Connect with us

बलिया

सेना का ट्रक खाई में गिरने से बलिया निवासी जवान शहीद, एक दिन पहले ही पत्नी से की थी बात

Published

on

जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान बलिया निवासी सेना का जवान शहीद हो गया। ऑन ड्यूटी जवान का निधन होने से पूरे परिवार में शोक की लहर छा गई है। शहीद जवान पकड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदरा गांव के रहने वाले थे। शहीद जवान का शव जम्मू कश्मीर से सेना के निजी हेलीकाप्टर से दिल्ली लाया जाएगा। जहां से वाराणसी और उसके बाद उनके पैतृक गांव जगदरा पहुंचेगा। जहां सेना के नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि जम्बू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार की दोपहर सेना का ट्रक खाई में गिर गया था। जिसमें सेना के चार जवानों की मौत हो गयी। वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उक्त जवानों में जितेन्द्र भी शामिल थे। सेना के जवान के रूप में जितेन्द्र यादव 2013 में 13वीं राष्ट्रीय राइफल में भर्ती हुए थे। जितेंद्र यादव जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में कार्यरत थे।
शहीद जवान जितेंद्र यादव दो भाई है। एक छोटा भाई गांव में ही खेती और पढ़ाई करता है। जितेंद्र के पिता की पहले ही मौत हो गई थी। जितेंद्र की शादी 2017 में प्रियंका यादव से हुई थी। जिनसे एक बेटी छः वर्ष की है और एक छोटा बेटा चार वर्ष का है।
जितेंद्र यादव ने शुक्रवार रात ही अपनी पत्नी प्रियंका से शुक्रवार रात्रि में बात हुई थी। रोते-बिलखते हुए पत्नी ने बताया- वे बोले थे कि आपकी तबियत खराब है,दवा लीजिए। तत्पश्चात उन्होंने परिवार का हाल-चाल जाना। सेना के जवान जितेंद्र यादव की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी, मां, भाई राणा प्रताप यादव का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं गांव का माहौल गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में जितेंद्र छुट्टी पर गांव आये थे। बीस दिसंबर को ड्यूटी ज्वाइन किया था।
Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा बलिया, रो पड़ा पूरा गांव

Published

on

जम्मू कश्मीर में एक हादसे के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सेना के जवान का पार्थिव शरीर आज बलिया के पकड़ी थाना स्थित उनके पैतृक गांव जगदरा पहुंचा। तिरंगे में लिपटे जवान के शव को देख कर पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया। हर किसी की आंखें भर आई। पूरा गांव भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे से गूंज उठा।
जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया। गांव और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोग तिरंगा लेकर पहुंचे। माहौल पूरी तरह गम और गर्व से भरा हुआ था। सेना के सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया। जवान के छोटे भाई राणा प्रताप ने मुखाग्नि दी। सिकंदरपुर के विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व विधायक भगवान पाठक, रामजी यादव और अनंत मिश्रा सहित सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
इस दौरान परिवारवाले सरकार पर भेदभाव के आरोप लगाते हुए नज़र आए। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई भी जिला प्रशासन का अधिकारी शोक जताने या श्रद्धांजलि देने नहीं आया है। परिजनों ने सवाल उठाया कि क्या शहीद का सम्मान केवल औपचारिकता बनकर रह गया है? परिजनों और ग्रामीणों ने सरकार से शहीदों के परिवारों को सम्मान और सहारा देने की मांग की है।
ग़ौरतलब है की शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना का ट्रक खाई में गिर गया था। इस हादसे में चार जवान शहीद हो गए, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए। शहीद जवान जितेंद्र भी उसी ट्रक में सवार थे।
Continue Reading

बलिया

पति को खोजते हुए अलीगढ़ से बलिया पहुंची पत्नी, 12 साल लिव-इन में रहने और शादी करने के बाद हुआ फ़रार

Published

on

12 सालों तक लिव-इन में रहने और 2023 में शादी करने के बाद पति अपनी पत्नी को छोड़ कर भाग गया और छुपकर बलिया के कैथवाली स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी करने लगा। जब पत्नी अपने पति को खोजते हुए अलीगढ़ से बलिया पहुंची तो पति बैंक छोड़ कर कहीं चला गया। पत्नी बैंक में बैठकर रोती रही लेकिन पति वापस नहीं आया। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मामला बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र के कैथवली स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच का है। जहां अपने बैंक मैनेजर पति को ढ़ूढ़ते हुए पत्नी अलीगढ़ से कैथवली स्थित बैंक के ब्रांच में सोमवार की शाम पहुंच गयी। पत्नी को बैंक पहुंचा देख बैंक मैनेजर पति ब्रांच से निकलकर भाग गया। पत्नी अंजली ब्रांच में ही बैठकर काफी देर तक रोती बिलखती रही। इस कारण बैंक का मेन गेट देर शाम तक खुला रहा।
पत्नी अंजली ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पहले उसका पति प्रदीप मझवार अलीगढ़ के एक बैंक में कार्यरत था। वह उसके साथ 12 वर्षों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे। इसके बाद साल 2023 में दोनों ने शादी की। शादी के बाद पति उसे छोड़कर चला गया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्रदीप ने उस समय पहले बात की और फिर अपने प्रेम जाल में फंसाया। वह मेरे साथ 10 से 12 वर्षों तक रिलेशनशिप में रहा। साल 2023 में दोनों ने शादी कर ली। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति चोरी-चोरी ट्रांसफर करा के खुद बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र कथौली ब्रांच में आ गया।

महिला अपने पति को खोजती रही और किसी तरह से जानकारी लगाकर यहां तक पहुंची। पत्नी अंजली अलीगढ़ से अपने पति प्रदीप को ढूंढते-ढूंढते बलिया पहुंची गई। पत्नी के बैंक में पहुंचते ही उसका पति बैंक मैनेजर उसे वहीं बैंक में ही छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

Continue Reading

बलिया

बलिया के फेफना में हुआ विकलांग शिविर का आयोजन, दिव्यांगों को बांटी गई ट्राईसाइकिल और हियरिंग मशीन

Published

on

बलिया के फेफना कस्बे में आयोजित भारत सरकार के राष्ट्रीय व्याेश्री योजना के अंतर्गत आसरा केंद्र बिल्थरारोड के द्वारा विकलांग शिविर में ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैशाखी और हियरिंग मशीन का वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ समाज सेवी विद्यासागर ओझा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

इस अवसर पर विकलांगजनों को संबोधित करते हुए विद्या सागर ओझा ने बताया कि विकलांगों की सेवा सबसे बड़ी समाज सेवा है। समारोह में पहुंचे विकलांगों से उन्होने पेंशन एवं अन्य सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी ली, साथ ही विकलांगजनों के लिए संचालित सरकारी योजनाओं जैसे पेंशन,शादी,अनुदान,दुकान खोलने के लिए वित्तीय अनुदान समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

समारोह में जुटे विकलांगजनों से यह भी कहा कि वे निराश न हों जो सहायक उपकरण पाने से वंचित रह गए हैं उन्हे संस्था द्वारा शिविर लगाकर जल्द ही उपकरण उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर आर्केश दुबे, विक्की ओझा, अरविंद सिंह, नवीन सिंह, अमित गुप्ता, मोनू सिंह सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!