Connect with us

बलिया स्पेशल

Ballia- यहाँ देखें बेरुआरबारी के किस गावं में कौन बना प्रधान, पूरी सूची

Published

on

बलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने लगे है। ग्राम प्रधान चुनाव में इस बार कई ब्लॉकाें में कांटे की टक्कर देखने को मिली। कहीं दो वोट तो किसी ने जीत हासिल की तो कहीं तीन वोट से।
विकासखंड बेरुआरबारी
5 – बेरूआरबारी 2 – दुर्गीपुर अनारक्षित विनोद कुमार हंसराज अनारक्षित स्नातक पुरुष 289 39.81 73.53 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 3 – मिड्ढा अनारक्षित चंद्रशेखर बैजनाथ अन्य पिछडा बर्ग इंटर पुरुष 488 38.95 64.22 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 6 – मझोसखुर्द अनारक्षित सीताराम वर्मा गंगा वर्मा अन्य पिछडा बर्ग इंटर पुरुष 847 54.65 70.58 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 8 – जानपुर मुड़ियारी अन्य पिछड़ा वर्ग राजेश निठाली अन्य पिछडा बर्ग स्नातक पुरुष 535 37.15 63.06 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 9 – सेमरी रामपुर अन्य पिछड़ा वर्ग द्वारिका राजा अन्य पिछडा बर्ग जूनियर हाईस्कूल पुरुष 391 26.93 60.42 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 11 – सुल्तानपुर महिला अर्चना देवी रविन्द्र अनारक्षित परास्नातक महिला 408 30.75 68.15 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 16 – करमपुर अनारक्षित बबलू कुमार राजभर इश्वर चन्द राजभर अन्य पिछडा बर्ग जूनियर हाईस्कूल पुरुष 386 29.15 81.97 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 17 – भोजपुर अनुसूचित जनजाति चन्द्रावती देवी लाल बचन अनुसूचित जनजाति जूनियर हाईस्कूल महिला 832 61.27 59.37 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 18 – हरिपुर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला मीरा देवी दिनेश यादव अन्य पिछडा बर्ग जूनियर हाईस्कूल महिला 675 58.8 68.48 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 19 – भरखरा अनुसूचित जाति अजय शिवमूर्ति अनुसूचित जाति जूनियर हाईस्कूल पुरुष 785 38.2 60.72 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 21 – सूर्यपुरा अनुसूचित जाति महिला ललिता कुंदन पासवान अनुसूचित जाति प्राईमरी पुरुष 279 62.14 11.95 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 22 – असेगा अनारक्षित शान्ति राजेन्द्र अनारक्षित हाईस्कूल महिला 582 57 71.42 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 23 – बभनौली अनुसूचित जनजाति चन्दन कुमार रामायन अनुसूचित जनजाति इंटर पुरुष 332 39.34 58.02 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 25 – शिवरामपुर अनारक्षित प्रेमचंद हर्ष अन्य पिछडा बर्ग हाईस्कूल पुरुष 519 29.95 57.59 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 27 – टण्डवा अनारक्षित सुबाश राम कारन अनारक्षित इंटर पुरुष 308 37.24 66.72 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 30 – साहोडीह अन्य पिछड़ा वर्ग महिला पुनीता वर्मा मनोज अन्य पिछडा बर्ग इंटर महिला 338 23.41 60.09 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 31 – आसचौरा महिला लालमती देवी दीनानाथ सिंह अनारक्षित प्राईमरी महिला 404 30.96 63.98 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 32 – शाहपुर अनुसूचित जाति बसन्त रामगहन अनुसूचित जाति प्राईमरी पुरुष 369 37.73 61.51 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 33 – मिश्रवलिया अन्य पिछड़ा वर्ग इरफान मुण् मुस्तफा अन्य पिछडा बर्ग इंटर पुरुष 571 53.22 64.54 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 35 – देल्हुऑ अनारक्षित विश्वशान्ति कुमार सिंह विरेन्द्र सिंह अनारक्षित इंटर पुरुष 238 37.78 69.13 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 36 – बरवॉ अनारक्षित छोटक भोज अन्य पिछडा बर्ग परास्नातक पुरुष 397 57.12 80.02 सविरोध
5 – बेरूआरबारी 37 – नारायनपुर नं0.02 अनारक्षित ललिता रविशंकर अन्य पिछडा बर्ग इंटर महिला 369 51.18 77.13 सविरोध
मतगणना अभी चल रही है। बाकी रिजल्ट आने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा। 
Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

जानिए कौन हैं बलिया के नए एसपी विक्रांत वीर ?

