बलिया
भाजपा विधायक संजय यादव का जनसंपर्क अभियान जारी, गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान में जुटी है। तमाम राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और जनता के बीच जाकर वोटरों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं।
बलिया के सिकंदरपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी संजय यादव भी लगातार जनता के बीच में पहुंच रहे हैं। संजय यादव सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खटंगा में पहुंचे। उन्होंने यहां आयोजित वीर बाबा क्रिकेट क्लब के सेमीफाइनल मुकाबले का फीता काटकर शुभांरभ किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत में कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल खेलने से हमारे शरीर में भरपूर ऊर्जा का संचार होता है। खेल में हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू जैसे हैं, हार हमें पुनः अच्छी तैयारी कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
इसके बाद विधायक ने सिकिया गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया और मोदी-योगी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व की सपा व बसपा की सरकारों में प्रदेश का जो हाल हुआ है। वह किसी से छुपा नहीं है। विरोधी दल सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।
वहीं मंगलवार को भाजपा विधायक संजय यादव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा इहा बिहरा में निर्माणाधीन राजकीय बालिका इंट कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान विधायक यादव ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज के निर्माण कार्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बताया कि कॉलेज निर्माण में दीवारों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेटरिंग का कार्य प्रगति पर है। बताया कि बहुत ही जल्द इस विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से कृष्णा वर्मा, जितेन्द्र यादव, निरंजन राय, अवनीश यादव, सोनू वर्मा, राजेन्द्र सिंह, अनिल पाण्डेय, अंकित राय, मुन्ना वर्मा, देवनाथ यादव, अजय राय, अरविंद वर्मा समेत दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे।
बलिया
बलिया आरा रेल लाईन बनाने का काम जल्द शुरू होगा, 2300 करोड़ की लागत आएगी: पूर्व सांसद
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। पूर्व सांसद ने बताया कि बलिया आरा नई रेल लाइन को बनाने में करीब 2300 करोड़ का खर्च आएगा। इस धनराशि को भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने मंजूर कर दिया है। अगले वित्तीय वर्ष में रेलवे लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर डिवीजन के अंदर इस रेल लाइन को लिया गया है। इस कार्य की कार्यदायी संस्था गति शक्ति होगी।
पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इसके लिए लगातार मैं रेल अधिकारियों व रेल मंत्री के संपर्क में हूं। मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द इस रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो जाए। सर्वे व डीपीआर का काम पूरा हो गया है। टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
पूर्व सांसद ने स्पष्ट किया कि पहले इसे बलिया से आरा के जगजीवन हाल्ट तक ले जाने की योजना थी, किंतु आरा और बक्सर के लोगों की मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन को इस रेल लाइन से जोड़ने की संभावनाओं की जांच कर रहा है। इसका भी सर्वे हो चुका है। अगर इस रेल लाइन को रघुनाथपुर में जोड़ा जाएगा तो बक्सर से भी बलिया के लिए रघुनाथपुर के रास्ते ट्रेनों का आवागमन आसान हो जाएगा।
पूर्व सांसद ने कहा कि इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से हम लगातार संवाद कर रहे हैं। यह रेल लाइन इसलिए जरूरी है कि इंदिरा जी की सरकार में 50 के दशक में तत्कालीन रेल मंत्री राम शुभग सिंह बनवाना चाह रहे थे। लेकिन किसी कारण से नहीं बनवा पाए। उनकी इच्छा को मैंने पूरा करने का संकल्प लिया है।
पूर्व सांसद ने कहा कि इस रेल लाइन पर आठ रेलवे स्टेशन जवही के सामने गंगा पर पुल व छोटे-छोटे पुलियों का नक्शा का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।
बलिया
बलिया में अभ्युदय कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे 18 युवाओं ने पुलिस भर्ती परीक्षा में पाई सफलता
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के कई युवा भी चयनित हुए हैं। जिन युवाओं का चयन हुआ है, उनमें से अधिकतर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत के संचालित कोचिंग में पढ़ रहे थे।
कोचिंग में पढ़ने वाले 18 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी और बताया कि
अभी तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना बलिया में अध्ययनरत छात्रों में 18 का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा में हुआ है।
बलिया
बलिया में रोडवेज बस और जीप के बीच भीषण टक्कर, हादसे में 16 लोग घायल
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप के बीच खतरनाक टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, पुलिस ने घायल व्यक्तियों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा।
जानकारी के मुताबिक, NH-31 पर ये हादसा हुआ। सभी घायल लोग रसड़ा से शादी समारोह में शामिल होकर सिंहपुर लौट रहे थे। इसी बीच सवरूपुर के पास तेज गति से आ रही बस ने जीप को टक्कर मार दी। हादसे में जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग घायल हो गए।
हादसे में 20 वर्षीय पार्वती, 25 वर्षीय सुभावती, 35 वर्षीय शांति देवी, 26 वर्षीय कुसुम, 22 वर्षीय रूबी, 60 वर्षीय विमलावती, 60 वर्षीय गुलाब, 30 वर्षीय शोभा देवी, 4 वर्षीय अक्षांश, 35 वर्षीय जितेंद्र, 2 वर्षीय शुभम, 30 वर्षीय जवाहर, 26 वर्षीय काजल, 35 वर्षीय शांति देवी, 4 वर्षीय रितिका और 2 वर्षीय ऋषिकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दुल्हा कमलेश ने बताया कि वह अपनी मारुति कार में था और उसके पीछे कमांडर जीप में उसके परिवार और रिश्तेदार बैठे थे। जैसे ही जीप सवरूपुर गांव के पास पहुंची, अचानक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। घटना के बाद जिला अस्पताल में इमरजेंसी अलर्ट घोषित कर दिया गया। हालांकि, अस्पताल में केवल एक इमरजेंसी डॉक्टर की मदद से घायलों का इलाज किया जा रहा है, जबकि सीएमएस और अन्य अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं। कुछ घायलों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बोलेरो और बाइक आपस में टकराई, हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत
-
बलिया14 hours ago
बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में पड़ोसी ने युवक को गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के बेल्थरारोड में चाकूबाजी, 23 साल का युवक घायल
-
बलिया3 days ago
बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक
-
बलिया2 weeks ago
बलिया एसपी ने काम के प्रति लापरवाही बरतने पर मुख्य आरक्षी और आरक्षी को किया सस्पेंड
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में विदेश भेजने के नाम पर 150 लोगों से करोड़ों की ठगी, 2 युवक गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया पुलिस ने 11 ऊंटों के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार