खेल कूद
मैच फिक्सिंग मामले में BCCI ने मोहम्मद शमी को दी क्लीन चिट, खेलंगे IPL
बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) ने गुरुवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैच फिक्सिंग मामले में क्लीन चिट दे दी है. उनकी पत्नी हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था. क्लीन चिट देने के साथ ही बीसीसीआई ने ग्रेड बी कॉन्ट्रैक्ट में शमी को शामिल कर लिया है. अब मोहम्मद शमी आईपीएल मैचों के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में भी खेल सकेंगे.
क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने एक पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा से मैच फिक्सिंग के लिए पैसे लिए थे. मामले की जांच बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट कर रही थी. इस दल के अध्यक्ष नीरज कुमार ने कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) को अपनी पूरी जांच सौंप कर शमी को दोषमुक्त करार दिया.
इम मामले में नीरज कुमार ने अपनी गोपनीय रिपोर्ट सीओए को सौंप दी है. बीसीसीआई ने क्रिकेटर शमी को अभी दोषमुक्त करार किया है. इम सामने में जब तक कोई अन्य सूत्र नहीं मिलते तब तक अनुबंध जारी रहेगा.
पिछले काफी दिनों से टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां के आरोपों के कारण मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं. इस विवाद के चलते उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा है तो आईपीएल में उनके खेलने पर संशय हो गया था.
खेल कूद
जमुना राम स्कूहाकी प्रतियोगिता: जमुना राम स्कूल का शानदार प्रदर्शन , तीन वर्गों में बना चैंपियन
जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता में मेजबान स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह में से तीन वर्गों में चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही स्कूल ने CBSE नेशनल हॉकी स्पर्धा के लिए भी अपनी जगह पक्की कर ली।
पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. धर्मात्मा नंद जी (संस्थापक, जमुना राम ग्रुप ऑफ कॉलेज) द्वारा किया गया। साथ में मौजूद रहे डॉ. अंगद प्रसाद गुप्ता (प्राचार्य, जमुना राम महाविद्यालय), डॉ. उदय नारायण श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष, शिक्षा संकाय), डॉ. अभय श्रीवास्तव (प्राचार्य, हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय), तथा डॉ. अरुणेंद्र मिश्रा। सभी अतिथियों ने सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विजेता टीमों का विवरण:
अंडर-17 बालिका वर्ग: जमुना राम मेमोरियल स्कूल (विजेता)
अंडर-17 बालक वर्ग: कछवा मिशन स्कूल, मिर्जापुर (विजेता)
अंडर-14 बालक वर्ग:
विजेता: खेल गांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज
उपविजेता: आरके मिशन स्कूल, सागरपाली
तृतीय स्थान: आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर
अंडर-14 बालिका वर्ग:
विजेता: श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल, हजारीबाग
उपविजेता: आरके मिशन स्कूल, सागरपाली
तृतीय स्थान: आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर
अंडर-19 बालक वर्ग:
विजेता: जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव
उपविजेता: खेल गांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज
तृतीय स्थान: सनबीम स्कूल, अगरसंडा
अंडर-19 बालिका वर्ग:
विजेता: जमुना राम मेमोरियल स्कूल
उपविजेता: डीपीएस, पटना
तृतीय स्थान: आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर
निर्णायक और तकनीकी सहयोग:
पर्यवेक्षक: मोद कुमार
टेक्निकल सहयोगी: अरविंद कुमार शर्मा
निर्णायक मंडल: मनोज कुशवाहा, परवेज अख्तर, अनुराग यादव, विकास कुमार, मंगेश गुप्ता
सम्मान और आभार:
जमुना राम मेमोरियल स्कूल की विजेता टीम के कोच मोहम्मद अफ़ज़ल और सुनील यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के निदेशक तुषार नंद, सह-निदेशक सौम्या, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद चौबे, आनंद मिश्रा सहित समस्त स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ए. बी. के. बीच ने सभी खिलाड़ियों, कोचों, मैनेजरों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।
क्षेत्र में जश्न का माहौल:
मेजबान स्कूल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आसपास के क्षेत्र में हर्ष और गौरव का वातावरण देखने को मिला।
खेल कूद
बलिया बना हॉकी का हॉटस्पॉट, जमुना राम स्कूल ने दिखाया दम
ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट: जमुना राम स्कूल की बालिका टीम ने रचा इतिहास, प्रयागराज और बलिया की टीमें भी विजयी
सीबीएसई द्वारा आयोजित ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन जमुना राम मेमोरियल स्कूल, बलिया के खेल प्रांगण में अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग के रोमांचक मुकाबले खेले गए।
बालक वर्ग के मुकाबले:
खेल गांव प्रयागराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आर्मी स्कूल कानपुर को 2-0 से हराया।
सनबीम स्कूल, बलिया ने एकतरफा मुकाबले में डीपीएस पटना को 4-0 से पराजित किया।
बालिका वर्ग का मुकाबला:
जमुना राम मेमोरियल स्कूल, बलिया की बालिका टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए डीपीएस पटना को 2-0 से हराकर सबको चौंका दिया।
दिन के मैचों का शुभारंभ अतिथि अम्ब्रिश तिवारी (कोषाध्यक्ष, वॉलीबॉल एसोसिएशन बलिया), अभिराम त्रिपाठी एवं मोहन त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सभी मुकाबले प्रकृति की कृपा और आयोजन समिति की सजगता से सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
स्कूल प्रशासन ने सभी खिलाड़ियों, कोच एवं सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
खेल कूद
बलिया में जमुना राम मेमोरियल स्कूल पर लगेगा वॉलीबाल का कुंभ, 24 जनपदों की 50 टीमें लेंगी हिस्सा
बलिया । सीबीएसई क्लस्टर फाइव वॉलीबाल प्रतियोगिता 2223 का आयोजन जनपद के जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में किया जाना है । 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 24 जनपदों की 50 से अधिक बालक एवम् बालिका टीमें प्रतिभाग करने वाली है ।
प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विद्यालय परिवार उत्साह पूर्वक युद्ध स्तर पर लगा हुआ है । आयोजन के निमित्त खेल मैदान को अंतिम रुप दिया जा रहा है । वहीं खिलाड़ियों के आवास, भोजन, आवागमन आदि की सुविधाओं के लिए विभिन्न समितियों का निर्माण कर दिया गया है । 28 नवंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह में पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि होंगे, वहीं भारतीय वॉलीबाल महासंघ के कोषाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
एक दिसंबर को आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे । बुधवार को जमुना राम मेमोरियल स्कूल पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रबंधक डॉ धर्मात्मानंद ने बताया कि सीबीएसई द्वारा मिला यह आयोजन विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, हम सभी इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं । प्रतियोगिता की सफलता और निष्पक्षता के लिए उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के खेल निर्णायकों को भी आमंत्रित किया गया है ।
-
featured1 week agoबलिया में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित
-
फेफना2 weeks agoछठ पर्व को लेकर फेफना अमृत सरोवर छठ घाट का निरीक्षण, अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
-
featured2 weeks agoबलिया – छठ पर्व पर सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह की सौगात, घाटों तक जगमग हुआ रास्ता !
-
featured3 weeks agoजमुना राम मेमोरियल स्कूल में खिला रंगों का संसार, विद्यार्थियों की कला ने जीता दिल
-
बेल्थरा रोड1 week agoBallia- बहरोरापुर में 3 से 11 नवंबर तक भव्य धार्मिक आयोजन, कथा करेंगी डॉ. रागिनी मिश्रा


