बांसडीह
Ballia- यहाँ देखें बांसडीह ब्लाक के किस गावं में कौन बना प्रधान !
बांसडीह। मतगणना स्थल पर पहले परिणाम के रूप में चांदपुर न्याय पंचायत के दियारा भागर के प्रधान पद श्रीनारायण ने अपने निकटतम प्रत्याशी सुरेंद्र यादव को पटखनी देते हुए 77 वोटों से विजयी हुए। श्रीनारायण को 218 एव संगीत यादव को 141 मत प्राप्त हुए। वहीं चांदपुर ग्राम के ग्राम प्रधान पद के रंजय कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रत्याशी देवन्ती देवी को 127 वोटो से पराजित किया। रंजय सिंह को 446एव देवन्ती देवी को 319 मत प्राप्त हुए।
न्याय पंचायत चौकनी से सरिता देवी ने श्री प्रकाश को 99 मतों से हराया। सरिता देवी को 216 एव श्रीप्रकाश को 117 मत प्राप्त हुए। नकहरा तिवारी से अजय राजभर ने संतोष राजभर को 198 वोटों से पराजित किया। अजय को 366 एव संतोष को 168 मत मिले। इंदौर न्यायपंचायत से ग्रामसभा नंदौर से रंजू ने चिंता यादव 19 वोटो से पराजित किया। रंजू को 264 चिंता को 245 मत मिले। ग्रामसभा धरवार से शम्भूनाथ ने शशिप्रकाश को 67 मतों से पराजित किया।
शम्भूनाथ को 211 एव शशिप्रकाश 144 मत मिले। ग्राम सुहवल से सोनी ने सुशीला को 13 वोटो से परास्त किया।सोनी को 303 एव सुशीला को 290 मत मिले।मल्हौवा से ग्राम प्रधान के रूप में रविप्रकाश, ग्राम सभा ताजपुर से पूनम,ग्राम सभा सारांक से मितुल, मंगलपुरा रीता,बिजुलीपुर से स्मृता सिंह, ग्रामसभा गोसाईपुर से लल्लु , बरियारपुर से दिलीप कुमार तिवारी, ग्राम पंचायत सेरिया से रंजय कुमार सिंह, दियराभांगड़ ग्राम पंचायत से नारायण मिश्रवलिया से इरफ़ान अहमद चुनाव प्रधान बने।
मतगणना अभी चल रही है। बाकी रिजल्ट आने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा।
featured
बलिया में स्वास्थ्यकर्मियों का विरोध : बेरूआरबारी प्रभारी चिकित्साधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठे कर्मचारी!
बलिया। जनपद के बेरूआरबारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में बुधवार को स्वास्थ्यकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रभारी चिकित्साधिकारी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए स्वास्थ्यकर्मी पीएचसी परिसर में धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को तत्काल हटाए जाने की मांग की।
स्वास्थ्यकर्मियों का आरोप है कि प्रभारी चिकित्साधिकारी का व्यवहार कर्मचारियों के प्रति अभद्र और अपमानजनक है। इसके अलावा केंद्र पर अनियमितता और कार्यस्थल पर मनमानी का माहौल है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को जिला स्तर पर तेज किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मच गई। फिलहाल मामले को शांत कराने के लिए बातचीत की कोशिशें जारी हैं।
featured
PET परीक्षा में फर्जीवाड़ा, बलिया के बांसडीह CHC के मेडिकल ऑफिसर अमित गुप्ता गिरफ्तार
बलिया। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में धांधली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बलिया के बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में तैनात मेडिकल ऑफिसर अमित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर पर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर फर्जी दस्तावेज के जरिए सॉल्वर को परीक्षा में बैठाने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।
कैसे चलता था खेल
पुलिस के मुताबिक, गिरोह अभ्यर्थियों से 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक वसूलता था। इसके बाद एडमिट कार्ड और पहचान पत्र में हेरफेर कर किसी अन्य व्यक्ति को परीक्षा देने के लिए भेजा जाता था। इस खेल को मेडिकल ऑफिसर अमित गुप्ता संगठित तरीके से संचालित कर रहा था।
गिरफ्तारी और बरामदगी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।
पुलिस का सख्त रुख
एसपी ने कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अमित गुप्ता समेत तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पूरे नेटवर्क की गहन जांच चल रही है।
यह गिरफ्तारी जिले में स्वास्थ्य विभाग और परीक्षा प्रणाली दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
featured
कौन थे ‘शेर-ए-पूर्वांचल’ जिन्हें आज उनकी पुण्यतिथि पर बलिया के लोग कर रहे याद !
-
featured2 weeks agoBHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!
-
featured6 days agoUGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
-
फेफना2 weeks agoमकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-
featured3 days agoPhotos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
-
featured4 days ago


