Connect with us

बलिया स्पेशल

Ballia- यहाँ देखें बेरुआरबारी के किस गावं में कौन बना प्रधान, पूरी सूची

Published

on

बलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने लगे है। ग्राम प्रधान चुनाव में इस बार कई ब्लॉकाें में कांटे की टक्कर देखने को मिली। कहीं दो वोट तो किसी ने जीत हासिल की तो कहीं तीन वोट से।
विकासखंड बेरुआरबारी
5 – बेरूआरबारी 2 – दुर्गीपुर अनारक्षित विनोद कुमार हंसराज अनारक्षित स्नातक पुरुष 289 39.81 73.53 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 3 – मिड्ढा अनारक्षित चंद्रशेखर बैजनाथ अन्य पिछडा बर्ग इंटर पुरुष 488 38.95 64.22 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 6 – मझोसखुर्द अनारक्षित सीताराम वर्मा गंगा वर्मा अन्य पिछडा बर्ग इंटर पुरुष 847 54.65 70.58 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 8 – जानपुर मुड़ियारी अन्य पिछड़ा वर्ग राजेश निठाली अन्य पिछडा बर्ग स्नातक पुरुष 535 37.15 63.06 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 9 – सेमरी रामपुर अन्य पिछड़ा वर्ग द्वारिका राजा अन्य पिछडा बर्ग जूनियर हाईस्कूल पुरुष 391 26.93 60.42 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 11 – सुल्तानपुर महिला अर्चना देवी रविन्द्र अनारक्षित परास्नातक महिला 408 30.75 68.15 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 16 – करमपुर अनारक्षित बबलू कुमार राजभर इश्वर चन्द राजभर अन्य पिछडा बर्ग जूनियर हाईस्कूल पुरुष 386 29.15 81.97 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 17 – भोजपुर अनुसूचित जनजाति चन्द्रावती देवी लाल बचन अनुसूचित जनजाति जूनियर हाईस्कूल महिला 832 61.27 59.37 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 18 – हरिपुर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला मीरा देवी दिनेश यादव अन्य पिछडा बर्ग जूनियर हाईस्कूल महिला 675 58.8 68.48 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 19 – भरखरा अनुसूचित जाति अजय शिवमूर्ति अनुसूचित जाति जूनियर हाईस्कूल पुरुष 785 38.2 60.72 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 21 – सूर्यपुरा अनुसूचित जाति महिला ललिता कुंदन पासवान अनुसूचित जाति प्राईमरी पुरुष 279 62.14 11.95 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 22 – असेगा अनारक्षित शान्ति राजेन्द्र अनारक्षित हाईस्कूल महिला 582 57 71.42 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 23 – बभनौली अनुसूचित जनजाति चन्दन कुमार रामायन अनुसूचित जनजाति इंटर पुरुष 332 39.34 58.02 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 25 – शिवरामपुर अनारक्षित प्रेमचंद हर्ष अन्य पिछडा बर्ग हाईस्कूल पुरुष 519 29.95 57.59 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 27 – टण्डवा अनारक्षित सुबाश राम कारन अनारक्षित इंटर पुरुष 308 37.24 66.72 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 30 – साहोडीह अन्य पिछड़ा वर्ग महिला पुनीता वर्मा मनोज अन्य पिछडा बर्ग इंटर महिला 338 23.41 60.09 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 31 – आसचौरा महिला लालमती देवी दीनानाथ सिंह अनारक्षित प्राईमरी महिला 404 30.96 63.98 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 32 – शाहपुर अनुसूचित जाति बसन्त रामगहन अनुसूचित जाति प्राईमरी पुरुष 369 37.73 61.51 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 33 – मिश्रवलिया अन्य पिछड़ा वर्ग इरफान मुण् मुस्तफा अन्य पिछडा बर्ग इंटर पुरुष 571 53.22 64.54 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 35 – देल्हुऑ अनारक्षित विश्वशान्ति कुमार सिंह विरेन्द्र सिंह अनारक्षित इंटर पुरुष 238 37.78 69.13 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 36 – बरवॉ अनारक्षित छोटक भोज अन्य पिछडा बर्ग परास्नातक पुरुष 397 57.12 80.02 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 37 – नारायनपुर नं0.02 अनारक्षित ललिता रविशंकर अन्य पिछडा बर्ग इंटर महिला 369 51.18 77.13 सविरोध
मतगणना अभी चल रही है। बाकी रिजल्ट आने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा। 
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

Published

on

बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न आयामों पर आधारित अपने मॉडल प्रदर्शित कर सबको प्रभावित किया। उनकी सृजनशीलता और तकनीकी कौशल को देखकर अतिथि, अभिभावक व आगंतुक मंत्रमुग्ध रह गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के विख्यात एवं सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह, अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में नवाचार, शोध क्षमता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

featured

फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन

Published

on

बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। खिताबी जंग जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव और मर्चेंट इंटर कॉलेज, बलिया के बीच खेली गई।

कड़े संघर्ष से भरे इस मैच में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने शानदार कौशल, साहस और टीमवर्क का परिचय दिया। अंतिम मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

पूर्व खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने दोनों टीमों से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। मैच के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय परिवार में उत्सव जैसा माहौल

विद्यालय के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर तुषार नंद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का यह प्रदर्शन स्कूल के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य अरविंद चौबे और क्रीड़ा शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल ने भी टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Continue Reading

बलिया स्पेशल

बलिया पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ

Published

on

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

राज्यपाल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया और मेधावी छात्रों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुलपति, शिक्षकों और छात्रों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी समझें और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी बधाई दी और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की सराहना की।

समारोह में जिले के कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!