बलिया
बलिया: श्री सारथी सेवा संस्थान ने नीरज प्रताप सिंह को बनाया राष्ट्रीय विधि प्रभारी
समाजसेवा के क्षेत्र में बलिया की श्री सारथी सेवा संस्थान का नाम अव्वल स्थान पर आता है। संस्था द्वारा लगातार जनता के हित में काम किए जाते हैं। हाल ही में संस्था की ओर से उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता नीरज प्रताप सिंह को राष्ट्रीय विधि प्रभारी मनोनीत किया है।
संस्थान के सचिव संजीव गिरी ने बताया कि रसड़ा निवासी नीरज प्रताप सिंह का समाजसेवा में अनुकरणीय योगदान रहा है। नीरज प्रताप का नाम इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रांतिकारी छात्र नेताओं में शुमार है और सदैव से उनकी गरीब, शोषित, वंचित, छात्र और बेरोजगारों की लड़ाई में भूमिका अग्रणी रहे हैं। वो अभी इलाहाबाद उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता कार्य कर रहे हैं।
संजीव ने बताया कि आज भी आर्थिक रूप से कमजोर लोग, विधि और कानूनी सहायता के अभाव में अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। उनके अधिकारों को समाजसेवा के कड़ी में जोड़ते हुए संस्थान उन्हें निशुल्क विधि परामर्श एवं कानूनी सहायता प्रदान करेगी और इसकी जिम्मेदारी नीरज प्रताप सिंह को दिया गया है।
संस्थान ने आशा व्यक्त की है की नीरज प्रताप पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना दायित्व निभाएंगे। वहीं नीरज को नई जिम्मेदारी मिलने से उनके शुभचिंतकों ने खुशी व्यक्त की है।
बलिया
बलिया के प्रशांत ने पास की BPSC परीक्षा, प्रवक्ता के रूप में हुआ चयन
बलिया के रहने वाले प्रशांत कुमार पांडेय ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता पाई है। उनका चयन प्रवक्ता पद के लिए हुआ है। गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा 22 जुलाई 2024 को आयोजित की थी।
प्रशान्त पाण्डेय वर्तमान में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में शोध छात्र के रूप में पंजीकृत है। इसके पहले उन्होंने ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री काशी हिन्दू विश्व विश्वविद्यालय से की है। प्रशांत हमेशा से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माँ सावित्री देवी और बड़े भाई डॉक्टर विद्यादर पाण्डेय, समस्त गुरुजनों व मित्रों को दिया। प्रशांत पाण्डेय के पिता राजस्व विभाग में लेखपाल के पद से सेवानिवृत हुए हैं।
प्रशांत बलिया के छोटे से कस्बे से निकलकर अब बिहार में काम करेंगे और प्रवक्ता के रूप में जिम्मेदारी निभाएँगे। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है।
बलिया
बलिया में सेल्स टैक्स टीम की कार्रवाई, बिना बिल के सामान के साथ 2 वाहन जब्त
बलिया में माल एवं सेवा कर अधिनियम के तहत सेल्स टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने एक जीप पर बिना बिल गुटखा और एक पिकअप पर बिना बिल का तेल और सर्फ लदा वाहन को रंगे हाथों पकड़ लिया। सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर पंकज कुमार ने बैरिया के चिरैया मोड़ पर ये कार्रवाई की।
टीम ने दोनों वाहनों को बैरिया थाने ले जाकर उसे सीज कर दिया है। सेल टैक्स विभाग के इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर पंकज कुमार ने बताया कि बैरिया के चिरैया मोड़ पर माल एवं सेवा कर अधिनियम के तहत अभियान के क्रम में जांच की जा रही थी। इसमें एक कमांडर जीप पर गुटलेखा लदा हुआ था। वहीं दूसरे पिकअप पर तेल व सर्फ लदा हुआ था।
जब चालक से बिल के बारे में पूछा गया तो वो किसी भी सामान का बिल नहीं दे पाया। इसके अलावा ड्राइवर के पास माल से संबंधित कोई कागजात भी नहीं था। जांच के बाद दोनों वाहनों को बैरिया थाने ले जाकर सुपुर्द कर दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया है।
सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि माल का भौतिक सत्यापन करने के बाद माल एवं सेवा कर अधिनियम सन् 2017 के अंतर्गत अर्थ दंड तय किया जाएगा। दोनों वाहनों पर लगे माल के स्वामियों से जुर्माना वसूल किया जाएगा।
बलिया
बलिया में प्रदर्शनकारियों ने जलाया पीएम मोदी का पुतला, पुलिस ने 12 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर की FIR
बलिया में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने 12 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, भीमपुरा में एसआई वरूण कुमार अपने साथियों के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि सिकरिया नहर पुलिया पर कुछ लोग नारेबाजी कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसके बाद इन लोगों ने गृहमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला जलाया, जिससे रोड जाम हो गया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वो लोग नहीं माने, इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य की पहचान कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया का लाल बीएचयू में गोल्ड मेडल से हुआ सम्मानित, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुआ दीक्षांत समारोह
-
featured3 weeks ago
20 दिन बाद भी फरार है बलिया का ये BJP का ब्लॉक प्रमुख ! गिरफ्तारी में देरी क्यों ? सड़को पर उतरे वकील
-
featured3 weeks ago
बलिया के ददरी मेले में हुआ बॉलीवुड नाइट्स का आगाज़, आकांक्षा शर्मा ने अपने पर्फोर्मेंस से मचाई धूम
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, छोटे भाई की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में दशहरा मेले में हुए विवाद का मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान गिरफ्तार, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए
-
बलिया2 weeks ago
बलिया का लाल बना लेफ्टिनेंट, पूरे जिले में खुशी की लहर
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार