बलिया
बलिया- सड़क हादसे में घायल युवक ने 5 दिन बाद तोड़ा दम, बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

बलिया। सिकंदरपुर-बिल्थरारोड मार्ग पर सड़क हादसे में घायल युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को मृतक का शव घर पहुंचा तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हादसा स्कॉर्पियो और ऑटो की आमने-सामने टक्कर होने से हुआ था। हादसे में ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि 6 नवम्बर को हर्नाटांर गांव निवासी उपेंद्र गुप्ता रोज की तरह सिकंदरपुर से दुकान बंद करके ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। बंसी बाजार के पास सामने से तेज गति से आ रही स्कार्पियों ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो चालक तीलौली गांव निवासी रमेश राम की मौके पर ही मौत हो गई और उपेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात उपेन्द्र की मौत हो गई। उपेंद्र का शव शुक्रवार की सुबह उनके घर पहुंचा तो शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। उपेंद्र की पत्नी प्रियंका बेसुध हो गयी। मृतक की दो वर्षीय बेटी प्रियांशी और एक वर्षीय बेटा राजवीर को यह पता भी नहीं कि पिता का साया अब उनके सर पर नहीं रहा। उपेंद्र पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। उपेंद्र के भाइयों का बुरा हाल है।











बलिया
बलिया के सुल्तानपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 12 झोपड़ियां जलकर खाक

बलिया के सुल्तानपुर के टोलापुर गांव में रविवार तड़के करीब 3 बजे एक भीषण आग लग गई। शुरुआती जांच के मुताबिक, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग की चिंगारी सबसे पहले खेदारु तुरहा के घर से उठी, जो पल भर में ही भयावह रूप लेते हुए आसपास की 12 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले बैठी।
इस दर्दनाक हादसे में दिलीप तुरहा, सागर तुरहा, दुर्गा तुरहा, पुर्नवासी, तारा देवी, मिथुन, डब्लू, राहुल देव और कुमार यादव सहित कई परिवारों के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। झोपड़ियों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरी सामान आग की भेंट चढ़ गया।
राहुल देव के घर में रखी 36 हजार रुपये की नकदी भी जलकर राख हो गई। इतना ही नहीं 2 बकरियों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच शुरू की है।
बलिया
बलिया में निवेश के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, चिटफंड कंपनी के निदेशकों पर मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में निवेश के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी और चिटफंड संस्था के चार निदेशकों पर धोखाधड़ी, धमकाने और मारपीट जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर की गई है।
यह मामला रघुनाथपुर गांव निवासी अनिल तुरहा द्वारा उठाया गया, जिन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में पूरी घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। अनिल के अनुसार, कुछ वर्षों पहले वह रोज़गार के सिलसिले में देहरादून गए थे, जहां उनकी मुलाकात ‘बंधन निधि लिमिटेड’ के शाखा प्रबंधक जोगेंद्र भरवाल से हुई। जोगेंद्र ने उन्हें पैसे दोगुने करने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया।
अनिल का दावा है कि उन्होंने न केवल खुद पैसा निवेश किया, बल्कि रिश्तेदारों और जान-पहचान के करीब 232 लोगों से भी लगभग 56 लाख रुपये की राशि कंपनी में जमा करवाई। शुरुआत में सब ठीक चला, लेकिन 13 मई 2019 को दिल्ली के रोहिणी स्थित कंपनी का दफ्तर अचानक बंद मिला और निदेशक कमल राणा, संजीत यादव, विमल यादव और सीमा यादव लापता हो गए।
इतना ही नहीं, इसके बाद जोगेंद्र ने ‘जनवृद्धि’ नाम की एक नई कंपनी खड़ी कर ली और दोबारा निवेश करवाना शुरू कर दिया। लोगों को आश्वासन दिया गया कि उनका पुराना पैसा लौटाया जाएगा, लेकिन जब भुगतान की मांग की गई तो न केवल पैसा लौटाने से मना किया गया, बल्कि अनिल को धमकियां भी दी गईं।
परेशान होकर अनिल ने न्यायालय की शरण ली, जिसके आदेश पर बांसडीहरोड पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अजय पाल ने पुष्टि की है कि मामले की छानबीन की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। ठगी का शिकार बने निवेशक आक्रोशित हैं और ऐसी फर्जी कंपनियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह के जाल में न फंसे।
बलिया
बलिया के होटल में महिला की हत्या के मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बलिया के महावीर लाज में 30 मार्च को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जमील अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान गाजीपुर निवासी 29 वर्षीय नेहा परवीन के रूप में हुई है, जिसकी शादी घनी गांव निवासी हामिद से हुई थी।
जांच में सामने आया है कि आरोपी जमील अहमद ने नेहा को होटल में बुलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के सामने स्थित महावीर लाज में घटित हुई। होटल रजिस्टर के अनुसार, 28 मार्च को दोनों ने पति-पत्नी के रूप में कमरा बुक किया था।
30 मार्च को दोपहर के बाद से कमरे का दरवाज़ा नहीं खुला, जिससे लाज प्रबंधन को शक हुआ। शाम 7 बजे पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों ने जब दरवाज़ा खोला तो अंदर का दृश्य बेहद खौफनाक था—कमरे और बाथरूम में खून फैला हुआ था।
नेहा का शव कमरे में पड़ा था, जबकि जमील अहमद की कलाई की नसें कटी हुई थीं। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर और नगर क्षेत्राधिकारी श्यामकांत के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
-
featured2 weeks ago
बलिया के नगरा में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, मौके पर पहुँचें एसपी ने क्या कहा ?
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, चालक फरार
-
featured3 weeks ago
Ballia – मुजौना की पूर्व प्रधान स्व. शिवकुमारी देवी जी की श्रद्धांजलि सभा में दिग्गजों का जमावड़ा!
-
featured2 weeks ago
बलिया में ATM कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Encounter के बाद 4 गिरफ्तार
-
featured4 days ago
बलिया में 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान !
-
बलिया1 week ago
बलिया में सनसनीखेज वारदात, 7वीं के छात्र ने स्कूल में 8वीं के छात्र में चाकू घोंपा
-
बलिया1 day ago
बलिया के होटल में महिला की हत्या के मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
-
featured1 day ago
बलिया के हिमांशु ने लंबे सघर्ष के बाद पास की IBPS SO परीक्षा, प्रेरणादायक है उनकी सफलता की कहानी