बलिया
बलियाः CHC रिगवन और सीयर में डॉक्टरों का अभाव, मरीज परेशान

बलियाः जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। यहां सीएचसी रिगवन में डॉक्टर्स ही नहीं है। लोग फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वाय के सहारे इलाज करवा रहे हैं। व कई मरीज इलाज न मिलने पर वापस लौट जाते हैं।
बता दें कि इस सीचएसी पर रिगवन, ककरघट्टा खास, नवागांव, मुकुन्दपुर, मानिकपुर, किशुनीपुर, मठिया सहित दर्जनों गांवों के कई लोग इलाज कराने आते हैं। औसतन 45 से 50 मरीज प्रतिदिन पहुंचते हैं। कुछ दिन पहले ही विधायक केतकी सिंह की पहल पर एक डॉक्टर व फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय के साथ इस अस्पताल को चालू करवा दिया गया था।
लेकिन एक माह बाद ही डॉक्टर शहाबुद्दीन का तबादला गैर जनपद हो जाने की वजह से अस्पताल में इलाज बंद हो गया है। यहां तब से अब तक किसी भी चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई है। इससे मरीज परेशान हैं।
ईधर सीचएसी सीयर में भी नियमित चिकित्सकों की कमी से मरीज परेशान हैं। यहां बलिया, मऊ व देवरिया जिला से लोग इलाज कराने आते हैं। लेकिन डॉक्टरों के अभाव में इलाज नहीं मिल पाता। अधीक्षक डॉ आरके सिंह ने बताया कि अस्पताल पर कुल दो ही डॉक्टर हैं। जबकि ओपीडी में रोजाना चार सौ से अधिक मरीज आते हैं। पीएचसी को उच्चीकृत कर सीएचसी का दर्जा तो दे दिया गया लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ीं। यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग, आंख, सर्जन आदि की कमी है। डिजिटल एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की भी व्यवस्था नहीं है।













featured
बलिया में आंगनवाड़ी नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा उजागर, दो नियुक्तियां रद्द, लेखपाल पर होगी कार्रवाई

बलिया जनपद की सदर तहसील के अंतर्गत बेलहरी परियोजना के दो आंगनवाड़ी केंद्रों—बजरहा और रेपुरा—में नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान फर्जी आय प्रमाण पत्र के माध्यम से अनुचित लाभ लेने का मामला सामने आया है।
तहसीलदार सदर द्वारा कराई गई जांच में यह तथ्य उजागर हुआ कि इन केंद्रों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाली दो अभ्यर्थियों—श्रीमती गुड़िया (रेपुरा) और श्रीमती अमृता दुबे (बजरहा) ने बीपीएल श्रेणी का फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। दोनों ने अपनी पारिवारिक मासिक आय ₹3800 से कम दर्शाई थी, जबकि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उनके परिजन सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, जिससे वे बीपीएल श्रेणी में पात्र नहीं थीं।
जांच में यह भी सामने आया कि इन फर्जी प्रमाण पत्रों के निर्माण में लेखपाल श्री दिव्यांशु कुमार यादव (क्षेत्र: आमघाट, तहसील: बलिया सदर) की संलिप्तता रही है। उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ मिलीभगत कर ये प्रमाण पत्र जारी किए। प्रशासन ने इस गंभीर अनियमितता पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निम्न निर्णय लिए हैं। इसके तहत दोनों आवेदिकाओं की आंगनवाड़ी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं।
इसके अलावा संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) को निर्देशित किया गया है कि दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई जाए। उपजिलाधिकारी (SDM) सदर को निर्देश दिए गए हैं कि दोषी लेखपाल के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही कर आवश्यक दंड सुनिश्चित किया जाए। यह कार्रवाई शासन द्वारा निष्पक्ष चयन प्रक्रिया और नियमों की पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में उठाया गया एक सख्त और आवश्यक कदम है।
featured
आज बलिया पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद सनातन पांडेय के पारिवारिक विवाह समारोह में लेंगे भाग

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 अप्रैल को बलिया का दौरा करेंगे। वे अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा करेंगे। उनका हेलीकॉप्टर बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र स्थित नवीन आदर्श इंटर कॉलेज, सलेमपुर के मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वे सड़क मार्ग द्वारा पांडेयपुर के लिए रवाना होंगे।
अखिलेश यादव बलिया से सांसद सनातन पांडेय के आवास पर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होंगे, जहां वे नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद देंगे। समाजवादी पार्टी ने उनके इस दौरे का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
बलिया
कोलकाता में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का भव्य आयोजन, स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के सान्निध्य में 4 से 6 मई तक होगा महाअनुष्ठान

कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित बिनानी भवन में आगामी 4 से 6 मई तक आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक आस्था से परिपूर्ण श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष आयोजन देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी जी के सान्निध्य में संपन्न होगा।
यह महायज्ञ राष्ट्र की प्रगति, विश्व शांति और लोक कल्याण की भावना से प्रेरित है। आयोजन में भाग लेने हेतु वाराणसी से अनेक विद्वान पुरोहितों का आगमन हो रहा है, जो पूर्ण वैदिक विधि-विधान से यज्ञ संपन्न कराएंगे।
महायज्ञ के दौरान हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है। इस अनुष्ठान में श्री ललिता सहस्रनाम का एक करोड़ बार पाठ किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में सुहासिनी महिलाएं और श्रद्धालु भाग लेंगे। कुमकुम के माध्यम से देवी भगवती की अर्चना की जाएगी।
स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी इससे पूर्व यह विशेष महायज्ञ नई दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज, गुवाहाटी, मुंबई, चेन्नई, कांचीपुरम, हैदराबाद और इंदौर सहित देश के विभिन्न प्रमुख शहरों में सफलता पूर्वक आयोजित कर चुके हैं। कोलकाता में यह आयोजन स्वामीजी के मार्गदर्शन में दूसरी बार संपन्न होने जा रहा है।
माता ललिता को समर्पित यह महायज्ञ न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा, आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक एकता का भी संदेश लेकर आता है।
-
featured2 weeks ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
-
featured3 weeks ago
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते
-
बलिया2 weeks ago
बलिया एसिड अटैक केस में बड़ा फैसला, दोषी को 10 साल की कैद और 25 हजार का अर्थदंड
-
बलिया2 weeks ago
बलियावासियों के लिए खुशख़बरी, मुंबई से छपरा के बीच चलेगी समर स्पेशन ट्रेन
-
featured6 days ago
बलिया के फेफना में बस्ती में लगी भीषण आग, दर्जनों परिवार बेघर, लाखों की संपत्ति खाक
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को 20 साल की सजा