टेक्नोलॉजी
BSNL के यूजर्स तीन और महीने कर सकेंगे फ्री में कॉल
सरकारी कंपनी BSNL अपने कस्टमर्स के लिए खुशखबरी लेकर आई है. BSNL ने अपने लैंडलाइन कस्टमर्स के लिए फ्री संडे कॉलिंग की सुविधा की मियाद बढ़ा दी है. इस सुविधा के तहत बीएसएनएल के कस्टमर्स रविवार को किसी भी दूसरी टेलीकॉम कंपनी के ग्राहक को फ्री में कॉल कर सकते हैं. अगली स्लाइड में जानें कि कस्टमर्स कब तक फ्री में कर सकते हैं फ्री कॉल…
बीएसएनएल पहले 1 फरवरी 2018 से फ्री कॉलिंग का यह ऑफर बंद करने वाला थी, लेकिन अब यह 30 अप्रैल 2018 तक चालू रहेगा. अगली स्लाइड में जानें कि क्यों कंपनी को चालू रखना पड़ा यह ऑफर.
सरकारी कंपनी ने बताया है कि देश में इस ऑफर की काफी डिमांड है और उसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसकी मियाद बढ़ाने का फैसला किया है.
फ्री नाइट कॉलिंग और फ्री संडे कॉलिंग वाले ऑफर को बीएसएनएल ने 21 अगस्त 2016 को पेश किया था. फ्री कॉलिंग सर्विस बिना किसी चार्ज के उपलब्ध होगा.
लोग ज्यादा से ज्यादा लैंडलाइन का इस्तेमाल करें, उसी को ध्यान में रखते हुए इस स्कीम को पेश किया गया था.
featured
योगी सरकार में मंत्री बनने के बाद दानिश अंसारी ने कही बड़ी बात !
उत्तरप्रदेश में योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल में दानिश आजाद अंसारी की नए मुस्लिम मंत्री के तौर पर एंट्री हो गई है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री और बलिया के युवा नेता दानिश अंसारी योगी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री बनाए गए हैं। मंत्री पद मिलने को अंसारी ने एक समर्पित कार्यकर्ता के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व के भरोसा बताया है। साथ ही विश्वास दिलाया कि वह ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाएँगे। इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर हमलावर हुए।
राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद दानिश ने कहा कि ‘मेरे जैसे एक आम कार्यकर्ता को पार्टी नेतृत्व ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। और विश्वास दिलाता हूं कि पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करुंगा’ साथ ही मंत्री पद मिलना अप्रत्याशित होने के सवाल पर कहा कि ‘ऐसा नहीं था दरअसल भाजपा अपने हर कार्यकर्ता की मेहनत की कद्र करती है। यह मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व के भरोसे का प्रतीक है।
विपक्ष पर दानिश अंसारी का हमला- नवगठित सरकार के एकमात्र मुस्लिम मंत्री ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मुसलमानों के मन में बीजेपी के लिए नफरत और भ्रम फैलाया, लेकिन अब यह भ्रम जाल टूट चुका है। ‘मुसलमानों का भाजपा में विश्वास बढ़ रहा है भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का काफी फायदा मुस्लिम समुदाय को मिल रहा है सरकार धर्म और जाति पूछकर योजनाओं का फायदा नहीं देती। भाजपा मुसलमानों की बुनियादी सुविधाओं और जरूरतों के लिए काम करती है।
टेक्नोलॉजी
फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट: Redmi Note 8 जीतने का सुनहरा मौका !
टेक्नोलॉजी डेस्क: एक्स्ट्रा टैलेंट्स फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए ऑनलाइन कॉन्टेस्ट शुरू किया है जिसमें अपने मोबाइल से सुंदर फोटो खींचकर पोस्ट करना है और इनाम के हक़दार बनना है। ये कॉन्टेस्ट बच्चों जवानों के उत्साह को बढ़ाने और फोटोग्राफी में रुचि बढ़ाने में मददगार साबित होगा।
जिनको शौक है फोटोग्राफी का वह भी यहां अपने फोटो को शेयर करें और इनाम जीतने का मौका हासिल करें और ज़्यादा से ज़्यादा अपने फ़ोटो/तस्वीरों को लोगों तक पहुंचाने में ऐसे कॉन्टेस्ट का हिस्सा बने।यहां आप को कुछ सुझाव दिये जा रहे हैं जिससे आपको भाग लेने में आसानी होगी XtraTalents.com के फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट में भाग लेकर आप एक Redmi Note 8 फोन जीत सकते हैं | इस प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत आसान है।
आपको कुछ आसान स्टैप्स का पालन करना होगा और आप बिल्कुल नया Redmi Note 8 जीत सकते हैं | कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए ज़रूरी स्टैप्स- वेबसाइट http://xtratalents.com पर जाएं दाहिने कोने पर स्थित JOIN बटन पर क्लिक करें कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए ज़रूरी स्टैप्स वेबसाइट http://xtratalents.com पर जाएं दाहिने कोने पर स्थित JOIN बटन पर क्लिक करें आपके मोबाइल पर आए OTP को बॉक्स में इंटर करके SUBMIT बटन पर क्लिक करें
और यदि आपने सिर्फ ईमेल दिया है तो अपनी ईमेल आईडी ओपन करके वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक कीजिए जो आपको आपकी टाइमलाइन पर ले जाएगा. टाइमलाइन पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको कॉन्टेस्ट बॉक्स नजर आयेगा. इस कॉन्टेस्ट बॉक्स पर बने PARTICIPATE बटन पर क्लिक करें जो आपको PHOTOGRAPHY CONTEST के ENTRIES पेज पर ले जाएगा.
लाल गोले में बने छोटे से इमेज के आइकन पर क्लिक करें और आप को जो फोटो अपलोड करना है
उसे सेलेक्ट कर लें. इमेज सेलेक्ट करने प्र इमेज अपलोड होने लगेगी। गोल चक्कर के रुकने तक
इंतजार करें और कहीं ओर क्लिक ना करें। जब चक्कर घूमना बंद हो जाए तो POST बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपकी एंट्री कॉन्टेस्ट में हो जाएगी
अब आप अपनी पोस्ट पर स्टार रेटिंग बढ़ाने के लिए इसे अपने वॉट्सएप / फेसबुक या और भी
उपस्थित विकल्पों पर भी शेयर कर सकते है। जितनी ज़्यादा रेटिंग आपके फोटो पर आएगी उतना ही ज़्यादा अपने जीतने की संभावना होगी किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए हुए तरीकों से संपर्क कर सकते हैं – Email – contact@xtratalents.com
टेक्नोलॉजी
कंप’नियों को ख़’त्म करना है स्टॉक, इसलिए गा’ड़ियों की की’मत घ’टाकर एक’दम कर दी स’स्ती
फेस्टिव सीजन के मद्देनज़र देश की बड़ी बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी गाड़ियों की कीमत में काफी कटौती कर दी है. इसके अलावा बाइक खरीदने पर वारंटी से लेकर पांच फ्री सर्विस का भी ऑफर दिया जा रहा है. आठ अक्टूबर तक चलने वाले इस ऑफर में पल्सर और प्लेटिना से लेकर डोमिनार और एविंजर जैसी गाड़ियों के सभी मॉडल उपलब्ध हैं. इन गाड़ियों पर कंपनी की तरफ से काफी छूट भी दी जा रही है. मसलन, डोमिनार पर करीब सात हज़ार का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी पल्सर पर 42 सौ का डिस्काउंट दिया जा रहा है. पल्सर 220 सीसी पर पांच हज़ार रूपये की छूट दी जा रही है.
दरअसल कहा यह भी जा रहा है कि हाल ही में सरकार की तरफ से कंपनियों को कॉरपोरेट टैक्स में छूट दी है जिसके बाद कंपनियों ने अपने उत्पाद की कीमत में यह कटौती की है. वहीँ यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनियों ने बीएस-4 के स्टॉक को ख़त्म करने के लिए यह ऑफर निकाला है. दरअसल अगले साल 31 मार्च से बीएस-6 इमीशन नॉर्म्स लागू होने वाला है. ऐसे में कम्पनियां अपने पुराने स्टॉक बीएस-4 को ख़त्म करना चाहती हैं.
ऐसे में बजाज के बाद होंडा जैसी कम्पनियाँ भी इस तरफ का ऑफर का ऐलान जल्द ही कर सकती हैं. वहीँ पियागो ने भी वेस्पा और अप्रेलिया पर करीब दस हज़ार रूपये तक की कीमत में गिरावट करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कम्पनियाँ सर्विसिंग से लेकर बीमा तक भी कई शानदार ऑफ़र दे रहे हैं. कार निर्माता कंपनी ने भी कुछ दिनों पहले अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती का ऐलान किया है. बहरहाल अब यह छूट क्यों दी जा रही है, इस पर पुख्ता तौर पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन इससे जनता को ज़रूर फायदा मिलने वाला है
-
featured1 week ago
बलिया से होकर गुजरेगी वंदेभारत, विभाग ने शुरू की तैयारियाँ
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में बाढ़ से मची तबाही, नेशनल हाईवे 31 टूटा, यूपी-बिहार का सम्पर्क कटा
-
बलिया2 weeks ago
बलिया DM का निर्देश, एनएच-31 की मरम्मत कर जल्द शुरू करें आवागमन
-
बलिया1 week ago
बलिया में पटरी पर पत्थर रखकर ट्रेन को डिस्टर्ब करने की कोशिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बाइक सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी, 3 आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में नाबालिग से दुष्कर्म, वारदात को अंजाम देने वालों की उम्र 7 से 8 साल, दोनों गिरफ्तार
-
बलिया1 week ago
बलिया के रसड़ा में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर