featured
एयरपोर्ट की तरह दिखेगा बलिया का रेलवे स्टेशन
अब बलिया का रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तरह दिखेगा। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। अब योजना में शामिल प्रत्येक रेलवे स्टेशन का 41 करोड़ की लागत से कायाकल्प किया जाएगा। इस योजना में बलिया का नाम भी शामिल है और जल्द ही जिला स्टेशन आधुनिक और नए कलेवर में नजर आएगा।
बलिया स्टेशन के टिकट घर के सामने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण हुआ। इस दौरान मंच पर सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त, राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर, स्वतंत्रता सेनानी राम विचार पांडेय, विधायक केतकी सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसपी एस आनन्द सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व जनता पीएम से वर्चुअल जुड़े थे।
सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि 41 करोड़ रुपये में स्टेशन पर आने वाले 50 वर्षो की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं बढ़ेंगी। स्टेशन पर चार एक्सलेटर, चार लिफ्ट, 12 मीटर चौड़ा फुट ब्रिज, प्लेटफार्म दो, तीन व चार पर यात्री शेड़, वेटिंग हाल, चार नंबर प्लेटफार्म की लंबाई व ऊंचाई बढ़ेगी।
इसके अलावा स्टेशन पर पार्सल स्टोर का निर्माण, स्टेशन के दोनों तरफ सड़क का निर्माण, फसाड लाइट लगेगी। दिव्यांगजनों की सुविधाएं बढ़ेंगी। दूसरे फेस में उत्तरी प्रवेश द्वार भवन का निर्माण व सर्कुलेटिंग परिसर का सुंदरीकरण, कर्मचारी आवास का निर्माण होगा।
featured
बलिया का दोहरा हत्याकांड: पुलिस पर पथराव करने वाले 14 नामजद और 40-50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आने के बाद माहौल गरमा गया है। स्थानीय लोग जमकर प्रदर्शन और चक्का जाम कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए। ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान आवेश में आकर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 14 नामजद और 40-50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई नरहीं थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ के तहरीर पर की है।
बता दें कि बलिया के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा नारायनपुर गांव में नववर्ष के पहले दिन बुधवार की देर शाम बादमाशों ने सिकंदरपुर गांव निवासी 23 वर्षीय प्रशांत गुप्ता पुत्र लक्ष्मण गुप्ता व कोटवा नारायनपुर निवासी 24 वर्षीय गोलू वर्मा पुत्र कन्हैया वर्मा की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। तीन जनवरी को डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी शिवम राय को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और मुख्य आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी शिवम राय के पैर में गोली लगी थी। जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में कराया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस,दो खोखा तथा हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर लिया था।
दोहरे हत्याकांड की घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को एनएच पर रख कर जाम लगा दिया। एसआई की तहरीर के मुताबिक, प्रदर्शन की सूचना पर मैं अपने कांस्टेबलों के साथ मौके पर पहुंचा दो देखा कि करीब 50-60 लोग मुख्य मार्ग को पूरी तरह बाधित करके नारेबाजी कर रहे थे। हम लोगों द्वारा उक्त लोगों को समझने का प्रयास किया गया। इस बीच प्रभारी निरीक्षक नरहीं भी मौके पर फोर्स के साथ पहुंच गये। भीड़ और उग्र होकर लाठी-डंडा, ईट-पत्थर से हम पुलिस वालों पर हमला करने लगे। जिनके हमले से पुलिस टीम पीएससी के हेड कांस्टेबल रामकृपाल सिंह को चोंटे आई।
इस घटना के बाद पुलिस ने पंकज यादव,भीम दुसाध, बनारसी चौधरी, पहलवान चौधरी, राजा अंसारी,घूरा अंसारी, बिहारी चौधरी,सुनील यादव उर्फ छोटू, जितेंद्र चौधरी,मुकेश चौधरी, अशोक चौधरी,किशन रस्तोगी,सीत कुमार उर्फ गोरख निवासीगण सरायकोटा,सिकन्दरपुर थाना नरहीं तथा मुन्ना निवासी नरायनपुर थाना नहीं के विरूद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं 40-50 अज्ञात के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
featured
बलिया के चर्चित शिवांगी हत्याकांड में आरोपी माँ और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा
