बलिया
बलिया के बेल्थरारोड में लॉरेंस का भाई बताकर दी धमकी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में लॉरेंस विश्नोई का भाई बताकर एक युवक को धमकी देने का मामला सामने आया है। नगर के वार्ड नम्बर 4 निवासी पीड़ित युवक संतोष कुमार वर्मा पुत्र सत्यप्रकाश वर्मा ने इस सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने पुलिस को धमकी सम्बन्धित ऑडियो भी उपलब्ध कराया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि बेल्थरारोड में बदमाशों का आंतक काफी ज्यादा बढ़ गया है। हर किसी के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस मामले में युवाओं की एक गैंग चर्चा में है। गैंग में 15 से 20 की संख्या में 17 साल से लेकर 25 साल के युवा शामिल हैं। यही गैंग लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रही है। ये गैंग कहीं भी 15 से 20 की संख्या में पहुंच अपने विरोधी को मारने में माहिर हैं। लोगों की माने तो इस गैंग को सफेद पोशी का भी वरदहस्त है। जिससे उन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
पिछले माह महावीर झंडा जुलूस में एक सभासद द्वारा इस गैंग का मामला उठाया गया था। सभासद ने आशंका जताई थी कि जुलूस के दौरान उक्त गैंग द्वारा गड़बड़ी फैलाई जा सकती है। इस पर उभांव एसएचओ विपिन सिंह ने उक्त गैंग के सदस्यों को चेतावनी दी थी। फिलहाल महावीर झंडा तो सकुशल सम्पन्न हो गया, लेकिन मारपीट की घटनाओं में लगातार ईजाफा हो रहा है।
बलिया
बलिया में बड़ा वित्तीय घोटाला, 10 हजार महिलाओं से 2 करोड़ की ठगी
बलिया में बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। यहां 10 हजार महिलाओं से 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने फर्जी कंपनी बनाकर महिलाओं को अपना शिकार बनाया और उनसे करोड़ों की ठगी की।
जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर नगर स्थित हाउस नंबर 31 में स्थापित झकाशबीन निधि लिमिटेड कंपनी ने जिले की करीब 10,000 महिलाओं से कुल 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।कंपनी के संचालक रोहित कुमार गुप्ता बिहार के कोरड़िहा भोजपुर आरा का निवासी है। उसने जून 2024 में बलिया में शाखा का विधिवत उद्घाटन किया।
फर्जी कंपनी ने महिलाओं को लघु उद्योग, कुटीर उद्योग और सेवा संघ के माध्यम से गांव-गांव में रोजगार का झांसा दिया और समूह सखी के रूप में नियुक्त कर धन एकत्र किया गया। जब महिलाओं ने वेतन की मांग की तो कंपनी के लोग उनसे बदतमीजी करने लगे और कंपनी के कार्यालय में ताला लगाकर भाग गए।
नवंबर माह से कंपनी के कार्यालय पर ताला लगा है और संचालक फरार हैं। पीड़ित महिलाओं द्वारा दिए गए कार्ड पर मौजूद नंबर स्विच ऑफ मिल रहे हैं और व्हाट्सएप नंबर भी बंद हैं। इस घोटाले से पीड़ित महिलाओं ने न्याय की मांग को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और अपनी धनराशि वापस पाने की गुहार लगाई है।
बलिया
बलिया सीएमओ पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, अपना दल-एस के जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
बलिया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। अपना दल-एस ने सीएमओ पर स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। अपना दल-एस के जिलाध्यक्ष पंकज पटेल ने मंगलवार को जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पटेल का कहना है कि सीएमओ ने अपने ही आदेशों की अवहेलना करते हुए डॉ. मनीष जायसवाल को दिए गए वित्तीय और प्रशासनिक कार्यों को किसी अन्य डॉक्टर को सौंप दिया। सबसे गंभीर आरोप सीएचसी रसड़ा के चिकित्सक डॉ. गुफरान अजमल पर लगा है, जो कथित तौर पर मरीजों को बाहर के जांच केंद्रों में भेजकर कमीशन वसूल रहे हैं।
पटेल ने आरोप लगाया कि डॉ. गुफरान ओपीडी समय के बाद भी अस्पताल के पास स्थित एक निजी जांच केंद्र में प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला चिकित्सालय बलिया के आसपास के 96 प्रतिशत निजी जांच केंद्रों के पास उचित दस्तावेज नहीं हैं। कई केंद्रों को निरस्त किए जाने के बावजूद वे अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।
इसके अलावा, सामुदायिक केंद्र रसड़ा के चीफ फार्मासिस्ट अनिल कुमार राय का स्थानांतरण सोनबरसा में होने के बाद भी उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया है। इन सभी गंभीर आरोपों पर सीएमओ डॉ. विजय पति द्विवेदी का कहना है कि उन्हें अभी तक इन आरोपों की जानकारी नहीं है।
बलिया
बलिया को विकास कार्यों के लिए मिले 12.32 करोड़, जिलाधिकारी ने अधिकारियों की मीटिंग कर दिए निर्देश
बलिया को पूर्वांचल विकास निधि के लिए 12.32 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इस विकास निधि के तहत विकास कार्यों को गति देने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवंटित धनराशि पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा जनपद को सामान्य मद में 964.290 लाख रुपये और एससीपी मद में 267.858 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इस धनराशि के लिए विधान परिषद और विधानसभा सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए सभी प्रस्तावित कार्य नियमों और गाइडलाइन के अनुरूप होने चाहिए। साथ ही लोक निर्माण विभाग से परीक्षण कराकर आगामी तीन दिनों के भीतर अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में शर्मनाक घटना, पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया बलात्कार
-
बलिया1 week ago
बलिया के विकास को मिलेगी रफ्तार, अब फोरलेन होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या, परिजन बोले- हत्यारों को फांसी हो, हमें जान के बदले जान चाहिए
-
featured3 weeks ago
बलिया में लव मैरिज के 3 महीने बाद दंपति ने की सुसाइड, पति ट्रेन से कटा, पत्नी ने लगाई फांसी
-
बलिया2 weeks ago
पति को खोजते हुए अलीगढ़ से बलिया पहुंची पत्नी, 12 साल लिव-इन में रहने और शादी करने के बाद हुआ फ़रार
-
बलिया1 week ago
बलिया के बैरिया थाने में पूर्व विधायक और प्रभारी निरीक्षक के बीच हुई कहासुनी, पूर्व विधायक बोले-थाना आपके पिताजी का नहीं है!
-
बलिया2 weeks ago
सेना का ट्रक खाई में गिरने से बलिया निवासी जवान शहीद, एक दिन पहले ही पत्नी से की थी बात
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में घोटाले के आरोप में पूर्व विधायक समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज