Connect with us

बलिया

बलिया: मंदिर से 300 मीटर दूर मिली पुजारी की लाश, इलाके में फैली सनसनी

Published

on

बलिया के एक मंदिर की पुजारी की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आपको बता दे की पुजारी की लाश मंदिर से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर मिली है, जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप बच गया है। हर किसी का यही सवाल है कि आखिर पुजारी की हत्या क्यों और किसने की।

बताया जा रहा है कि पुजारी का शव पुराने ईंट भट्ठे के गड्ढे में मिला है। शव के पास एक खाली लोटा मिला है। मृतक के शरीर पर खून के निशान पाए गए हैं और हाथों में मिट्टी फंसी मिली है। पुजारी की इस हालत में लाश मिलने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना बांसडीह थानाक्षेत्र के बड़सरी गांव का है। मृतक पुजारी की पहचान 70 वर्षीय राजनाथ तिवारी उर्फ श्रृंगारी महाराज के रूप में की गई है। मृतक उसी गांव के रहने वाले थे और वहीं मंदिर में ही पूजा पाठ की जिम्मेदारी निभाते थे। वे दिन भर मंदिर में रहते थे और रात को वहां से 1 किलोमीटर दूर अपने घर चले जाते थे। सोमवार की रात जब वे अपने घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों को उनकी चिंता होने लगी।

तब श्रृंगारी महाराज के दो भतीजे और परिवार की महिलाओं ने रात में ही उनकी तलाश की। अगले दिन मंदिर से करीब 300 मीटर दूर उनकी लाश मिली।​​ मृतक के भतीजे त्रिवेणी और आशीष जब मंदिर से 300 मीटर दूर पुराने ईंट भट्ठे के गड्ढे के पास पहुंचे तो देखा कि चाचा की लाश पड़ी है। उनकी लाश मुंह के बल पड़ी मिली और शरीर पर खून के छींटे भी देखे गए। पास में ही एक खाली लोटा पड़ा था।

मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके हाथ में मिट्टी फंसी थी जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी से हाथापाई जरूर हुई होगी। पुलिस और फारेंसिक टीम ने मौके पर सबूत इकट्ठा किए हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक राजनाथ तिवारी बेहद सज्जन व्यक्ति थे और वे किसी तरह का व्यसन नहीं करते थे। मंदिर के पास ही कुछ महिलाएं कच्ची शराब बनाने का काम करती हैं। मंदिर का पुजारी होने के नाते राजनाथ तिवारी ने इसका विरोध भी किया था। लोगों का यह भी मानना है कि इन महिलाओं और कच्ची शराब की बिक्री से जुड़े लोगों से भी पूछताछ करनी चाहिए।

जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय पुजारी का अपना कोई परिवार नहीं है। उनके भाई का परिवार है और वे उन्हीं के साथ रहते थे। वहीं मौके पर पहुंचे कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह से मंदिर के बगल में बन रही कच्ची शराब की शिकायत हुई है। कोतवाल ने कहा कि कच्ची शराब बनाने वाला कोई भी हो छोड़ा नहीं जाएगा। आप लोगों को हमें पहले ही जानकारी देनी चाहिए थी।

इधर पुजारी की हत्या के बाद से लोग सकते में हैं और उन्होंने मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

ददरी मेला में छटा बिखेरने आएंगी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, ये हैं कार्यक्रमों की लिस्ट

Published

on

बलिया में कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले को लेकर नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी ने प्रमुख कार्यक्रमों की सूची जारी कर दी है। 14 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, ददरी मेला थीम सॉंग लॉन्च किया। इस मेले में अपनी पर्फोर्मेंस देने के लिए अभिनेत्री अक्षरा सिंह आने वाली हैं।

14 नवंबर को शाम 7 बजे से आयोजित कार्यक्रम में प्रणव सिंह कान्हा, विमल बावरा, अंजली उर्वशी की प्रस्तुति एवं कलाकार डांस स्टूडियो द्वारा नृत्य की प्रस्तुति होगी। 18 नवम्बर चेतक प्रतियोगिता, जबकि 20 नवम्बर को कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन में अरूण जैमिनी, स्वयं श्रीवास्तव, गजेन्द्र प्रियांशु, गौरी मिश्रा, सर्वेश अस्थाना व विकास बौखल मंच को सुशोभित करेंगे। 21 नवम्बर को दंगल प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण होगा।

24 नवम्बर को भोजपुरी नाइट्स कार्यक्रम है, जिसमें अभिनेत्री अक्षरा सिंह की प्रस्तुति होगी। 26 से 29 नवम्बर तक बॉलीबाल, कबड्डी, फुटबाल, हॉकी की खेल कूद प्रतियोगिताएं होगी। वहीं, एक दिसम्बर को कव्वाली है, जिसमें अल्ताफ राजा प्रस्तुति देंगे। 8 दिसम्बर को बॉलीवुड नाइट है, जिसमें प्ले बैक सिंगर आकांक्षा शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगी।

Continue Reading

बलिया

बलिया के बेल्थरारोड में लॉरेंस का भाई बताकर दी धमकी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की

Published

on

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में लॉरेंस विश्नोई का भाई बताकर एक युवक को धमकी देने का मामला सामने आया है। नगर के वार्ड नम्बर 4 निवासी पीड़ित युवक संतोष कुमार वर्मा पुत्र सत्यप्रकाश वर्मा ने इस सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने पुलिस को धमकी सम्बन्धित ऑडियो भी उपलब्ध कराया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बता दें कि बेल्थरारोड में बदमाशों का आंतक काफी ज्यादा बढ़ गया है। हर किसी के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस मामले में युवाओं की एक गैंग चर्चा में है। गैंग में 15 से 20 की संख्या में 17 साल से लेकर 25 साल के युवा शामिल हैं। यही गैंग लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रही है। ये गैंग कहीं भी 15 से 20 की संख्या में पहुंच अपने विरोधी को मारने में माहिर हैं। लोगों की माने तो इस गैंग को सफेद पोशी का भी वरदहस्त है। जिससे उन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

पिछले माह महावीर झंडा जुलूस में एक सभासद द्वारा इस गैंग का मामला उठाया गया था। सभासद ने आशंका जताई थी कि जुलूस के दौरान उक्त गैंग द्वारा गड़बड़ी फैलाई जा सकती है। इस पर उभांव एसएचओ विपिन सिंह ने उक्त गैंग के सदस्यों को चेतावनी दी थी। फिलहाल महावीर झंडा तो सकुशल सम्पन्न हो गया, लेकिन मारपीट की घटनाओं में लगातार ईजाफा हो रहा है।

Continue Reading

बलिया

बलिया के रेवती में शॉर्ट सर्किट से दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Published

on

बलिया के रेवती में थाना-बस स्टैंड मार्ग पर आगजनी की गंभीर घटना हो गई। शनिवार शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से 10 दुकानों में आग लग गई, इससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। इस पूरी घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।

घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है, जहां संजय वर्मा की टीन शेड की दुकान के पास गोलू साह की मोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीबन 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग में दस दुकानों, साइकिल, बक्सा, प्लाइवुड, मोबाइल और सैलून सहित कई सामान बुरी तरह नष्ट हो गए।

आगजनी में प्रभावित होने वाली दुकानों में राजेश केशरी की साइकिल दुकान, नीरज सिंह की एल्युमिनियम की दुकान, राजू केशरी की बक्सा दुकान, धीरज और पवन ठाकुर की सैलून, दीपक ठाकुर की साइकिल की दुकानें, और विजय शर्मा की लकड़ी तथा पलंग की दुकानें शामिल हैं।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!