उत्तरप्रदेश में पुलिस महानिदेशक द्वारा ऑपरेशन कनविक्शन चलाया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मार्गदर्शन में मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन शाखा की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप तीन साल पहले हुए शिवांगी हत्याकांड में दोषी माँ और उसके प्रेमी को ज़िला जज अमितपाल सिंह ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों पर 15 हज़ार पर जुर्माना लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में पवईपट्टी निवासी बिंदु की शादी हलधरपुर क्षेत्र के चकरा गांव में हुई थी। गांव के ही नरेंद्र उर्फ लाला राजभर के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। वह 11 मई, 2022 को अपनी 8 वर्षीय बेटी शिवांगी और बेटे के साथ मायके गई थी। वह 29 मई, 2022 को बच्चों के साथ घर जाने के लिए निकली। वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
पता चला कि उसका प्रेमी उसे और उसके बच्चों को लेकर रसड़ा अपनी ममेरी बहन के घर चला गया। आरोप लगा कि प्रेम में बाधक बनी शिवांगी की दोनों ने हत्या कर दी। आरोपी बिंदु की बहन ने रसड़ा कोतवाली में शिवांगी की हत्या, साक्ष्य मिटाने और साजिश रचने का केस दर्ज कराया। इस मामले में अब जिला जज अमित पाल सिंह ने दोनों आरोपियों को दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी।
featured
बलिया में लव मैरिज के 3 महीने बाद दंपति ने की सुसाइड, पति ट्रेन से कटा, पत्नी ने लगाई फांसी
बलिया में शादी के सिर्फ 3 महीने बाद ही दंपति ने आत्महत्या कर ली। पति ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी तो वहीं पत्नी भी फांसी के फंदे पर झूल गई। इस हादसे से परिवार वाले सकते में हैं। पहले प्यार से शादी तक का सफर बड़े दुखद पड़ाव पर आकर खत्म हो गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना रेवती थाना क्षेत्र की है। यहां वार्ड नंबर 13 में 23 वर्षीय रितेश यादव और 22 वर्षीय नीतू सिंह रहते थे। दोनों की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी। दोनों किराये के मकान में रह रहे थे। गुरुवार को जब मकान मालिक का बेटा किराया मांगने घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद युवक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। महिला का शव फंदे पर झूलता मिला। वहीं युवक का शव रेवती थाना क्षेत्र के कुंआपीपर क्रासिंग और कोलनाला के मध्य युवक का शव रेल पटरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू दी।
रितेश की मां मीरा देवी ने बताया कि दुर्गा पूजा में हम लोग रितेश की शादी दूसरी जगह तय किए थे। लेकिन रितेश ने नीतू के साथ शादी कर लिया। पहले बलिया किराए का रूम लेकर उसमें नीतू को रख कर बाहर कमाने चला गया। कुछ दिन पहले फोन करके नीतू ने रितेश को बुलाया था। रेवती में पचरुखिया मार्ग के किनारे एक किराया का कमरा लेकर रहने लगे।
आसपास के लोगों ने बताया कि नीतू और रितेश के बीच आपसी विवाद कुछ दिनों से चल रहा था। गुरुवार सुबह रितेश, नीतू के साथ विवाद के बाद घर के बाहर निकल गया। बाद में पता चला कि रितेश ट्रेन की चपेट में आकर कट गया है और नीतू से आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
-
बलिया6 days ago
बलिया में शर्मनाक घटना, पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया बलात्कार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या, परिजन बोले- हत्यारों को फांसी हो, हमें जान के बदले जान चाहिए
-
featured2 weeks ago
बलिया में लव मैरिज के 3 महीने बाद दंपति ने की सुसाइड, पति ट्रेन से कटा, पत्नी ने लगाई फांसी
-
बलिया1 week ago
पति को खोजते हुए अलीगढ़ से बलिया पहुंची पत्नी, 12 साल लिव-इन में रहने और शादी करने के बाद हुआ फ़रार
-
बलिया1 week ago
सेना का ट्रक खाई में गिरने से बलिया निवासी जवान शहीद, एक दिन पहले ही पत्नी से की थी बात
-
बलिया2 days ago
बलिया के बैरिया थाने में पूर्व विधायक और प्रभारी निरीक्षक के बीच हुई कहासुनी, पूर्व विधायक बोले-थाना आपके पिताजी का नहीं है!
-
बलिया4 days ago
बलिया में घोटाले के आरोप में पूर्व विधायक समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज
-
बलिया2 weeks ago
पूर्वांचल एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर में घुसी कार, बेल्थरारोड निवासी 1 युवक की मौत, 3 घायल