बलिया
बलिया – बेकाबू बुलेट ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, हादसे में 3 युवक घायल, अस्पताल में इलाज जारी

बलिया के बेल्थरारोड में रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां चौकिया स्थित धर्मकांटे के पास देर शाम एक तेज रफ्तार से जा रही बुलेट ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। हादसे में एक किशोर सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी सीयर से डॉक्टर्स ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि उभांव थाना क्षेत्र के चौकिया मोड़ निवासी सोनू (30 वर्ष) पुत्र विद्यार्थी राजभर, दीपक पुत्र प्रेम गोंड (21 वर्ष) और साहिल कुमार (14 वर्ष) पुत्र सरवन पासवान निवासी गोसाईपुर थाना सिकंदरपुर बुलेट से नगरा की तरफ तेजी से जा रहे थे। और एक ट्रैक्टर ट्राली पास ही स्थित धर्मकांटा की तरफ मुड़ रही थी। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बुलेट बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई।
हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी सीयर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद सोनू और दीपक की गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उभांव राजीव कुमार मिश्र ने घटना की जानकारी ली और बताया कि मौके पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को ज़ब्त कर थाना ले जाया गया है।












बलिया
बलिया के फेफना में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर और बाइक की भिड़ंत, 2 लोग घायल

बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत बलेजी चट्टी के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज़ रफ्तार ट्रेलर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरा घायल उपचाराधीन है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सराया थाना क्षेत्र के गड़वार निवासी श्रीभगवान अपने मित्र विजयशंकर (40), निवासी बलेजी, के साथ फेफना बाजार खरीदारी के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे बलेजी चट्टी के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने विजयशंकर को मृत घोषित कर दिया। श्रीभगवान का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और रो-रोकर बेहाल हो गए। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर और बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।
इस पूरे मामले पर फेफना थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हादसे की सूचना दोनों परिवारों को दे दी गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बलिया
बलिया एसिड अटैक केस में बड़ा फैसला, दोषी को 10 साल की कैद और 25 हजार का अर्थदंड

बलिया जिले में वर्ष 2016 में सामने आए एक एसिड अटैक मामले में अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए अहम फैसला सुनाया है। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) की कोर्ट संख्या 8 ने आरोपी अमित कुमार को दोषी करार देते हुए 10 साल की सख्त सजा सुनाई है। कोर्ट ने उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 326A के तहत दोषी माना है।
अमित कुमार, जो सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकलंदर गांव का निवासी है, को 25 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया है। यदि वह यह जुर्माना अदा नहीं करता, तो उसे एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
यह मामला 2016 में दर्ज किया गया था और इसकी सुनवाई के दौरान एडीजीसी राकेश पांडेय ने अभियोजन पक्ष का नेतृत्व किया। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के अंतर्गत की गई थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन शाखा ने मिलकर मजबूत पैरवी की।
इसी के साथ रेवती थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक अन्य मामले में कोर्ट ने गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी साबिर उर्फ टेम्पो को 7 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने उस पर 2 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने की स्थिति में उसे 7 दिन की अतिरिक्त जेल की सजा भुगतनी होगी। इसके अलावा, IPC की धारा 323 के तहत 6 महीने की अलग से सजा भी सुनाई गई है।
बलिया
बलिया नगर पालिका के विस्तार की ओर बड़ा कदम, 45 नए गांव होंगे शामिल, डीएम ने भेजा प्रस्ताव

बलिया जिले में शहरी विकास को गति देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस प्रस्ताव के तहत 45 राजस्व गांवों को नगरपालिका परिषद में शामिल करने की सिफारिश की गई है।
इस पहल से न केवल नगरपालिका की सीमाएं विस्तृत होंगी, बल्कि इससे उसकी आय में भी इजाफा होगा। साथ ही, इन गांवों के निवासियों को भी अब बेहतर शहरी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा, जैसे स्वच्छता, सड़कें, जल आपूर्ति और अन्य बुनियादी सेवाएं। यह कदम बलिया की शहरी संरचना को मजबूती देने और समग्र विकास की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।
-
featured2 weeks ago
बलिया के हिमांशु ने लंबे सघर्ष के बाद पास की IBPS SO परीक्षा, प्रेरणादायक है उनकी सफलता की कहानी
-
featured2 weeks ago
बलिया में 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान !
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के होटल में महिला की हत्या के मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
-
बलिया3 weeks ago
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटना-बलिया रूट पर चलेगी विशेष मेमू ट्रेन
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में निवेश के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, चिटफंड कंपनी के निदेशकों पर मामला दर्ज
-
featured3 days ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
बलिया15 hours ago
बलिया में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
-
featured5 days ago
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते