featured
बलिया नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सस्पेंड, कई और पर लटकी तलवार!

बलिया में अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्यवाही के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक कई और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पर भी जल्द ही कारवाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि ईओ दिनेश विश्वकर्मा के खिलाफ बहुत दिनों से भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रहीं थी। जिसके बाद राज्यपाल के आदेश पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में दिनेश कुमार विश्वकर्मा को निदेशक, नगर निकाय निदेशालय उप्र लखनऊ के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
जानकारी के मुताबिक ईओ दिनेश विश्वकर्मा और सीएमओ बलिया के खिलाफ पिछली 27 मई को ही तत्कालीन जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने शासन से शिकायत करते हुए इन तीनों लोगो के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक तत्कालीन डीएम ने तीनों अधिकारियों पर पैसे लूटने के भी आरोप लगाए थे। ऐसे में ईओ के खिलाफ कार्यवाही होने के बाद माना जा रहा है कि सीएमओ के खिलाफ भी कार्यवाही हो सकती है।
दिनेश कुमार के द्वारा अधिशासी अधिकारी की स्वीकृति के बिना ही हाईड्रोगारबेज टिपर की खरीद में 6 लाख 48 हजार 274 का अधिक भुगतान किया गया था, इसके साथ ही पीपीई सेफ्टी किट, ठेले और ट्राईसाइकिल की खरीद के लिए भी वित्तीय परमिशन नहीं ली थी। वहीं वाहन स्टैंड की वूसली समय से जमा करने और पीएफएमएस से किए गए भुगतानों पर भी अनियमितता बरती गई। जिसके चलते ईओ को सस्पेंड कर दिया गया है।
ईओ की तरह ही सीएमओ बलिया ने भी जेम पोर्टल के माध्यम से लगभग 38 करोड़ की खरीददारी की थी, जिसमें वॉशिंग मशीन, एसी, डिफ्रिजर शामिल हैं। ये खरीदारी उस फर्म से की गई जिसके मालिक फ्रॉड में तत्कालीन सीएमओ की तहरीर पर जेल जा चुके है। कुल मिलाकर यह सारा खेल मार्च क्लोजिंग में किया गया है। वहीं सामानों की खरीदारी मार्केट दर से काफी अधिक पर की गई है। साढ़े तीन सौ कर्मियों की एलपीसी काटना और विभिन्न अस्पतालों में नियुक्ति एक ही दिन करना भी जांच के दायरे में है।
अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा के खिलाफ जिस आरोप में कार्यवाही हुई है, उसी आरोप में जलकल अवर अभियंता और पटल सहायक पर भी कार्यवाही की तलवार लटक गई है। अब देखना है कि इन लोगो के खिलाफ कबतक कार्यवाही होती है।












featured
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!

बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम आम डरिया में दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। यहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति की सरेआम हत्या कर दी गई। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, 60 वर्षीय जनार्दन राम ग्राम आर डरिया में रहते थे। बुधवार को वे शौच से लौट रहे थे। तभी गांव के राधेश्याम राम ने उन्हें गालियां देना शुरू की। इस पर जनार्दन राम ने उसे गाली देने से मना किया। इसके बाद राधेश्याम बौखला गया और उसने जनार्दन राम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल जनार्दन राम को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आरोपी को हिरासत में ले लिया।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित के भतीजे धनंजय ने बताया कि आरोपी राधेश्याम पहले भी हत्या कर चुका है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है। सीओ सिटी श्यामकांत ने बताया कि घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
featured
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते

लखनऊ स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 11 से 13 अप्रैल तक महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में आयोजित यूपी स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलिया जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में बलिया से 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रमुख पदक विजेताओं में सब-जूनियर वर्ग में साहिल गुप्ता और सूरज पटेल ने कांस्य, वहीं आकृति सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। कैडेट बालिका वर्ग में पायल तिवारी (कांस्य), वैष्णवी गुप्ता और सुजाता पटेल ने (स्वर्ण), और बालक वर्ग में आकाश कुमार ने (स्वर्ण) पदक हासिल किया।
जूनियर वर्ग में हार्दिक यादव को कांस्य पदक मिला, जबकि सीनियर वर्ग में सोमनाथ शर्मा (कांस्य), अजय कुमार यादव (स्वर्ण), और आदित्य पटेल (रजत) ने अपने शानदार खेल से जिले का मान बढ़ाया।
इस सफलता का श्रेय कोच उदित राज गुप्ता और टीम अजय कुमार यादव को जाता है। बलिया ताइक्वांडो संघ के सचिव श्री नितेश कुमार तिवारी एवं अध्यक्ष श्री समीर मौर्य ने टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
featured
बलिया के बेल्थरारोड में गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, 30 बीघा फसल जलकर राख

बलिया के बेल्थरा रोड क्षेत्र के रुपवार भगवानपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग भड़क उठी। गर्म हवा और तेज़ झोंकों के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
धधकती फसल को देखकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घरों से बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने में जुट गए। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों की तत्परता और अथक प्रयासों से आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक लगभग 30 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल राख हो चुकी थी।
ग्रामीणों की सूझबूझ और मेहनत से पास की फसलें जलने से बचा ली गईं। इस आगजनी में जिन किसानों की फसलें प्रभावित हुईं, उनमें कमला सिंह, राम गोविंद सिंह, विजई सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नगीना सिंह, बब्बन सिंह, शिवानंद सिंह, कल्पनाथ, चन्दन और विवेक शामिल हैं।
पीड़ित किसानों ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है। घटना की जानकारी हल्का लेखपाल को दी गई, लेकिन वे जिला मुख्यालय में होने के कारण घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके। आग लगने के पीछे के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
-
featured2 weeks ago
बलिया के हिमांशु ने लंबे सघर्ष के बाद पास की IBPS SO परीक्षा, प्रेरणादायक है उनकी सफलता की कहानी
-
featured2 weeks ago
बलिया में 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान !
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के होटल में महिला की हत्या के मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में सनसनीखेज वारदात, 7वीं के छात्र ने स्कूल में 8वीं के छात्र में चाकू घोंपा
-
बलिया2 weeks ago
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटना-बलिया रूट पर चलेगी विशेष मेमू ट्रेन
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में निवेश के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, चिटफंड कंपनी के निदेशकों पर मामला दर्ज
-
featured1 day ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
featured3 days ago
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते