केवल झोपड़ियों को, बल्कि आसपास के पक्के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने बाल्टी और पानी के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक लपटें विकराल रूप ले चुकी थीं। किसी ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दो टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।
इस भीषण हादसे में सरल, अमावस, मुन्ना, चेतन, सोमारू, जुगुल, रामजी, श्रीराम, भीम, बुद्धू, भोला और मुकेश जैसे कई परिवारों के घर पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गए। लाखों की संपत्ति और पशुधन नष्ट हो गया। सरल की 10 बकरियां और 2 भैंसें, वहीं अमावस की 5 बकरियां और 2 भैंसें जल गईं। एक भैंस झुलस गई है, जिसका इलाज चल रहा है। सभी के घरों में रखा अनाज—गेहूं और मसूर—भी जल गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और राजस्व विभाग को सूचित किया। पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हैं और सरकारी मदद की बाट जोह रहे हैं।
बलिया
बलिया के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, वैष्णो देवी से गुवाहाटी के लिए होगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन

रेलवे प्रशासन ने गर्मियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा और गुवाहाटी के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (04606/04605) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
ट्रेन संख्या 04606 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 2 मई से 30 मई 2025 तक हर शुक्रवार रात 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन शाम 19:10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वहीं वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 04605 गुवाहाटी से 5 मई से 2 जून 2025 तक हर सोमवार रात 23:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 20:45 बजे कटरा पहुंचेगी। जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार के अनुसार, इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 18 स्लीपर और 2 एसएलआर कोच शामिल होंगे।
04606 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 से 30 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 21.30 बजे प्रस्थान कर शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 22.05 बजे, जम्मू तवी से 23.20 बजे, दूसरे दिन पठानकोट कैंट से 01.05 बजे, जलंधर कैण्ट से 02.57 बजे, ढंडारी कलां से 04.20 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.48 बजे, सहारनपुर से 07.30 बजे, मुरादाबाद से 10.35 बजे, बरेली से 12.02 बजे, शाहजहाँपुर से 13.12 बजे, लखनऊ से 16.20 बजे, सुल्तानपुर से 18.30 बजे, जौनपुर सिटी से 19.35 बजे, जौनपुर से 20.00 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.40 बजे, बलिया से 22.35 बजे, सुरेमनपुर से 23.08 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, हाजीपुर से 01.45 बजे, बरौनी से 03.35 बजे, बेगूसराय से 03.57 बजे, खगड़िया से 04.40 बजे, नौगछिया से 05.40 बजे, कटिहार से 07.40 बजे, किशनगंज से 09.15 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 10.50 बजे, न्यू कूचबिहार से 12.55 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 15.05 बजे, गोलपारा टाउन से 15.50 बजे तथा कामाख्या से 18.50 बजे छूटकर गुवाहाटी 19.10 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04605 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 05 मई से 02 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 23.20 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 23.45 बजे, दूसरे दिन गोलपारा टाउन से 02.22 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 03.25 बजे, न्यू कूचबिहार से 05.10 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 07.10 बजे, किशनगंज से 08.15 बजे, कटिहार से 10.35 बजे, नौगछिया से 11.25 बजे, खगड़िया से 12.20 बजे, बेगूसराय से 12.52 बजे, बरौनी से 13.40 बजे, हाजीपुर से 15.45 बजे, छपरा से 17.55 बजे, सुरेमनपुर से 18.17 बजे, बलिया से 19.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 20.05 बजे, जौनपुर से 22.10 बजे, जौनपुर सिटी से 22.35 बजे, सुल्तानपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.05 बजे, शाहजहाँपुर से 04.25 बजे, बरेली से 05.25 बजे, मुरादाबाद से 07.05 बजे, सहारनपुर से 10.10 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 10.45 बजे, अम्बाला कैण्ट से 11.45 बजे, ढंडारी कलां से 13.20 बजे, जलंधर केैण्ट से 14.37 बजे, पठानकोट कैंेट से 16.20 बजे, जम्मूतवी से 18.35 बजे तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 20.02 बजे छूटकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा 20.45 बजे पहुंचेगी।
यह स्पेशल सेवा गर्मियों की भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है।
बलिया
बलिया में पत्नी से वीडियो कॉल पर आत्महत्या की बात कहकर युवक ने सरयू में लगाई छलांग, 30 घंटे बाद शव बरामद

बलिया से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर आत्महत्या की बात कहकर भागलपुर पुल से सरयू नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हैरानी की बात ये है कि युवक की 15 दिन पहले ही शादी हुई थी और 4 दिन पहले ही मृतक की पत्नी मायके गई थी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, रामपुर बेलौली के अलीपुर मर्यादपुर गांव के प्रिंस तिवारी ने 15 दिन पहले बलिया के भीमपुरा निवासी नेहा यादव से मंदिर में शादी की थी। चार दिन पहले नेहा अपने मायके चली गई थी। सोमवार को प्रिंस ससुराल गया और मंगलवार सुबह भागलपुर पुल पर पहुंचा। वहां से उसने पत्नी को वीडियो कॉल कर अपनी मंशा जाहिर की। उसके बाद बाइक, चाबी और मोबाइल पुल पर छोड़कर नदी में छलांग लगा दी। पत्नी से वीडियो कॉल पर आत्महत्या की बात कहने के बाद भागलपुर पुल से सरयू नदी में कूदकर जान दे दी। घटना के 30 घंटे की खोजबीन के बाद उनका शव तुर्तीपार रेलवे पुल के पास बरामद हुआ।
बताया जा रहा है कि प्रिंस के पिता की मृत्यु छह वर्ष पहले हो चुकी थी। वह अपनी पांच बहनों रागिनी, श्वेता, सुप्रिया, दीपिका और रितिका का इकलौता भाई और परिवार का एकमात्र सहारा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची उनकी मां कंचन देवी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
-
featured1 week ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
बलिया1 week ago
बलिया में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
-
featured2 weeks ago
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते
-
बलिया6 days ago
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में लेखपालों का बड़ा फेरबदल, आठ साल से एक ही जगह जमे कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर
-
बलिया1 week ago
बलिया एसिड अटैक केस में बड़ा फैसला, दोषी को 10 साल की कैद और 25 हजार का अर्थदंड
-
बलिया1 week ago
बलियावासियों के लिए खुशख़बरी, मुंबई से छपरा के बीच चलेगी समर स्पेशन ट्रेन
-
बलिया6 days ago
बलिया में पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को 20 साल की सजा