बलिया
बलिया: ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने कहा- डॉक्टरों की लापारवाही से गई जान
बलिया के सिकंदरपुर के मनियर थाना क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान लापारवाही से एक प्रसूता की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक, बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय बेटी पिंकू यादव वर्ष पत्नी प्रदीप यादव अपने मायके में प्रसव कराने के लिए आई थी। शनिवार की सुबह पेट दर्द होने के बाद वह अपने भाभी सुगती देवी व बहन रिंकू यादव के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंची।
जहां चिकित्सक डॉ अंशुमन राय ने ऑपरेशन करने का सलाह दिया। परिजनों के कहने पर चिकित्सक प्रसूता को ऑपरेशन थिएटर में ले गए, लेकिन 2 घंटे बाद परिजनों को पता चला की प्रसूता की मौत हो गई है, इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे।
वहीं चिकित्सकों ने प्रसूता को जीवित बता कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, लेकिन परिजनो ने प्रसूता को ले जाने से इनकार कर दिए और चिकित्सक पर लापारवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग करने लगे। करीब 4 घंटे तक हंगामा चलता रहा, इसके बाद पुलिस पहुंची और हस्तक्षेप के बाद चिकित्सक डॉक्टर अंशुमन राय और कुछ स्टाफ के साथ एंबुलेंस से प्रसूता को बलिया भेजा गया। हालांकि तब तक प्रसूता की मौत हो चुकी थी।
मृतिका की भाभी ने बताया कि मै अपनी ननद पिंकू को लेकर सुबह 11 बजे के आस-पास अस्पताल पहुंची थी। उसके पेट में बहुत दर्द था। डॉक्टर अंशुमान ने चेकअप किया और बोले कि ऑपरेशन करना होगा। हमने परिजनों और ननद के पति से बात की। उनकी अनुमति मिली तो हमने डॉक्टर को हां कर दी। उन्होंने तैयारी की और दोपहर डेढ़ बजे पिंकू को लेकर ऑपरेशन थियेटर में चले गए। 4 बजे के आस-पास डॉक्टर बहार आए और कहा कि उसकी हालत सीरियस है, जिला अस्पताल ले जाओ। तब हम समझ गए इन्होंने मेरी ननद की जान ले ली।’
मृतिका के पति प्रदीप यादव का रो रो कर बुरा हाल है। प्रदीप की शादी पिछले वर्ष अप्रैल माह में ही हुई थी। नई खुशियां आने से पहले ही उसने अपने हमसफर को खो दिया। प्रदीप का कहना है कि ‘मेरी तो दुनिया ही उजाड़ गई। एक झटके में भगवान ने मुझसे पत्नी के साथ ही साथ बच्चा भी छीन लिया।
घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया, लेकिन डॉक्टर सफाई देते रहे। फिलहाल उपजिलाधिकारी रवि कुमार, क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्र, थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी रविंद्र पटेल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बलिया
बलिया में सेल्स टैक्स टीम की कार्रवाई, बिना बिल के सामान के साथ 2 वाहन जब्त
बलिया में माल एवं सेवा कर अधिनियम के तहत सेल्स टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने एक जीप पर बिना बिल गुटखा और एक पिकअप पर बिना बिल का तेल और सर्फ लदा वाहन को रंगे हाथों पकड़ लिया। सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर पंकज कुमार ने बैरिया के चिरैया मोड़ पर ये कार्रवाई की।
टीम ने दोनों वाहनों को बैरिया थाने ले जाकर उसे सीज कर दिया है। सेल टैक्स विभाग के इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर पंकज कुमार ने बताया कि बैरिया के चिरैया मोड़ पर माल एवं सेवा कर अधिनियम के तहत अभियान के क्रम में जांच की जा रही थी। इसमें एक कमांडर जीप पर गुटलेखा लदा हुआ था। वहीं दूसरे पिकअप पर तेल व सर्फ लदा हुआ था।
जब चालक से बिल के बारे में पूछा गया तो वो किसी भी सामान का बिल नहीं दे पाया। इसके अलावा ड्राइवर के पास माल से संबंधित कोई कागजात भी नहीं था। जांच के बाद दोनों वाहनों को बैरिया थाने ले जाकर सुपुर्द कर दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया है।
सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि माल का भौतिक सत्यापन करने के बाद माल एवं सेवा कर अधिनियम सन् 2017 के अंतर्गत अर्थ दंड तय किया जाएगा। दोनों वाहनों पर लगे माल के स्वामियों से जुर्माना वसूल किया जाएगा।
बलिया
बलिया में प्रदर्शनकारियों ने जलाया पीएम मोदी का पुतला, पुलिस ने 12 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर की FIR
बलिया में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने 12 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, भीमपुरा में एसआई वरूण कुमार अपने साथियों के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि सिकरिया नहर पुलिया पर कुछ लोग नारेबाजी कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसके बाद इन लोगों ने गृहमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला जलाया, जिससे रोड जाम हो गया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वो लोग नहीं माने, इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य की पहचान कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
बलिया
मंडलायुक्त ने बलिया के 5 ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया। इसके अंतर्गत मंडलायुक्त ने चयनित विकासखंड गड़वार के ग्राम पंचायत फेफना के प्रधान केशव गुप्ता को अपने ग्राम पंचायत में किये गये चौतरफा विकाश कार्यो के लिए आजमगढ़ मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान बढ़ाया। साथ ही बधाईया भी दी।
उल्लेखनीय है कि सम्मानित प्रधान के कार्यकाल के दौरान पंचायत मे नाली, खड़ंजा, सीसी रोड से लगायत शौचालय, सोखता आदि कार्य शाशन की मंसा के अनुरूप कराये गये है। इधर, सम्मानित होने की खबर जैसे ही ग्राम पंचायत फेफना में सम्मानित होने की खबर पहुंची लोगों में खुशी का माहौल छा गया ग्रामीणों ने प्रधान केशव गुप्ता को फेफना तिराहा पर फूल माला पहना कर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
सम्मान से उत्साहित केशव गुप्ता ने कहा कि ग्राम पंचायत फेफना के चौमुखी विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहुगा और आप सभी सम्मानित ग्रामवासी के प्रति आभार प्रकट करता हूं कि आप लोग अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखें । इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अरुण गुप्ता सहित शेष चारो प्रधानो के चेहरे खिले हुये थे।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया का लाल बीएचयू में गोल्ड मेडल से हुआ सम्मानित, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुआ दीक्षांत समारोह
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में कचहरी से चित्तू पांडे तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
-
featured3 weeks ago
20 दिन बाद भी फरार है बलिया का ये BJP का ब्लॉक प्रमुख ! गिरफ्तारी में देरी क्यों ? सड़को पर उतरे वकील
-
featured3 weeks ago
बलिया के ददरी मेले में हुआ बॉलीवुड नाइट्स का आगाज़, आकांक्षा शर्मा ने अपने पर्फोर्मेंस से मचाई धूम
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, छोटे भाई की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में दशहरा मेले में हुए विवाद का मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान गिरफ्तार, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए
-
बलिया2 weeks ago
बलिया का लाल बना लेफ्टिनेंट, पूरे जिले में खुशी की लहर
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत