बलिया
QR कोड व सीलबंद शराब की बोतल ही खरीदें, नकली शराब से जा सकती है जान

बलियाः अवैध मादक पदार्थ की ब्रिकी पर रोक लगाने और नशीली शराब से लोगों की जान बचाने के लिए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं कि आबकारी दुकानों से क्यू आर कोड़, सील बंद शराब की बोतलें ही खरीदें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध अड्डों से खरीदी गयी शराब में मिथाइल अल्कोहल भी मिला हो सकता है, जो घातक विष है और इसकी थोड़ी सी मात्रा पीने से ही आदमी अन्धा हो सकता है एवं उसकी जान भी जा सकती है। किसी भी दशा में अवैध अड्डों से खरीद कर अवैध शराब, अल्कोहलयुक्त औषधियों एवं टिंचर का सेवन न करें। यह पूर्णतया नकली एवं जानलेवा हो सकती है।
सस्ते के चक्कर में जान न गवाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी/अधिकृत आबकारी दुकानों से क्यू०आर० कोड़ युक्त सील बन्द शराब की बोतल ही खरीदे। अवैधानिक रूप से मादक पदार्थो की ब्रिकी व निर्माण या अन्य प्रकार की अनियमितता की शिकायत आप संचालित टोल फ्री नम्बर 14405 तथा व्हाट्सएप नम्बर 9454466019 पर कर सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम एवं पता गोपनीय रखा जायेगा।
आप आबकारी निरीक्षक सदर मो0-8745931965, आबकारी निरीक्षक रसड़ा मो0- 9454465886, आबकारी निरीक्षक बांसडीह मो0-7905692203, आबकारी निरीक्षक बैरिया मो0-7355670061, आबकारी निरीक्षक बेल्थरारोड एवं सिकन्दरपुर मो0-8004165518 एवं जिला आबकारी अधिकारी मो0-9454465622 पर भी सूचना दे सकते हैं।











बलिया
बलिया के जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

27 मार्च 2025 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागांव के खेल प्रांगण में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस शिविर में विद्यार्थियों को हॉकी, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल और शतरंज जैसे विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया गया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य था छात्रों को खेलकूद के क्षेत्र में दक्षता प्रदान करना और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराना। विद्यालय के प्रबंध निदेशक इंजीनियर तुषार नन्द ने समापन समारोह में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “यह शिविर विद्यार्थियों को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें एक स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।”
इस अवसर पर, कुमारी अन्नू वर्मा, जो बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर की हॉकी खिलाड़ी हैं और जिन्हें स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 2024-25 के अंडर 19 उत्तर प्रदेश हॉकी टीम के लिए चयनित किया गया था, को सम्मानित किया गया।
समारोह में प्रधानाचार्य श्री ऐब्री कुमार बघेल, इंचार्ज श्री अरविंद चौबे, खेल प्रशिक्षक सरदार मोहम्मद अफ़ज़ल, मनोज कुमार पाण्डेय, सुनील यादव, सुरज चौरसिया, शंकर कुमार, और विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जो उन्हें खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर मार्गदर्शन करेगा।
बलिया
बलिया में महिला के साथ बाइक सवार युवकों ने की छेड़छाड़

बलिया के बेल्थरारोड में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। 2 बाइक सवार युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सिकन्दरपुर की रहने वाली महिला सोमवार को अपनी खाला के घर जा रही थी। शाम के समय उसने दो बाइक सवार युवकों से लिफ्ट मांगी। युवक महिला को खाला के घर ले जाने की बजाय फरसाटार गांव ले गए। वहां सुनसान जगह पर उन्होंने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिला के शोर मचाने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
मंगलवार को पीड़िता ने अपने पति के साथ उभांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गड़वार और उभांव थाना क्षेत्र के दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उभांव एसएचओ राजेन्द्र प्रसाद सिंह के अनुसार महिला का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है।
बलिया
बलिया के जमुनाराम महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

बलिया में 26 मार्च 2025 को श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चितबड़ागांव, बलिया में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम और द्वितीय इकाई) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, चितबड़ागांव शाखा के सेंट्रल बैंक के प्रबंधक श्री अजीत सिंह और विशिष्ट अतिथि, महाविद्यालय के संस्थागत प्रबंधक प्रोफेसर धर्मात्मानंद ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने नृत्य, गायन और नशामुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों पर नाटक प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का दिल जीता। शिविर के सफल संचालन और समाज में जागरूकता फैलाने में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तेज प्रकाश पांडेय और इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम राय का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन हेतु जमुना राम एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक इंजीनियर तुषारनंद और महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंगद प्रसाद गुप्त ने की, जबकि संचालन श्रीमती आरती पांडेय ने किया।
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में बरातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के भाई की मौत, दर्जनों लोग घायल
-
featured5 days ago
बलिया के नगरा में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, मौके पर पहुँचें एसपी ने क्या कहा ?
-
featured2 weeks ago
बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट
-
बलिया6 days ago
बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, चालक फरार
-
featured1 week ago
बलिया में ATM कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Encounter के बाद 4 गिरफ्तार
-
featured1 week ago
Ballia – मुजौना की पूर्व प्रधान स्व. शिवकुमारी देवी जी की श्रद्धांजलि सभा में दिग्गजों का जमावड़ा!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 14 वर्षीय युवती को अगवा कर गैंगरेप, 2 आरोपियों पर केस दर्ज
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के श्रीरामपुर घाट पर हादसा, दो लड़कियों समेत 3 लोग डूबे