Connect with us

बलिया

बलियाः प्रेमी ने दी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, परेशान युवती ने खाया जहर

Published

on

बलियाः सोशल मीडिया की दोस्ती में प्यार परवान चढ़ा। चैटिंग से बात वीडियो कॉलिंग तक पहुंची लेकिन इस दौरान युवक शादी का झांसा देकर वीडियो कॉलिंग पर ही युवती के अश्लील वीडियो बनाता रहा। एक दिन प्रेमी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दे डाली।

जिससे परेशान होकर युवती ने जहर खा लिया। हालांकि समय रहते परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवती की हालत खतरे से बाहर है। मामला बांसडीह कोतवाली क्षेत्र का है। जहां गांव की युवती की सोशल मीडिया के जरिए करीब 2 साल पहले प्रतापगढ़ के युवक से दोस्ती हुई।

दोस्ती के दौरान दोनों की खूब बातचीत होती रही। चैटिंग के बाद वीडियो कॉल पर बात होने लगी। इसी दौरान प्रेमी ने प्रेमिका के अश्लील वीडियो बना लिए। और जब युवती ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिससे परेशान होकर युवती ने जहर खा लिया।

हालत खराब होने पर परिजन उसे बांसडीह पीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता का कहना है कि प्रेमी के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी की सूचना पुलिस को दी गई। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इस संबंध में एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि युवक मुरादाबाद का रहने वाला है। युवती उससे शादी करने की जिद पर अड़ी है जबकि उसके परिजन राजी नहीं हैं। इसके कारण उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। मामले की छानबीन करने का निर्देश दिया गया है। पूरे मामले को लेकर लोगों में काफी चर्चा है।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया के बेल्थरारोड में श्री सारथी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘THE UDDAN’ नि:शुल्क पाठशाला की एक और शाखा का भव्य शुभारंभ

Published

on

श्री सारथी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘THE UDDAN’ नि:शुल्क पाठशाला की एक और शाखा का भव्य शुभारंभ भीमपुरा नंबर 2, बेल्थरा रोड में किया गया। इस अवसर पर स्नातक खंड वाराणसी से समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य माननीय श्री आशुतोष सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बेल्थरा रोड विधानसभा के समाजवादी नेता श्री राजेश पासवान ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।

मुख्य अतिथि श्री आशुतोष सिन्हा ने संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा, “सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में संजीव गिरी ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह आज के युवाओं के लिए एक मिसाल है। उनका समर्पण और समाजसेवा के प्रति जुनून प्रेरणादायक है। जो युवा अपने समय को दिशा देना चाहते हैं, उन्हें संजीव से सीख लेनी चाहिए। मैं इस संस्था के साथ हमेशा खड़ा हूं और जब भी ज़रूरत होगी, हर संघर्ष में साथ दूंगा।”

विशिष्ट अतिथि श्री राजेश पासवान ने कहा, “शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाना एक पुनीत कार्य है। ‘THE UDDAN’ जैसी पाठशालाएं समाज के लिए एक आशा की किरण हैं। जहां भी मेरी जरूरत होगी, मैं हर संभव सहयोग करूंगा।”

संस्थान के अध्यक्ष श्री अवितेश सिंह रोशन ने कहा, “हमारी संस्था का लक्ष्य है कि आर्थिक तंगी किसी भी बच्चे की शिक्षा में बाधा न बने। हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले – यही हमारा संकल्प है।”

संस्था के संस्थापक श्री संजीव गिरी ने भी समाज सेवा और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए, जो उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित करने वाले थे।

कार्यक्रम के दौरान पाठशाला के सक्रिय संचालन हेतु राजेश कुमार और सुंदरम प्रजापति को सम्मानित किया गया। साथ ही श्री सारथी सेवा संस्थान के सभी सदस्यों की सक्रियता और समर्पण की सराहना की गई।

कार्यक्रम के दौरान, शशि प्रकाश कुशवाहा, शशि प्रकाश चौरसिया (भाजपा नेता), देवनारायण प्रजापति (वरिष्ठ भाजपा नेता), संतोष पाण्डेय (सभासद), अभिषेक सिंह, ऋषि चंदन आदि उपस्थित रहे।

संस्था के प्रमुख सदस्यों में संजीव गिरी (संस्थापक), अवितेश सिंह (अध्यक्ष), मंजीत सिंह (प्रभारी), राजेश कुमार (ब्रांच व्यवस्थापक), सुंदरम सिंह, दीपू पाठक, दीपक, अभिषेक तिवारी, रियांशु जायसवाल, अभिषेक पाल शामिल हैं।

कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को पुस्तकें, नोटबुक, पेन और मिठाइयाँ वितरित की गईं। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखकर कार्यक्रम की सफलता स्वतः प्रमाणित हो रही थी।

Continue Reading

बलिया

बलिया के सिकंदरपुर में सांप के काटने से मासूम की मौत, गांव में छाया मातम

Published

on

बलिया जनपद के सिकंदरपुर क्षेत्र स्थित बिच्छी बोझ गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के जयप्रकाश राम की सात वर्षीय पुत्री तनु की सांप के काटने से मृत्यु हो गई। तनु घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी झाड़ियों में छिपे एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया।

बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत सिकंदरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तनु को मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत का यकीन न होने पर परिजन उसे बांसडीह के अमवा स्थित सती माई स्थान भी ले गए, लेकिन वहां भी कोई राहत नहीं मिल सकी।

तनु अपने माता-पिता की सबसे छोटी संतान थी। जयप्रकाश राम एक राजमिस्त्री हैं और उनके तीन बेटियां व एक बेटा है। तनु की असमय मृत्यु से परिवार गहरे सदमे में है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बलिया भेज दिया गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय नेता रवि राय, भारतेन्दु राय समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की है।

Continue Reading

featured

बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते

Published

on

लखनऊ स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 11 से 13 अप्रैल तक महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में आयोजित यूपी स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलिया जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में बलिया से 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

प्रमुख पदक विजेताओं में सब-जूनियर वर्ग में साहिल गुप्ता और सूरज पटेल ने कांस्य, वहीं आकृति सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। कैडेट बालिका वर्ग में पायल तिवारी (कांस्य), वैष्णवी गुप्ता और सुजाता पटेल ने (स्वर्ण), और बालक वर्ग में आकाश कुमार ने (स्वर्ण) पदक हासिल किया।

जूनियर वर्ग में हार्दिक यादव को कांस्य पदक मिला, जबकि सीनियर वर्ग में सोमनाथ शर्मा (कांस्य), अजय कुमार यादव (स्वर्ण), और आदित्य पटेल (रजत) ने अपने शानदार खेल से जिले का मान बढ़ाया।

इस सफलता का श्रेय कोच उदित राज गुप्ता और टीम अजय कुमार यादव को जाता है। बलिया ताइक्वांडो संघ के सचिव श्री नितेश कुमार तिवारी एवं अध्यक्ष श्री समीर मौर्य ने टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!