Published

on

आईपीएस विक्रांत वीर बलिया

बलिया पुलिस अधीक्षक पर गाज गिरने के बाद योगी सरकार ने पीएसी की 32वीं वाहिनी में तैनात विक्रांत वीर को बलिया का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है। बता दें कि बिहार-बलिया बॉर्डर के नरही थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ बलिया में बड़ी कार्रवाई हुई थी। एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीमों ने छापामार कर बलिया के थाना नरही अंतर्गत भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया ।

मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता उजागर हुई है। तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष नरही और चौकी प्रभारी कोरंटाडीह सहित तीन उपनिरीक्षक, तीन मुख्य आरक्षी, 10 आरक्षी और एक आरक्षी चालक को निलंबित किया गया है। वहीं देर रात बलिया एसपी को भी हटा कर विक्रांत वीर को बलिया की कमान सौंपी गई है। आईये जानते हैं

कौन हैं IPS विक्रांत वीर ?

विक्रांत वीर 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से बिहार में नालंदा के रहने वाले हैं। आईपीएस बनने से पहले वह मर्चेंट नेवी में थे। विक्रांत वीर के पिता बिहार में मलेरिया इंसपेक्टर के पद पर रह चुके हैं।

1997 में झारखंड के पलामू से इंटर की परीक्षा पास करने के बाद वह मुंबई की मरीन इंजीनियरिंग कॉलेज से बीएससी करने चले गए। साल 2011 में उनका चयन मर्चेंट नेवी में हो गया।

नौकरी करते हुए वह यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे। आखिरकार साल 2014 में उनका सेलेक्शन आईपीएस के लिए हो गया। उनकी पहली तैनाती कानपुर में बतौर एएसपी हुई।

कानपुर से विक्रांत वीर फैजाबाद और बलिया के एसएसपी भी रहे। उसके बाद वह लखनऊ ग्रामीण के एसपी बने। बतौर एसपी हाथरस विक्रांत वीर का पहला जिला था।

हालांकि हाथरस में लड़की के साथ घटे जघन्य अपराध के बाद विक्रांत वीर को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले ने पूरे देश में तूल तब पकड़ा जब पीड़िता की मौत के बाद पुलिसवालों ने उसकी लाश देर रात खुद ही जला दी।

Continue Reading

featured

बात थी जंगलराज खत्म करने की लेकिन बलिया में तो पैदा हो गए दर्जनों गैंग!

Published

on

रिपोर्ट : तिलक कुमार

बलिया। प्रदेश में योगी सरकार बनी तो लोगों में उम्मीद जगी कि अब जंगलराज खत्म हो जाएगा और राम राज की स्थापना होगी। लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और तो और जनपद में दर्जनों गैंग पैदा हो गए, जो भोली भाली जनता की नाक में दम करके रखा है।

आलम यह है कि जनपद में योगी सरकार बनने के बाद फरसा, त्रिशूल, चोटी, टांगी, राइडर, शिकारी, रफ्तार व चिंगारी गैंग बनी है और यह गैंग आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाते हैं। इन गैंगों की पुष्टि खुद बलिया पुलिस ने की है और सूचना देने वालों पर पांच हजार का इनाम भी रखा है।

इन गैंगों की क्रियाकलापों की बात करें तो ये सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम पर एकाउंट बनाकर गैंग की मॉनिटरिंग करते हैं। यहां गौर करने वाली बात यह भी है गैंग द्वारा इन एकाउंटों की इस तरह मानि​टरिंग की जाती है कि गैंग के सरगना का पता नहीं चलता है।

हालांकि इस गैंग के मेंबर दस से 20 ही होते हैं, जो समय—समय पर अपनी मौजूदगी का एहसास कराने के लिए किसी को मारते—पीटते हैं, फिर उसका वीडिया बनाकर सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट कर देते हैं। इन गैंगों को आपरेट करने वाले इतने शातिर होते हैं कि अपनी मौजूदगी का सिर्फ एहसास कराते हैं, लेकिन खुदको हमेशा पर्दे के पीछे रखते हैं।

