बलिया
बलिया- पाकिस्तान गई अंजू के ससुराल में पुलिस का पहरा ! गाँव वाले नाखुश

पाकिस्तान से सीमा हैदर के भारत आने के बाद अब भारत से अंजू के पाकिस्तान जाने का मुद्दा सुर्खियों में है। फेसबुक दोस्त से मिलने राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू बलिया की बहू है। अंजू का बलिया कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं खरगपुरा गांव के लोग अपने गांव की बहू के इस कदम से नाखुश हैं।
दरअसल फेसबुक दोस्त नसरुल्लाह से मिलने राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्ता गयी अंजू का पति अरविंद बलिया के रसड़ा तहसील क्षेत्र के खड़गपुरा गांव का रहने वाला है। ऐसे में रसड़ा पुलिस ने खड़गपुरा में पट्टीदारों, पड़ोसियों व गांव के अन्य लोगों से अरविंद और उसके परिवार के लोगों के बारे में जानकारी जुटायी। जिसको लेकर सीओ फहीम कुरैशी का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छानबीन की। पता चला है कि वे लोग लम्बे समय से यहां नहीं आए हैं।
अंजू की वजह से अब खरगपुरा गांव चर्चा में आ गया है, लेकिन यहां के लोग अपने गांव की बहू के इस कदम से नाखुश हैं। बलिया जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि अंजू के बारे में पुलिस से जानकारी ली जा रही है। रसड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि अरविंद मूल रुप से बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र में परसिया ग्राम सभा के खरगपुरा का निवासी है, लेकिन उसका परिवार राजस्थान में ही रहता है। अरविंद का जन्म पैतृक गांव में हुआ था और वह ईसाई धर्म स्वीकार कर चुका है।
उन्होंने बताया कि अरविंद के पिता शिवनाथ भिवाड़ी में काम करते थे और उसका अपने पैतृक गांव से कोई जुड़ाव नहीं रहा। 2014 के बाद से अरविंद कभी अपने पैतृक गांव नहीं आया। अंजू, अरविंद के साथ केवल एक बार अपने देवर अनूप की शादी में शामिल होने के लिए 2014 में खरगपुरा आई थी। रिश्ते में अंजू की सास लगने वाली सुभावती ने बताया कि अरविंद के पिता शिवनाथ और मां ललिता देवी की मौत हो चुकी है। और वह अंजू के पाकिस्तान जाने से दुखी हैं।
अंजू के पति अरविंद ने राजस्थान के भिवाड़ी में कहा कि उसकी पत्नी जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन बाद में उसके पाकिस्तान में होने की जानकारी मिली। खरगपुरा गांव के एक अन्य व्यक्ति अरविंद ने कहा कि उसे अंजू के पाकिस्तान जाने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली और उसे यह जानकर अच्छा नहीं लगा कि उसका गांव “गलत वजह से चर्चा में आ गया है। वहीं अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला ने अंजू से प्रेम की खबर को नकार दिया और कहा कि अंजू वीजा अवधि पूरी होने पर 20 अगस्त को स्वदेश लौट जाएगी।











बलिया
बलिया पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और गैंगरेप के आरोप में 2 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मार्गदर्शन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग से अपहरण और गैंगरेप के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी ओमवीर सिंह के मार्गदर्शन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई।
जानकारी के मुताबिक, सुखपुरा थाना पुलिस ने पहले आरोपी बिहारी सैनी (27) को सुखपुरा चौराहे के पास पकड़ा। वह मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के बिड़ला मंदिर किशोरी नगर का निवासी है। दूसरा आरोपी भागवत सैनी को करनई तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया, जो मथुरा के ही गोविंद नगर थाना क्षेत्र का निवासी है। दोनों आरोपी घटना स्थल से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए दोनों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 069/2025 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें बलिया न्यायालय भेज दिया गया है।
बलिया
बलिया की रसड़ा पुलिस की बड़ी सफलता: हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के तहत रसड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पिता और पुत्र भी शामिल हैं। इनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है।
यह गिरफ्तारी शुक्रवार सुबह 6:45 बजे की गई, जब उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उन्होंने धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 117(2), 118(1), 109, 324(5), 303(2) बीएनएस में वांछित आरोपियों सुमित सिंह उर्फ सीपू, राज सिंह और प्रदीप सिंह को उनके घर के पास गिरफ्तार किया। यह तीनों आरोपी संवरा (थाना रसड़ा) के निवासी हैं।
इस गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के साथ मुख्य आरक्षी नंदलाल यादव, अरविन्द त्रिपाठी और आरक्षी पंकज विश्वकर्मा भी शामिल रहे।
बलिया
बलिया में भीषण सड़क हादसा: शादी से लौटते समय जीप और डंपर की टक्कर, एक की मौत, छह घायल

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर आई है। एक परिवार खुशी के मौके पर शादी समारोह से घर लौट रहा था, लेकिन उनका सफर दुख में बदल गया, जब उनकी जीप एक डंपर से टकरा गई। यह हादसा बलिया-बैरिया मार्ग (एनएच 31) पर हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड परसिया के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान गंगापुर के तेलिया टोला निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र पटेल के रूप में हुई। घायलों में उनकी पत्नी माला (30), मेनका (27), रामनाथ पटेल (70), श्रीनिवास मिश्र (78) और 13 वर्षीय आकाश शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन जितेंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जितेंद्र अपनी साली की शादी में शामिल होने के बाद अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ घर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही हल्दी थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा सड़क सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर उजागर करता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
-
featured2 weeks ago
बलिया में ATS की बड़ी करवाई, राहुल सिंह नाम के व्यक्ति से लंबी पूछताछ!
-
बलिया1 week ago
बलिया में बरातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के भाई की मौत, दर्जनों लोग घायल
-
featured2 weeks ago
बलिया में 179 शिक्षकों की भर्ती के मामले में बड़ा घोटाला, तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज
-
बलिया1 week ago
बलिया डीएम ने 3 तहसीलदारों का किया ट्रांसफर, यहाँ देखिए लिस्ट
-
featured2 weeks ago
बलिया में यूपी एटीएस की छापेमारी, संदिग्धों से पूछताछ, पाकिस्तान कनेक्शन पर जांच जारी
-
featured2 weeks ago
बलिया में प्रेमिका से मिलने गए युवक की गांववालों ने की धुनाई, बाद में शादी के लिए हुए राजी
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में अराजक तत्वों ने संत रविदास की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में तीन शिक्षकों पर 10वीं की छात्रा का अपहरण करने का आरोप, केस दर्ज