बलिया
बलिया में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था मृतक
बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवन गांव से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 24 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि गांव में महिलाएं रोज की तरह बाहर निकलीं तो उनकी नजर नीम के पेड़ पर पड़ी। जहां 24 वर्षीय कौशल राम का शव नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटक रहा था। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक कौशल 2 भाई था, जिसमें वह बड़ा था। बताया जा रहा है कि कौशल पढ़ने में तेज था, वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बलिया
बलिया पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बलिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।
बांसडीहरोड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की। एसएस पैरामाउन्ट स्कूल के पास से दोपहर करीब 1:10 बजे दोनों आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में प्रकाश चौहान पुत्र जगजीवन चौहान और अमित उर्फ चन्दन पुत्र राजेन्द्र राजभर शामिल हैं।
दोनों आरोपी ओझा का छपरा, थाना बांसडीहरोड के निवासी हैं। प्रकाश चौहान पर धारा 137(2), 87, 64(2)(ड) बीएनएस के साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 5J(ii)/6 के तहत मामला दर्ज है। वहीं अमित उर्फ चन्दन पर धारा 137(2), 96 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में की गई। थानाध्यक्ष अखिलेश चन्द्र पाण्डेय और उप-निरीक्षक सतीश यादव की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
बलिया
बलिया में टॉयलेट का बहाना बना कर प्रेमी के साथ फरार हुई महिला, पति करता रहा इंतजार
बलिया के नगरा थाना क्षेत्र से फिल्मी मामला सामने आया है। यहां एक महिला टॉयलेट का बहाना बनाकर प्रेमी के साथ फरार हो गई, वहीं उसका पति इंतजार करता रहा। इसके बाद परेशान पति ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां विवाहिता अपने प्रेमी के साथ पूर्व नियोजित तरीके से फरार हो गयी। महिला बीमारी का बहाना बना कर पति और सास के साथ नवरतनपुर रहने वाली एक महिला डॉक्टर के यहां इलाज कराने गई। वहां पर लघुशंका का बहाना बना कर कुछ दूरी पर गई। उसी दौरान फिल्मी स्टाइल में पहुंचे प्रेमी के साथ बाइक पर बैठ कर चली गई।
बता दें कि घटना वाले दिन पति ने महिला को अस्पताल के बाथरूम को इस्तेमाल करने को कहा। लेकिन उसने अस्पताल के बाथरूम में जाने से मना कर दिया। इसके बाद पति ने उसे बाहर भेज दिया। इसी बीच एक युवक फिल्मी स्टाइल में बाइक से वहां पहुंचा। विवाहिता बाइक पर बैठा कर फरार हो गया। पति ने ससुराल वालों को इसकी जानकारी दी, तो पता चला कि विवाहिता का प्रेमी है। पति ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।
बलिया
बलिया में फोन पर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत
बलिया के बेल्थरा रोड में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मोबाइल पर बात करते समय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद से पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को लगभग 8 बजे गोरखपुर से 9 घंटे की देरी से चल रही अहमदाबाद एक्सप्रेस जब बसहियां गांव के पास पहुंची, तब यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक मोबाइल फोन पर बात करने में इतना व्यस्त था कि उसे पीछे से आ रही ट्रेन का एहसास तक नहीं हुआ।
ससना बहादुरपुर के प्रधान रमाशंकर यादव ने बताया कि घटना के बाद जमा हुई भीड़ में से किसी ने मृतक का मोबाइल फोन भी उठा लिया। उभांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में ले लिया। क्राइम इंस्पेक्टर राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
-
featured7 days ago
बलिया में धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, कॉल आने पर घर से बाहर निकला था, अगली सुबह लाश मिली
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के विकास को मिलेगी रफ्तार, अब फोरलेन होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे
-
featured4 days ago
बलिया में तेल के खजाने की उम्मीद! ओएनजीसी ने शुरू की ड्रिलिंग
-
बलिया1 week ago
बलिया में कलयुगी मां की करतूत, नाै माह के बच्चे को छत से नीचे फेंका, मौके पर मौत
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के बेल्थरारोड में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप
-
बलिया3 days ago
बलिया में फोन पर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत
-
featured6 days ago
बलिया में हत्या के 2 मामलों में कोर्ट ने सुनाई सजा, 1 आरोपी को आजीवन कारवास और दूसरे को 8 साल की जेल
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बड़ा वित्तीय घोटाला, 10 हजार महिलाओं से 2 करोड़ की ठगी