…नहीं हुई कार्रवाई तो बन जाएगा गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश में गैंगवार की बात करें तो सबसे बदनाम और कुख्यात जिला गाजियाबाद है, जहां आज भी प्राय: सुनने को मिलता है कि इस गैंग ने उस गैंग को मारा। फला गैंग न फला गैंग को मारा। इस पर कई बॉलीवूड फिल्म से लेकर वेब सी​रिज भी बन चुकी है। अब लगभग लगभग वही चीज बलिया जनपद में भी होने लगी है। ऐसे में इन गैंगों पर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं जब बलिया भी गाजियाबाद का रूप अख्तियार कर लेगा।

ताजा—ताजा पैदा हुआ कड़ा गैंग
अभी बांसडीह में रोहित यादव राइडर गैंग द्वारा रोहित पांडेय की निर्मम हत्या का मामला शांत नहीं हुआ कि सिकंदपुर थाना क्षेत्र के माल्दह चौकी अंतर्गत हरनाटार गांव में बीती रात पार्टी में बुलाकर कड़ा गैंग वाले एक युवक को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इसके तीमारदार की मानें तो यह नई गैंग है और किसी पर भी सिर्फ कड़ा से हमला करते हैं।

Continue Reading

featured

बलिया में अस्पतालों का औचक निरीक्षण, 84 स्टॉफ मिले गैरहाजिर, DM के एक्शन से हड़कंप!

Published

on

बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने के लिए सभी तहसील के एसडीएम/डिप्टी कलेक्टरों के माध्यम से जिले के दस सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कराया। इस दौरान कुल 18 डॉक्टर व 66 स्टॉफ ड्यूटी से ​गैरहाजिर मिले। इन सभी अनुपस्थित डॉक्टरों व कर्मचारियों को एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सीएमओ को दिया है। साथ ही यह भी कहा ​है कि सभी अस्पतालों में समय से उपस्थिति व बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

निरीक्षण में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, काजीपुरा में तैनात कुल 12 कार्मिकों के सापेक्ष लैब टेक्निशियन फहीजुर्रहमान अंसारी ही उपस्थित मिले, जबकि चिकित्साधिकारी डॉ शैलेश कुमार व 10 कार्मिक गायब मिले। न्यू पीएचसी सागरपाली में तैनात 9 कार्मिकों में से 4 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसडीह में डॉ प्रणय कुनाल, डॉ यश्वी सिंह, डॉ प्रियदर्शन सिंह, डॉ बीरबहादुर सिंह चिकित्साधिकारी सहित कुल 18 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरूआरबारी में चिकित्साधिकारी डॉ एसके सिंह, डॉ पीडी शुक्ला, डॉ रामायण यादव सहित कुल 12 कार्मिक अनुपस्थित मिले।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा में डॉ जया पाठक, डॉ साल्टी कसेरा, डॉ राजेश कुमार, डॉ सुमन कुमार व वरिष्ठ लिपिक पुनीत श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरलीछपरा में बीएचडब्ल्यू अजय कुमार रावत, चीफ फार्मासिस्ट मनोहर प्रसाद व चतुर्थ श्रेणी कर्मी प्रेमशंकर यादव गायब मिले। सीएचसी खेजुरी में निरीक्षण के दौरान डॉ प्रशान्त व डॉ एएन शर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघुड़ी में डॉ चन्दन सिंह अनुपस्थित पाये गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककरासो के औचक निरीक्षण में चिकित्साधिकारी डॉ राकेश पाण्डेय सहित 10 कर्मी अनुपस्थित थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनाडीह में चिकित्साधिकारी डॉ रामाशीष, फार्मासिस्ट महेन्द्र पाल सिंह, एलटी मनीष कुमार यादव, एएनएम संगीता व धर्मेन्द्र सिंह व अजीत पाण्डेय अनुपस्थित थे।

उप जिलाधिकारी ने सीएचसी रसड़ा का निरीक्षण किया तो वहां चिकित्साधिकारी डॉ ऑमिर इम्तियाज, डॉ धर्मवीर सिंह, बीपीएम मिथिलेश गिरि, एसटीएस अभिमान मेहता व सुनील कुमार वर्मा, एलटी बृजेश कुमार, वार्ड बॉय मिथिलेश्वर त्रिपाठी, वीना सिंह, विपिन सिंह, मंगलदेव सिंह, विनय दुबे, राहुल सिंह अनुपस्थित पाये गये। सभी अनुपस्थित चिकित्साधिकारी एवं अन्य कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सीएमओ को दिया है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!